महादेव स्टेटस और शायरी - महादेव शायरी: हृदय की आवाज़ - Mahadev Status and Shayari - Mahadev Shayari: The Voice of the Heart
महादेव शायरी: हृदय की आवाज़
महादेव, जिन्हें हर भक्त श्रद्धा से पूजता है, उनके प्रति असीम भक्ति और प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए शायरी एक सुंदर माध्यम है। यहाँ कुछ अनमोल शायरी प्रस्तुत है जो महादेव की महिमा को बयां करती है:
महादेव शायरी
“महादेव” जो हम पे भरोसा करते हैं हम उन्हें,
जान दे सकते हैं पर धोखा नहीं..!!मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा,
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ।भोलेनाथ, तुम्हारे रूप में बसते हैं चारो धाम,
तुम ही हो उज्जैन की सुबह तुम ही हो काशी की शाम।गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल।माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है।किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता।ग़रज़ उठे ये गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा।
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे महादेव का नारा।हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है।आराधना करू में तेरी दिन और रात,
क्योंकि तू ही देता है हर जगह मेरा साथ।जो सुकून नहीं पूरे संसार में,
वह सुकून है मेरे महादेव के दरबार में।जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं..!!महाकाल शांति में रखना मुझे शोर पसंद नहीं,
अपना ही रखना मुझे कोई और पसंद नहीं।मुश्किल तो मेरे भी हालात बडे थे,
मैं जीत गयी क्योंकि साथ में महाकाल खडे थे।बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वही तो शिव है।तुम्हारे दर पर आकर जो भक्त होते हैं,
उनकी हर मनोकामना पूरी होती है तुमसे मिलकर हमेशा।एक आप ही हो महादेव जिसको दिल का हाल बताने के लिए,
लफ़्ज़ों की जरूरत नहीं पड़ती..!बस एक इच्छा मेरी भी पूरी हो,
शिव शक्ति के जैसी अपनी भी जोड़ी हो।शुक्र तो इस बात का है “महादेव” आपने दुख सहने वालों में रखा है,
हमको दुख देने वालों में नहीं..!मेरे महादेव कहते है….
कभी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना,
जो वक्त के साथ अपना व्यवहार बदल लेता है.. !मेरे महादेव कहते हैं..
अगर समय खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी चोट देते हैं..!जिंदगी रूठती रही,
मैं महादेव से सब्र माँगता रहा..!हद से ज्यादा भरोसा है आप पर “महादेव”
मेरा सही वक्त आपको ही लाना है।ना जीने की खुशी ना मौत का गम !!
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम !!शिव के दर्शन से हर दुःख मिट जाता है,
उनकी भक्ति से हमें सबकुछ मिल जाता है।मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है,
मेरे महादेव जानते हैं मुझे मुझसे भी ज्यादा।बडी बरकत है महादेव तेरे इश्क में,
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है।जिसकी दुनिया ही न्यारी है,
हम उस महादेव के पुजारी हैं।महादेव सब के दिलो में भर दो प्यार,
मिटा दो सबका अहंकार..!सबको वो ही अच्छे लगते हैं,
जो दिल में भी दिमाग रखते हैं महादेव..!जब भी आते हो तुम,
मेरे मन में नयी उमंग जगाते हो।अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है।
जय भोलेनाथ!
महादेव स्टेटस और शायरी
महादेव के प्रति भक्ति और श्रद्धा को व्यक्त करने के लिए यहां कुछ बेहतरीन स्टेटस और शायरी प्रस्तुत हैं। इन पंक्तियों के माध्यम से आप अपने दिल की बातें साझा कर सकते हैं।
महाकाल स्टेटस
हम महाकाल की मोज में
और दुनिया लगी है हमारी खोज में...!!!खुद को महादेव से जोड़ दो
बाकी सब महादेव पर छोड़ दो...!!!भरोसा रखना उस भोले महादेव पर
जो यहाँ तक लाया है, वो आगे भी ले जाएगा...!!!कबूल मेरी भी विनती होनी चाहिए
तुझे चाहने वाले पागलों में हमारी भी गिनती होनी चाहिए...!!!हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है
कर्म तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है...!!!
महादेव की भक्ति पर शायरी
माया को चाहने वाला बिखर जाता है
और मेरे महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है...!!!जब ज़माना मुश्किल में डाल देता है,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता है...!!!ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ...!!!ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम...!!!हे महादेव मैं आपका चेला हूँ,
तेरे सिवा मेरे कोई नहीं, मैं अकेला हूँ...!!!
महादेव के अद्भुत स्वरूप पर शायरी
कर्म अच्छे करो, संसार में जाने जाओगे,
कृपा महादेव की होगी तो दुनियां जीत जाओगे...!!!डर उनको है मौत का, जिनके कर्म ख़राब हैं,
हम दीवाने हैं महाकाल के, हमारे खून में ही आग है...!!!महाबली महादेव हैं, महाप्रभु महाकाल
असुर निकंदन भक्त की पीड़ा हरे तत्काल...!!!महादेव नाम आधार है,
जिसका वो तो किस्मत वाला है...!!!मुकद्दर क्या होता है, ये तो मुझे मालुम नहीं,
पर ‘तू’ सबकी सुनता है, ये खबर पक्की है...!!!
महादेव की कृपा पर शायरी
मैं कैसे कह दूं कि मेरी, हर प्रार्थना बेअसर हो गई,
जब भी आए मेरी आंखों में आंसू, भोलेनाथ को खबर हो गई...!!!दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए भोले के नशे में चूर रहता हूं मैं...!!!आज जमा लो भांग का रंग,
आपकी ज़िंदगी बीते खुशियों के संग...!!!महाकाल तेरा नाम लेते-लेते एक नया इतिहास बनाएंगे,
जो भी देखेगा हमें वो यही कहेगा, हम महाकाल की शरण में जाएंगे...!!!जिंदगी के उखड़ते अरमानों के पेड़,
साबूत खड़े हैं तेरे विश्वास के जड़ों के दम पर महादेव...!!!
जय श्री महाकाल स्टेटस और शायरी
1. तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महाकाल से करो, इन बेवफा ओ में क्या रखा है !!
जय श्री महाकाल
2. कौन कहता है भारत में #fogg चल रहा है ?
यहाँ तो सिर्फ #महाकाल के भक्तों का -खौफ- चल रहा है!!
जय महाकाल
3. ना कोई पैन कार्ड, ना कोई आधार,
अपनी तो पहचान है श्री #महाकाल सरकार।।
जय महाकाल
4. जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं आता हूँ 🙏🙏
सुप्रभात, जय महाकाल
ये वक्त है जनाब, चेहरे याद रखता है।
महाकाल
महादेव शायरी हिंदी में
6. काश हमे फूल बनाया होता और महाकाल के हार में सजाया होता,
जब हम गिरते हार से टूटकर, महाकाल के चरणों में तो गिरने का मज़ा ही कुछ और आया होता।
7. दिल बहल जाता है मेरे महाकाल के नाम से,
रूह महक जाती है डमरू वाले बाबा की तान से।
जय श्री महाकाल, हर हर महादेव
8. सारा ब्रह्माण्ड झुकता है जिनकी शरण में,
मेरा प्रणाम है उन बाबा महाकाल के चरण में।
जय श्री महाकाल
9. सतरंज की चाल का डर उन्हें होता है जो सियासत करते हैं,
हम तो ब्रम्हांड के राजा महाकाल के भक्त हैं, ना हार का फिक्र है, ना जीत का जिक्र है।
सुप्रभात, जय महाकाल
10. जो मन लगे शिव में, जग भस्म बराबर…
जो भस्म लगे शिव पे, भस्म अमृत बराबर।
महाकालेश्वर महादेव
महाकाल भक्तों के लिए विशेष स्टेटस
11. ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
महाकाल के भक्त हैं हम, सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं।
हर हर महादेव
12. ना हमारी चाहत इतनी सस्ती है, ना ही नफरत,
हम तो महाकाल के वो बंदे हैं, जो बस दुआओं में ही मिलते हैं।
जय महाकाल
13. अगर कोई कहे मैं मौत से नहीं डरता,
तो जरूरी नहीं वो झूठ बोल रहा हो। हो सकता है वो महाकाल का भक्त हो।
जय श्री महाकाल
14. जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना महाकाल की मस्ती में।
जय महाकाल
15. टकरा जाता हूँ हर मुसीबत से आप से पूछे बिना,
मेरे महाकाल, गलती मेरी नहीं, आपके लाड़-प्यार ने बिगाड़ रखा है।
जय श्री महाकाल
Bhole Nath Status In Hindi
16. विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधि में ही चूर हूँ…
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।
जय श्री महाकाल
17. छुपी नहीं है माया अब तक किसी से भी त्रिकाल की,
क्या बिगाड़ेगा उसका कोई जिस पर कृपा हो महाकाल की।
कालों के काल की जय हो महाकाल की
18. ना किसी अभाव में जीते हैं, ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
महाकाल के भक्त हैं हम, सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं।
हर हर महादेव, जय महाकाल
19. मैं सुल्तान नहीं हूँ, जो पिट पिट कर विजेता बनूँ,
मैं महाकाल का भक्त हूँ, एक ही बार में स्वाहा करूँ!!
जय श्री महाकाल
महाकाल के भक्तों के लिए बेहतरीन स्टेटस
20. प्यार करना है तो महाकाल से करो क्योंकि…
इस मोहब्बत में कभी बेवफाई नहीं होती।
जय श्री महाकाल
21. नहीं पता कौन हूँ मैं, और कहाँ मुझे जाना है,
महादेव ही मेरी मंजिल, और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है।
हर हर महादेव
22. जब मुझे यकीन है के महाकाल मेरे साथ है,
तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कौन मेरे खिलाफ है।
जय महाकाल
23. काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..।
जय शिव शंकर, हर हर महादेव
24. महाकाल को जो याद किया, सब मुश्किलें आसान हो गईं,
माया से था प्रेम बड़ा, फिर भी किस्मत सो गई।
25. मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बड़े जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मैं, श्मशान में जलने के बाद।
Conclusion
महादेव के भक्तों के लिए ऊपर दी गई शायरी और स्टेटस विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। अगर आप भी महाकाल के अनन्य भक्त हैं, तो इन शायरियों को अपने व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन और फेसबुक पोस्ट में जरूर इस्तेमाल करें। महादेव की भक्ति में डूबकर आप सभी समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं और जीवन में सच्ची शांति प्राप्त कर सकते हैं।
हर हर महादेव!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें