जय बाबा केदारनाथ: भक्ति और प्रेरणा से भरी अनमोल पंक्तियाँ (Jai Baba Kedarnath: Precious lines full of devotion and inspiration)

जय केदारनाथ: भक्ति, प्रेम और अध्यात्म का अनूठा संगम

बाबा हृदय में तेरा वास हो 🌟🏔️,
दुःख-सुख में तेरा साथ हो 🙏,
जब आये आखिरी वक़्त 😊,
जुबां पर नाम केदारनाथ हो! 🙏😊
महादेव तुझसे इतना प्यार है कि 🙏😊,
मेरी खुशियों का हर 😊🌄,
दिन एक सोमवार है! 🌄

कृपा जिनकी मेरे ऊपर 🙏,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है 🌄🏔️,
शान से जीना सिखाया 🙏🌟,
जिसने महादेव उनका नाम है! 🌄
हानि लाभ तो चलता रहेगा 🌄,
हौसला और केदारनाथ महादेव 🙏,
पे भरोसा कम मत होने देना! 🌄🏔️


आंखे जब भी मैं बंद करू बाबा 🌟🙏,
केदारनाथ तेरा ही ख्याल आता है 🏔️🌟,
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं 🙏🏔️,
बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है! 🌟🙏
तू भस्म का श्रृंगार है 🌄🌟,
मेरा पहला और आखिरी प्यार है 🏔️😊,
सबके लिये तो देव है तु 🏔️😊,
पर मेरे लिये संसार है! 🏔️🌄

मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा 🌄,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा! 🙏

अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ 🌟,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ! 🌄😊
बाबा भोलेनाथ के दरबार 🌟,
केदारनाथ में ऐसा ही होता है 🏔️🌄,
आसमान स्वयं झुककर 😊,
बाबा की भक्ति करता है! 😊

केदारनाथ की महिमा 🏔️🌟,
मुझ मूरख से बखानी ना जायेगी 🙏🌄,
जो दिव्य अनुभूति की 😊🏔️,
वो शब्दों में बताई ना जायेगी! 🌟
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है 🏔️,
तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है 🌟🌄


मेरी एक ख्वाहिश अधूरी है 🙏🏔️,
पूरी कर पाओगी क्या? 🌄,
मेरा हाथ पकड़कर 🏔️,
केदारनाथ चल पाओगी क्या? 🌟🙏

वो खूबसूरत सफर होगा जिसमें परिवार 🌟🌄,
साथ हो 😊,
सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी 🙏,
अगर मंजिल केदारनाथ हो! जय जय केदार! 🙏🌄
जब केदारनाथ धाम में जमी बर्फ पिघल जायेगी 🌄,
फिर बाबा भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ जायेगी! 🌄

सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दूँ 🌟,
मैं केदारनाथ महादेव का भक्त हूँ 🌟,
यह तुम को भी बता दूँ! हर हर महादेव! 😊🙏

तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए 🌟😊,
हे भोलेनाथ केदारनाथ जाने का 🌟,
मेरा सपना साकार हो जाए 🏔️🌄
हमें ना चांद की चाहत है 🙏,
ना तारों⭐ की फरमाइश 🏔️,
हर साल केदारनाथ जाऊँ 🏔️,
बस यही ख्वाहिश है! 🌄😊



मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के 😊,
कापट खुलने के साथ खुल जाते हैं! 🙏🌄
उदक कुण्ड है अधम पावन 🙏😊,
रेतस कुण्ड मनोहरम ! 😊🌄,
हंस कुण्ड समीप सुन्दर 😊🌟,
जय केदार नमाम्यहम ! 🌟🏔️


सर्द हवाएं रोकेंगी तो बोल बम का नारा लगाएंगे 😊🌄,
यात्रा शुरू की है तो केदारनाथ मंदिर जरूर जाएंगे 🌟🌄

मन ना जाने क्यों परेशान है 🙏🏔️,
जबकि रास्ता बड़ा आसान है 🏔️🌟,
अनेकों मुश्किलों अनेकों आयाम है 🌄,
पर केदारनाथ सबका मुकाम है 😊

चल चले मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है 🏔️,
जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है! 🙏🌄

भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है 🌟🌄,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है 🌄,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम 🌄🏔️,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है! 😊

एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में 🏔️🌄,
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव! 🌄🙏

एक उमर बीत चली है केदारनाथ जाने की चाहत में 🏔️,
आज का दिन भी बीत गया है 🏔️🌟,
उसी चाहत में! 🏔️
शिव दिगम्बर भस्मधारी 🙏🏔️,
अर्द्ध चन्द्र विभूषितम ! 😊🌄,
शीश गंगा कण्ठ फिणिपति 😊🏔️,
जय केदार नमाम्यहम ! 😊


जीवन के सारे पापों से 🌟,
मुक्ति का मार्ग अपना ले 🌄🏔️,
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग 🙏,
के दर्शन का मन अपना बना ले 🙏🌟

काल का भी उस पर क्या आघात हो 🌄,
जिस बंदे पर बाबा केदारनाथ का हाथ हो 😊

हाथों की लकीरें अधूरी हो 🙏,
तो किस्मत अच्छी नहीं होती 😊🏔️,
सर पर हाथ महादेव का हो 😊🏔️,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती! 🏔️🙏,
जय बाबा केदारनाथ! 🙏🏔️

गरज उठे गगन सारा समुंदर छोड़ें अपना किनारा 🏔️,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे बाबा केदारनाथ का नारा 🌟

झुकता नहीं केदारनाथ महादेव के भक्त किसी के आगे 🌟🏔️,
वो काल भी क्या करेगा बाबा केदारनाथ के आगे 🌄

झूठी मोहब्बत तो मिल जायेगी बाजारों में 😊,
केदारनाथ महादेव की भक्ति की कीमत नहीं होती 😊,
केदारनाथ महादेव के सच्चे भक्तों पर किसी की 🌟🌄,
उंगली उठाने की औकात नहीं होती! 🌟

जय बाबा केदारनाथ! 🙏🌄

टिप्पणियाँ

उत्तराखंड के नायक और सांस्कृतिक धरोहर

उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी और उनका योगदान

उत्तराखंड के उन स्वतंत्रता सेनानियों की सूची और उनके योगदान, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई।

पहाड़ी कविता और शब्दकोश

उत्तराखंड की पारंपरिक पहाड़ी कविताएँ और शब्दों का संकलन, जो इस क्षेत्र की भाषा और संस्कृति को दर्शाते हैं।

गढ़वाल राइफल्स: एक गौरवशाली इतिहास

गढ़वाल राइफल्स के गौरवशाली इतिहास, योगदान और उत्तराखंड के वीर सैनिकों के बारे में जानकारी।

कुमाऊं रेजिमेंट: एक गौरवशाली इतिहास

कुमाऊँ रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित पैदल सेना रेजिमेंटों में से एक है। इस रेजिमेंट की स्थापना 18वीं शताब्दी में हुई थी

लोकप्रिय पोस्ट

केदारनाथ स्टेटस हिंदी में 2 लाइन(kedarnath status in hindi 2 line) something

जी रया जागी रया लिखित में , | हरेला पर्व की शुभकामनायें (Ji Raya Jagi Raya in writing, | Happy Harela Festival )

हिमाचल प्रदेश की वादियां शायरी 2 Line( Himachal Pradesh Ki Vadiyan Shayari )

हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी(Shayari Status Quotes on Himachal Pradesh in Hindi)

महाकाल महादेव शिव शायरी दो लाइन स्टेटस इन हिंदी (Mahadev Status | Mahakal Status)

हिमाचल प्रदेश पर शायरी (Shayari on Himachal Pradesh )

गढ़वाली लोक साहित्य का इतिहास एवं स्वरूप (History and nature of Garhwali folk literature)