उत्तराखण्ड जिलेवार परिचय और जन-आन्दोलन / Uttarakhand District-wise Introduction and People's Movement

 उत्तराखण्ड जिलेवार परिचय और जन-आन्दोलन

  1. वर्ष 1917 में गढ़वाल में किस राष्ट्रीय नेता ने कुली बेगार कुप्रथा के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया?
    (a) मदन मोहन मालवीय
    (b) महात्मा गाँधी
    (c) दयानन्द सरस्वती
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर: (a) मदन मोहन मालवीय

  2. कुली बेगार प्रथा को समाप्त करने सम्बन्धित प्रावधान हल्द्वानी में / कुमाऊँ परिषद् के दूसरे अधिवेशन में रखा गया था, जिसका आयोजन हुआ था
    (a) 25 दिसम्बर, 1918 को
    (b) 26 जनवरी, 1919
    (c) 26 नवम्बर, 1920 को
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर: (a) 25 दिसम्बर, 1918 को

  3. दिसम्बर, 1920 को कुमाऊँ परिषद् के किस अधिवेशन में कुली बेगार आन्दोलन प्रस्ताव पारित हुआ?
    (a) हल्द्वानी अधिवेशन
    (b) देहरादून अधिवेशन
    (c) श्रीनगर अधिवेशन
    (d) काशीपुर अधिवेशन
    उत्तर: (d) काशीपुर अधिवेशन

  4. कुली बेगार आन्दोलन कब और कहाँ प्रारम्भ हुआ?
    (a) 13-14 जनवरी, 1920 (पौड़ी)
    (b) 13-14 जनवरी, 1921 (बागेश्वर)
    (c) 16-17 मार्च, 1921 (टिहरी)
    (d) 22-23 मई, 1922 (अल्मोड़ा)
    उत्तर: (b) 13-14 जनवरी, 1921 (बागेश्वर)

  5. 'कुली बेगार बर्दायश' के अन्तर्गत ग्रामीणों को कौन-सा कार्य करना पड़ता था?
    (a) नि:शुल्क कुली की व्यवस्था करना
    (b) नि:शुल्क सेवा करना
    (c) नि:शुल्क खेतों में मजदूरी करना
    (d) निःशुल्क राशन देना
    उत्तर: (b) नि:शुल्क सेवा करना

  6. कुली बेगार आन्दोलन कहाँ से प्रारम्भ हुआ?
    (a) बिसुंग (लोहाघाट)
    (b) बागेश्वर
    (c) हल्द्वानी (नैनीताल)
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर: (b) बागेश्वर

  7. निम्न में से कुली बेगार आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता नहीं हैं?
    (a) बद्रीदत्त पाण्डेय
    (b) हरगोविन्द पन्त
    (c) चिरंजीलाल
    (d) दौलतराम
    उत्तर: (d) दौलतराम

  8. 'कुली बेगार प्रथा' का हल निकालने के लिए खच्चर सेना की स्थापना करने वाले कमिश्नर का नाम है
    (a) बैटन
    (b) ट्रेल
    (c) रैम्जे
    (d) बैकट
    उत्तर: (b) ट्रेल

  9. डोला-पालकी आन्दोलन किस वर्ष शुरू किया गया?
    (a) वर्ष 1901
    (b) वर्ष 1912
    (c) वर्ष 1923
    (d) वर्ष 1930
    उत्तर: (d) वर्ष 1930

  10. टिहरी में डोला-पालकी आन्दोलन सम्बन्धित था
    (a) ब्राह्मणों से
    (b) शिल्पकारों से
    (c) राजपूतों से
    (d) इस्लाम से
    उत्तर: (b) शिल्पकारों से

  11. डोला-पालकी आन्दोलन के अन्तर्गत दलितों के लिए 'शिल्पकार' शब्द का प्रयोग किसके द्वारा किया गया?
    (a) हरिप्रसाद मनोयिया
    (b) हरगोविन्द पन्त
    (c) जयानन्द भारती
    (d) नागेन्द्र सकलानी
    उत्तर: (a) हरिप्रसाद मनोयिया

  12. डोला-पालकी आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?
    (a) हरिप्रसाद मनोयिया
    (b) जयानन्द भारती
    (c) हरगोविन्द पन्त
    (d) श्रीदेव सुमन
    उत्तर: (b) जयानन्द भारती

  13. टिहरी राज्य प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई?
    (a) वर्ष 1930 में
    (b) वर्ष 1939 में
    (c) वर्ष 1940 में
    (d) वर्ष 1942 में
    उत्तर: (b) वर्ष 1939 में

  14. टिहरी राज्य प्रजामण्डल की स्थापना किसके प्रयासों से हुई?
    (a) श्रीदेव सुमन
    (b) दौलतराम
    (c) वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली
    (d) ये सभी
    उत्तर: (d) ये सभी

  15. टिहरी राज्य आन्दोलन का सर्वप्रथम नेतृत्व किसने किया?
    (a) भोलूराम नौटियाल
    (b) श्रीदेव सुमन
    (c) नागेन्द्र सकलानी
    (d) दौलतराम
    उत्तर: (b) श्रीदेव सुमन

  16. वर्ष 1940 के आरम्भ में हुए सड़क आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य था
    (a) पगडण्डियों का निर्माण
    (b) मोटर मार्ग का निर्माण
    (c) यात्री सुरक्षा
    (d) सड़क किनारे बिजली व्यवस्था
    उत्तर: (b) मोटर मार्ग का निर्माण

  17. वर्ष 1940 में हुए सड़क आन्दोलन का उद्देश्य था
    (a) गरुड़ से कर्णप्रयाग तक मोटर मार्ग निर्माण
    (b) लैंसडाउन से पौड़ी तक मोटर मार्ग निर्माण
    (c) हल्द्वानी से पौड़ी तक मोटर मार्ग निर्माण
    (d) 'a' और 'b' दोनों
    उत्तर: (d) 'a' और 'b' दोनों

  18. 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद 25 जुलाई, 1944 को किसका निधन हुआ?
    (a) नागेन्द्र सकलानी
    (b) भोलूराम नौटियाल
    (c) श्रीदेव सुमन
    (d) ए. पी. बहुगुणा
    उत्तर: (c) श्रीदेव सुमन

  19. श्रीदेव सुमन की मृत्यु के पश्चात् 'टिहरी राज्य आन्दोलन' का नेतृत्व किसने किया?
    (a) दौलतराम
    (b) भोलूराम नौटियाल
    (c) नागेन्द्र सकलानी
    (d) ये सभी
    उत्तर: (d) ये सभी

  20. किस आन्दोलन के दौरान स्वतन्त्रता सेनानी ‘भोलूराम नौटियाल व नागेन्द्र सकलानी' शहीद हो गए?
    (a) डोला-पालकी आन्दोलन
    (b) कुली बेगार आन्दोलन
    (c) कीर्तिनगर आन्दोलन
    (d) कोटा खर्रा आन्दोलन
    उत्तर: (c) कीर्तिनगर आन्दोलन

  21. भारत जब आजाद हुआ तो टिहरी रियासत का राजा कौन था?
    (a) मानवेन्द्र शाह
    (b) नरेंद्र शाह
    (c) कीर्ति शाह
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर: (a) मानवेन्द्र शाह

  22. टिहरी रियासत में 'पौणी टूटी' किस प्रकार का कर था?
    (a) भूमि कर या राजस्व
    (b) आयात-निर्यात कर
    (c) मनोरंजन कर
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर: (b) आयात-निर्यात कर

  23. टिहरी रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?
    (a) 1 अगस्त, 1949
    (b) 15 अगस्त, 1947
    (c) 20 जनवरी, 1950
    (d) 26 जनवरी, 1952
    उत्तर: (a) 1 अगस्त, 1949

  24. कोटा खर्रा आन्दोलन किससे सम्बन्धित है?
    (a) विद्यार्थियों से
    (b) महिलाओं से
    (c) किसानों से
    (d) वकीलों से
    उत्तर: (c) किसानों से

  25. कोटा खर्रा आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य था
    (a) मोटर गाड़ी मार्ग का निर्माण कराना
    (b) सीलिंग कानून को लागू कराकर भूमिहीन किसानों को भूमि वितरण कराना
    (c) पृथक राज्य की स्थापना कराना
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर: (b) सीलिंग कानून को लागू कराकर भूमिहीन किसानों को भूमि वितरण कराना

  26. वर्ष 1955-56 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्य विश्वविद्यालय का प्रस्ताव किसने रखा?
    (a) गोविन्द वल्लभ पन्त
    (b) कालू सिंह महरा
    (c) एच. एन. बहुगुणा
    (d) एन. डी. तिवारी
    उत्तर: (d) एन. डी. तिवारी

  27. उत्तराखण्ड में शराब विरोधी आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?
    (a) उत्तराखण्ड क्रान्ति दल
    (b) उत्तराखण्ड संघर्ष वाहिनी
    (c) कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा
    (d) उत्तराखण्ड पीपुल्स फ्रंट
    उत्तर: (b) उत्तराखण्ड संघर्ष वाहिनी

  28. शराब विरोधी आन्दोलन के दौरान 'नशा नहीं रोजगार दो' का नारा कब दिया गया?
    (a) वर्ष 1980
    (b) वर्ष 1982
    (c) वर्ष 1984
    (d) वर्ष 1986
    उत्तर: (c) वर्ष 1984

प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ

  1. निम्नलिखित में से कौन-से स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराखण्ड से सम्बन्धित हैं?
    (a) कालू सिंह महरा
    (b) श्रीदेव सुमन
    (c) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
    (d) ये सभी
    उत्तर: (d) ये सभी

  2. उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी किसे माना जाता है?
    (a) खुशीराम
    (b) हरगोविन्द पन्त
    (c) हर्षदेव ओली
    (d) कालू सिंह महरा
    उत्तर: (d) कालू सिंह महरा

  3. कालू सिंह महरा ने अंग्रेजों के विरुद्ध 'क्रान्तिवीर संगठन' का गठन किया था
    (a) देहरादून क्षेत्र में
    (b) अल्मोड़ा क्षेत्र में
    (c) कुमाऊँ क्षेत्र में
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर: (c) कुमाऊँ क्षेत्र में

  4. उत्तराखण्ड के प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी दयानन्द भारती का जन्म किस जिले में हुआ था
    (a) देहरादून
    (b) चम्पावत
    (c) पौड़ी गढ़वाल
    (d) पिथौरागढ़
    उत्तर: (c) पौड़ी गढ़वाल

  5. दयानन्द भारती किसके शिष्य थे
    (a) स्वामी श्रद्धानन्द
    (b) स्वामी विवेकानन्द
    (c) स्वामी पूर्णानन्द
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर: (a) स्वामी श्रद्धानन्द

  6. निम्न में किसे 'कुर्मांचल केसरी' कहा जाता है
    (a) हरगोविन्द पन्त
    (b) बद्रीदत्त पाण्डेय
    (c) खुशीराम
    (d) गोविन्द वल्लभ पन्त
    उत्तर: (b) बद्रीदत्त पाण्डेय

  7. निम्न में से किस स्वतन्त्रता सेनानी ने कुमाऊँ के ब्राह्मणों द्वारा हल न चलाने की प्रथा को बागेश्वर में हल चलाकर तोड़ा था
    (a) बद्रीदत्त पाण्डेय
    (b) हरगोविन्द पन्त
    (c) खुशीराम
    (d) दयानन्द भारती
    उत्तर: (b) हरगोविन्द पन्त

  8. उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी खुशीराम का जन्म किस जिले में हुआ था
    (a) नैनीताल
    (b) देहरादून
    (c) अल्मोड़ा
    (d) टिहरी
    उत्तर: (a) नैनीताल

  9. खुशीराम ने किन कुप्रथाओं की समाप्ति हेतु सम्पूर्ण कुमाऊँ क्षेत्र का भ्रमण किया
    (a) बाल विवाह
    (b) अस्पृश्यता
    (c) मदिरापान
    (d) ये सभी
    उत्तर: (d) ये सभी

  10. प्रसिद्ध चित्रकार मोलाराम के चित्रों को कला जगत में प्रसिद्ध करने का श्रेय किसे दिया जाता है
    (a) खुशीराम
    (b) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
    (c) हर्षदेव ओली
    (d) मोहन सिंह मेहता
    उत्तर: (b) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल

  11. गोविन्द वल्लभ पन्त का जन्म कब हुआ
    (a) 1887 ई.
    (b) 1886 ई.
    (c) 1888 ई.
    (d) 1889 ई.
    उत्तर: (a) 1887 ई.

  12. 'प्रेम सभा' की स्थापना किसने की
    (a) गोविन्द वल्लभ पन्त
    (b) मोहन सिंह मेहता
    (c) शोबन सिंह
    (d) विश्वेश्वर दत्त
    उत्तर: (a) गोविन्द वल्लभ पन्त

  13. श्रीदेव सुमन का जन्म कब और कहाँ हुआ था
    (a) 25 मई, 1916 टिहरी
    (b) 30 मई, 1916 अल्मोड़ा
    (c) 25 जून, 1916 चम्पावत
    (d) 10 मई, 1916 टिहरी
    उत्तर: (a) 25 मई, 1916 टिहरी

  14. श्रीदेव सुमन ने स्थापित किया
    (a) गढ़देश सेवा संघ
    (b) कुमाऊँ संघ
    (c) गढ़वाल हिमालय संघ
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर: (a) गढ़देश सेवा संघ

  15. अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पत्नी का नाम था
    (a) विनयलक्ष्मी
    (b) विजयलक्ष्मी
    (c) श्रीलक्ष्मी
    (d) रेवती देवी
    उत्तर: (a) विनयलक्ष्मी

  16. 'तुम मुझे तोड़ सकते हो, मोड़ नहीं सकते' उत्तराखण्ड के किस स्वतन्त्रता सेनानी का कथन था
    (a) हेमवती नन्दन बहुगुणा
    (b) श्रीदेव सुमन
    (c) भवानी सिंह रावत
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर: (b) श्रीदेव सुमन

  17. निम्न में से किस स्वतन्त्रता सेनानी ने 'हिन्दी-पत्र-बोध बाल पत्रिका तथा 'सुमन सौरभ' कविता संग्रह प्रकाशित किए?
    (a) श्रीदेव सुमन
    (b) बिहारी लाल चौधरी
    (c) मोहन सिंह मेहता
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर: (a) श्रीदेव सुमन

  18. निम्न में से किसे वर्ष 1921 में गढ़वाल सम्मेलन (श्रीनगर) का अध्यक्ष चुना गया?
    (a) अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा
    (b) मोहन सिंह मेहता
    (c) हर्षदेव ओली
    (d) गोविन्द वल्लभ पन्त
    उत्तर: (a) अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा

  19. उत्तराखण्ड राज्य में गढ़ केसरी' कहा जाता है
    (a) सुन्दरलाल बहुगुणा को
    (b) अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा को
    (c) बद्रीदत्त पाण्डेय को
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर: (b) अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा को

  20. वर्ष 1927 में लाहौर में हुए कांग्रेस के ऐतिहासिक अधिवेश में किसने भाग लिया?
    (a) बलदेव सिंह आर्य
    (b) श्रीदेव सुमन
    (c) बिहारी लाल चौधरी
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर: (c) बिहारी लाल चौधरी

  21. इन्द्र सिंह नयाल किस वर्ष अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊँ युवक सम्मेलन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए?
    (a) वर्ष 1940
    (b) वर्ष 1932
    (c) वर्ष 1945
    (d) वर्ष 1950
    उत्तर: (b) वर्ष 1932

  22. स्वतन्त्रता संग्राम में 'कुमाऊँ का योगदान' नामक पुस्तक किसने लिखी?
    (a) इन्द्र सिंह नयाल
    (b) बलदेव आर्य
    (c) श्रीदेव सुमन
    (d) हेमवती नन्दन बहुगुणा
    उत्तर: (a) इन्द्र सिंह नयाल

  23. वर्ष 1939 में देहरादून में टिहरी राज्य प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी?
    (a) श्रीदेव सुमन
    (b) डॉ. भक्त दर्शन
    (c) बद्रीदत्त पाण्डेय
    (d) खुशीराम
    उत्तर: (a) श्रीदेव सुमन

  24. वर्ष 1952 में देश में हुए आम चुनावों के अन्तर्गत लोकसभा सीट पर निर्वाचित होने वाले प्रथम हरिजन कौन थे?
    (a) बिहारी लाल चौधरी
    (b) इन्द्रमणि बडोनी
    (c) खुशीराम
    (d) मोहन सिंह मेहता
    उत्तर: (a) बिहारी लाल चौधरी

  25. प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी गोविन्द वल्लभ पन्त को किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया?
    (a) वर्ष 1954
    (b) वर्ष 1957
    (c) वर्ष 1960
    (d) वर्ष 1962
    उत्तर: (b) वर्ष 1957

  26. वर्ष 1969 में प्रकाशित गढ़वाल पेण्टिंग किसकी अमूल्य कृति है?
    (a) गोविन्द वल्लभ पन्त
    (b) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
    (c) मोहन सिंह मेहता
    (d) प्रयागदत्त पन्त
    उत्तर: (b) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल

  27. निम्न में से कौन 'काली कुमाऊँ के शेर' उपनाम से प्रसिद्ध थे?
    (a) इन्द्र सिंह नयाल
    (b) मोहन सिंह मेहता
    (c) प्रयागदत्त पन्त
    (d) हर्षदेव ओली
    उत्तर: (d) हर्षदेव ओली

  28. निम्न में से किस स्वतन्त्रता सेनानी ने उत्तराखण्ड में जंगलात कानून के विरुद्ध सविनय अवज्ञा आन्दोलन किया?
    (a) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
    (b) अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा
    (c) हर्षदेव ओली
    (d) प्रयागदत्त पन्त
    उत्तर: (c) हर्षदेव ओली

  29. उत्तराखण्ड राज्य से जेल जाने वाले प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी कौन थे?
    (a) अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा
    (b) गोविन्द वल्लभ पन्त
    (c) मोहन सिंह मेहता
    (d) भवानी सिंह रावत
    उत्तर: (c) मोहन सिंह मेहता

  30. प्रयागदत्त पन्त का जन्म निम्न में से किस जिले में हुआ था?
    (a) पिथौरागढ़
    (b) अल्मोड़ा
    (c) बागेश्वर
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर: (c) बागेश्वर

  31. चन्द्रशेखर आजाद के 'हिन्दुस्तान समाजवादी संघ' में शामिल होने वाले राज्य के एकमात्र सदस्य कौन थे?
    (a) डॉ. भक्त दर्शन
    (b) श्रीदेव सुमन
    (c) भवानी सिंह रावत
    (d) हर्षदेव ओली
    उत्तर: (c) भवानी सिंह रावत

  32. निम्न में से किस स्वतन्त्रता सेनानी ने दुगड़ा (पौड़ी) में शहीद मेले का प्रारम्भ किया?
    (a) इन्द्र सिंह नयाल
    (b) भवानी सिंह रावत
    (c) बलदेव सिंह आर्य
    (d) श्रीदेव सुमन
    उत्तर: (b) भवानी सिंह रावत

  33. बलदेव सिंह आर्य का जन्म कहाँ हुआ था?
    (a) उमथ (पौड़ी)
    (b) पंचुर (अल्मोड़ा)
    (c) बज्यूला (बागेश्वर)
    (d) गोसानी (खोतीखान)
    उत्तर: (a) उमथ (पौड़ी)

  34. उत्तराखण्ड के विकास के लिए किसने 'पर्वतीय विकास मन्त्रालय' का गठन किया?
    (a) हेमवती नन्दन बहुगुणा
    (b) राजू मेहरा
    (c) हर्षदेव ओली
    (d) गोविन्द वल्लभ पन्त
    उत्तर: (a) हेमवती नन्दन बहुगुणा

  35. निम्न में से किस राजनीतिज्ञ को 'धरतीपुत्र या हिमपुत्र' कहा जाता है?
    (a) श्रीदेव सुमन
    (b) हेमवती नन्दन बहुगुणा
    (c) सुन्दरलाल बहुगुणा
    (d) डॉ. भक्त दर्शन
    उत्तर: (b) हेमवती नन्दन बहुगुणा

  36. निम्न में से उत्तराखण्ड के किस स्वतन्त्रता सेनानी ने चौधरी चरण सिंह के साथ मिलकर दलित मजदूर किसान पार्टी का गठन किया?
    (a) खुशीराम
    (b) हेमवती नन्दन बहुगुणा
    (c) जयानन्द भारती
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर: (b) हेमवती नन्दन बहुगुणा

  37. निम्न में से किस राजनीतिज्ञ/स्वतन्त्रता सेनानी ने अपने नाम के आगे से जातिवाचक शब्द को हटा लिया तथा जीवन भर विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार किया?
    (a) श्रीदेव सुमन
    (b) हेमवती नन्दन बहुगुणा
    (c) डॉ. भक्त दर्शन
    (d) इन्द्रमणि बडोनी
    उत्तर: (c) डॉ. भक्त दर्शन

  38. उत्तराखण्ड का गाँधी' के नाम से कौन जाना जाता है?
    (a) श्रीदेव सुमन
    (b) हर्षदेव ओली
    (c) इन्द्रमणि बडोनी
    (d) माधो सिंह भण्डारी
    उत्तर: (c) इन्द्रमणि बडोनी

  39. इन्द्रमणि बडोनी का जन्म उत्तराखण्ड के किस जनपद में हुआ था?
    (a) टिहरी गढ़वाल
    (b) अल्मोड़ा
    (c) नैनीताल
    (d) पिथौरागढ़
    उत्तर: (a) टिहरी गढ़वाल

  40. उत्तराखण्ड के प्रमुख राजनीतिज्ञ बी.सी. खण्डूरी का जन्म किस जिले में हुआ था?
    (a) टिहरी गढ़वाल
    (b) चमोली
    (c) देहरादून
    (d) अल्मोड़ा
    उत्तर: (d) अल्मोड़ा

टिप्पणियाँ