माता रानी की शेर शायरी | Mata Rani Ki Sher Shayari

नवरात्रि के इस पावन अवसर पर, माता रानी के चरणों में अर्पित करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं विशेष शायरी। आप इन्हें अपनी शुभकामनाओं और संदेशों में शामिल कर सकते हैं।

माता रानी की शेर शायरी:

  1. माता तेरे चरणों में
    भेंट हम चढ़ाते हैं,
    कभी नारियल तो
    कभी फूल चढ़ाते हैं।
    और झोलियाँ भर-भर के
    तेरे दर से लाते हैं।

  2. लक्ष्मी जी का हाथ हो,
    सरस्वती जी का साथ हो,
    गणेश जी का निवास हो,
    और माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।
    इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।

  3. हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
    सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
    तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
    माँ के कदमों की आहट से गूँज उठेगा आँगन।

  4. हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
    होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
    होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
    हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।

  5. माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं,
    माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

  6. ना पैसा लगता है, ना ख़र्चा लगता है,
    माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता है।

  7. माता रानी वरदान ना देना हमें,
    बस थोड़ा सा प्यार दे देना,
    तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
    बस यही आशीर्वाद दे देना। 

  8. कितना भी लिखो इसके लिए कम है,
    सच है ये कि माँ तू है, तो हम हैं।

  9. ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए,
    मुझे तो माँ आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए।

  10. माता तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं,
    कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं,
    और झोलियाँ भर-भर के तेरे दर से लाते हैं।
    बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
    वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है।

  11. माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली,
    जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली।

  12. मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
    माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो,
    यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी।

  13. सारा जहां है जिसकी शरण में,
    नमन है उस माँ के चरण में,
    हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
    आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। 

  14. माँ के कदम आपके घर में आएं,
    आप खुशी से नहाएं,
    परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं,
    चैत्र नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं।

  15. माता का जब पर्व है आता,
    ढेरों खुशियां साथ है लाता,
    इस बार माँ आपको वो सब कुछ दे,
    जो कुछ आपका दिल है चाहता।
    चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं।



टिप्पणियाँ