माता रानी के लिए शायरी और नवरात्रि स्टेटस - Shayari and Navratri Status for Mata Rani

माता रानी के लिए शायरी और नवरात्रि स्टेटस

माता रानी के लिए शायरी:

  1. पग-पग में फूल खिले
    खुशी आपको इतनी मिले
    दुखों से कभी ना हो आपका सामना
    यही है नवरात्रि की शुभकामना

  2. माँ वरदान मत देना हमें
    बस थोडा सा प्यार देना हमें
    तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
    एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

  3. जिसका था इंतजार वो घड़ी आ गई
    सिंह पर सवार माता रानी आ गई
    होगी अब मन की हर मुराद पूरी
    दुख हरने मैया घर मेरे आ गईं

  4. हे माँ, तुमसे विश्वास ना उठने देना
    तेरी दुनिया में जब भय से मैं सिमट जाऊं
    चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा पाऊं
    बन के रौशनी तुम राह दिखा देना

  5. माता जगदंबा करें आपका कल्याण
    माता दुर्गा करें आपकी सुरक्षा
    मां अन्नपूर्णा भरें घर का भंडार
    माता सरस्वती करें ज्ञान का संचार
    इसी कामना के साथ
    आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं

Happy Navratri Status in Hindi:

  1. माता मेरी पालनहार
    भक्ति का हैं आधार
    मैया तुम मुक्ति का धाम
    दुष्टों के संघार के लिए
    हर युग में लेती अवतार।

  2. माँ लक्ष्मी का हाथ हो
    सरस्वती का साथ हो
    गणेश का निवास हो
    और दुर्गा माँ के आशीर्वाद से
    आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

  3. कर लो तैयारी, मां अंबे आने वाली हैं
    सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
    देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
    जगराता और माता की चौकी होने वाली है

  4. माँ की ज्योति से नूर मिलता है
    सबके दिलों को शुरूर मिलता है
    जो भी जाता है माँ के द्वार पर
    उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं

  5. ओम जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
    दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते

नवरात्रि शायरी (2 लाइन):

  1. लक्ष्मी का हाथ हो,
    सरस्वती का साथ हो,
    गणेश का निवास हो,
    और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
    आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
    #जयमातादी।

  2. शारदीय नवरात्रि आज से शुरू,
    अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

टिप्पणियाँ

Popular Posts

Pahadi A Cappella 2 || Gothar Da Bakam Bham || गोठरदा बकम भम || MGV DIGITAL

एक कहानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की

Pahadi A Cappella 2 || Gothar Da Bakam Bham || गोठरदा बकम भम || MGV DIGITAL

कुमाऊँनी/गढ़वाली गीत : धूली अर्घ (Kumaoni/Garhwali Song : Dhuli Argh)

माँगल गीत : हल्दी बान - मंगल स्नान ( Mangal Song : Haldi Ban - Mangal Snan)