☀️ Good Morning Sunday Wishes 🌞
🌞 जय सूर्य भगवान Quotes 🌞
ऊँ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।
जगत के नेत्र स्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा॥
धरत सब ही तव ध्यान, ऊँ जय सूर्य भगवान॥
#SuryaBhagwan #SuryaQuotes #JaiDinakar
Sunday Shayari 🌻
छुट्टी तो आती है, पर कोई आराम नहीं आता,
क्यों औरत के हिस्से में उसका रविवार नहीं आता।
#SundayThoughts #WomenEmpowerment #ItwarDiariesबाकी छः दिन दुनिया है, तुम मेरा इतवार,
इंतजार इतना किया है कि मुक्कमल हो सके तेरा दीदार।
#SundayLove #DilKiBaat #SundayFeelsतुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है,
कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता हैं।
#ItwarMood #RomanticSunday #SukoonKiBaateinअबकी बार ऐसी सरकार बनाएं,
जो हफ्ते में दो इतवार लाएं।
#SundayGoals #WeekendVibes #ChillModeबात जब कभी पुराने दोस्तों से हुई,
लगा जैसे सुकून का इतवार हो कोई।
#FriendsForever #OldMemories #SundayVibes
Good Morning Sunday Wishes ☕️🌅
हर दिन कुछ सिखाता है, इसलिए अपने रविवार को ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें।
#GoodMorning #HappySunday #SikheAurSikhayeरविवार को रविवार ही मानिए, कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए।
#FamilyTime #SundaySpecial #ItwarKeArmaanक्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए, क्यों किसी की यादों में रोय जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार, आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए।
#RelaxMode #SundaySleeping #ItwarKiNeendहर दिन सुहाना लगने लगेगा जब आपके मस्तिष्क पर सकारात्मक विचारों का उदय होने लगेगा।
#PositiveVibes #SundayMotivation #BeHappyउगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, जी भर आनंद लें रविवार का।
#MorningWishes #SundayBlessings #HappySundayजिंदगी केवल Sunday को ही खुलकर न जाये, अपितु हर दिन और हर क्षण खुलकर जिए।
#LiveEveryDay #EverydaySunday #PositiveSunday
Shayari & Quotes for Special Sunday Moments 🌈💖
तुम इतवार सी सुकून हो, मिलती हो मुश्किल से बहुत।
#LoveShayari #SundayFeels #ItwarKaSukoonसुकून के पलों में भी करार कहाँ आता है, अब वो पहले जैसा इतवार कहाँ आता है।
#MissingOldDays #SundaySukoon #HappyMemoriesकितनी सुहानी होती है सुबह इतवार की, जैसे ठंडी सी फुहार हो पहले-पहले प्यार की।
#SundayMorning #LoveVibes #PehlaPyarखुशी से दिल को आबाद करना, गम को दिल से आजाद करना और रविवार मिले तो बस आराम करना।
#ItwarMasti #SundayHappiness #BeFreeतेरी मुलाक़ात लगे इतवार सा, तू ना मिले तो हर दिन लगे बेकार सा।
#SundayRomance #LoveShayari #DilKiBaatचलो इक इतवार ऐसा भी मनाया जाएँ, सारे गमों को इस दिन भुलाया जाएँ, खुशियों को अपने घर दावत पर बुलाया जाएँ और मायूस सी जिन्दगी को फिर से हंसाया जाएँ।
#CelebrateSunday #HappyItwar #BePositive
Special Wishes for Sunday Morning 🌞🌼
समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है, क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है।
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है, रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है।
#GoodMorningSunday #SundayFunday #HappyItwarआपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए, आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं।
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
#SundayBliss #MorningHappiness #ShubhItwarकिसी ने एक दम सही कहा है जिंदगी बस रविवार की होती है, बाकी दिन तो ऐसा लगता है कि जलील होने के लिए पैदा हुए है।
#WeekendVibes #RealityCheck #HappySunday
🎉 Sunday Wishes to Start the Day Right 🎉
“जिंदगी केवल Sunday को ही खुलकर न जिए, अपितु हर दिन और हर क्षण खुलकर जिए।”
#LiveFully #EveryDayCounts“जिन्दगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये, फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार।”
#KeepLearning #HappySunday“आया रविवार सूर्य देव का वार, दर्शन अवश्य करें सभी मेरे यार।”
#SuryaDeva #RaviwarBlessings
🕉️ हर दिन को इतवार जैसा महसूस करें और खुद को खुशियों से भरपूर रखें।
Enjoy your Sunday and may Surya Bhagwan bless you with positivity and energy!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें