दिवाली की खुशी: Best Diwali Shayari in Hindi and English for a Joyful Celebration
Diwali Shayari In Hindi
दिवाली की शुभकामनाएं!
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं!!
Diwali Shayari In Hindi
दीप जलते रहे मन से
मन मिलते रहे…
गिले शिकवे सारे मन से
निकलते रहे…
सारे विश्व में सुख-शांति की
प्रभात ले आये…
ये दीपों का त्योहार खुशी की
सोंगात ले आये…
हैप्पी काली चौदस
दिवाली पर शायरी:
आपके जीवन में सुख,
शांति और समृद्धि
हमेशा बनी रहे।
2 लाइन दीवाली शायरी
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे ग़म,
न्यू ईयर को हम सब करें वेलकम।
दिवाली पर शायरी
सफलता कदम चूमती रहे,
खुशी आसपास घूमती रहे,
यश इतना फैले कि कस्तूरी शरमा जाए,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जाएं।
शुभ दिवाली!
Best Diwali Shayari in Hindi
सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाए
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाए।
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!
दीपावली की हार्दिक बधाई
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिवाली आई; खुशियाँ लाई;
बिछड़ा था जिनके साथ बचपन में;
फूलझड़ियाँ उनकी याद लाये।
क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये दिवाली तो आए।
Happy Dhanteras & Happy Diwali Shayari
कोयल को आवाज ‘मुबारक’
आवाज को सुर ‘मुबारक’
सुर को संगीत ‘मुबारक’
और आपको हमारी तरफ से
वाघ बारस मुबारक!
एक दुआ माँगते हैं
हम अपने भगवान से…
चाहते हैं आपकी खुशी
पूरे ईमान से…
सब हसरतें हो पूरी आपकी…
और आप मुस्कराओ
दिलों-जान-से॥
हर ख़ुशी, ख़ुशी मांगे आपसे;
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे;
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि;
दिये भी रोशनी मांगे आपसे।
शुभ दीपावली!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें