उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य
➣ उत्तराखंड का साक्षरता की दृष्टि से भारत में कौन-सा स्थान है? 17वाँ
➣ जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार उत्तराखंड की साक्षरता दर है? 78.8%
➣ जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार उत्तराखंड में पुरुष-महिला साक्षरता दर क्रमश: है? 87.4%, 70%
➣ उत्तराखंड में शिक्षा अनुसंधान मूल्यांकन एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु किसकी स्थापना की गई थी? राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्
➣ उत्तराखंड में उत्तराखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की स्थापना किस वर्ष की गई थी? वर्ष 2002
प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा
➣ उत्तराखंड गठन के पश्चात् किन कक्षाओं की शिक्षा को एकीकृत कर एक निदेशालय की स्थापना की गई थी? कक्षा 1 से 12 तक➣ किस वर्ष उत्तराखंड में प्राथमिक, माध्यमिक और अकादमिक शिक्षा के लिए अलग-अलग निदेशालयों की स्थापना की गई? वर्ष 2011
➣ उत्तराखंड के किस नगर में विद्य शिक्षा परिषद् अवस्थित है? रामनगर
➣ उत्तराखंड के किस जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद् की स्थापना की गई है? देहरादून
➣ उत्तराखंड के किस जिले में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई थी? ऊधमसिंह नगर
➣ उत्तराखंड के किन जिलों में लघु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई है? रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत
➣ उत्तराखंड में कितने प्राथमिक राजकीय विद्यालय हैं? 14452
➣ उत्तराखंड में कितने प्राथमिक निजी विद्यालय हैं? 4726
➣ उत्तराखंड में कितने माध्यमिक राजकीय विद्यालय हैं? 2733
➣ उत्तराखंड में कितने माध्यमिक निजी विद्यालय हैं? 941
➣ शिक्षा से जुड़ी किस योजना का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन करना है? स्कूल चलो अभियान
➣ स्कूल चलो अभियान की शुरुआत किस वर्ष की गई थी? 1 जुलाई, 2001
➣ उत्तराखंड में संचालित किस योजना का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षित करना है? आरोही परियोजना
➣ आरोही परियोजना के अन्तर्गत किस जिले में माइक्रोसाफ्ट अकादमी की स्थापना की गई? देहरादून
➣ उत्तराखंड में किस वर्ष राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का प्रारंभ किया गया? वर्ष 2003
➣ उत्तराखंड संचालित किस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करना है? कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय
➣ उत्तराखंड में किस वर्ष शिक्षा आचार्य योजना प्रारंभ की गई? वर्ष 2004
➣ उत्तराखंड में शिक्षा आचार्य योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है? कक्षा 1-5 तक के विद्यार्थी को निःशुल्क आधारभूत शिक्षा
➣ उत्तराखंड में तेजस्वी छात्र योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की बालिकाओं को कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है? ₹2000
➣ उत्तराखंड की किस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को दूर करना है? शिक्षा मित्र योजना
➣ उत्तराखंड में किस वर्ष शिक्षा मित्र योजना प्रारंभ की गई? वर्ष 2004
➣ उत्तराखंड में कम्प्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के लिए कम्प्यूटर एंड लर्निंग कार्यक्रम की शुरुआत किस वर्ष की गई? 2004
➣ उत्तराखंड किस योजना के अन्तर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु विज्ञान व गणित की पढ़ाई हेतु मल्टीमीडिया सीडी बाँटी गई? ई-क्लास योजना
➣ उत्तराखंड में किस वर्ष आदर्श विद्यालय योजना प्रारंभ की गई? 2004
➣ उत्तराखंड में संचालित किस योजना के अन्तर्गत समाज के वंचित वर्ग में छात्रों को स्नातक तक की शिक्षा निःशुल्क दी जाती है? देवभूमि मुस्कान योजना
➣ उत्तराखंड में किस वर्ष देवभूमि मुस्कान योजना प्रारंभ की गई? 2009
➣ उत्तराखंड में किस वर्ष सर्वशिक्षा अभियान की शुरुआत की गई? 2010
➣ उत्तराखंड में किस वर्ष बालिका छात्रावास योजना प्रारंभ की गई? 2012-13
उच्च शिक्षा
➣ उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के प्रशासन के लिए किसकी स्थापना की गई? उच्च शिक्षा निदेशालय➣ उत्तराखंड के किस जिले में उच्च शिक्षा निदेशालय स्थापित है? हल्द्वानी (नैनीताल)
➣ उत्तराखंड के गठन से पहले राज्य में उच्च शिक्षा के लिए सभी श्रेणियों के कुल कितने विश्वविद्यालय थे? 6 (रुड़की, गढ़वाल, कुमाऊं, गुरुकुल, कांगड़ी, पंत नगर)
➣ उत्तराखंड शैक्षिक प्रबंधन एवं परीक्षण संस्थान स्थित है? देहरादून
➣ उत्तराखंड में कितने राजकीय महाविद्यालय तथा कितने राजकीय विश्वविद्यालय हैं? 123 राजकीय महाविद्यालय, 12 राजकीय विश्वविद्यालय
➣ उत्तराखंड में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई? स्वामी श्रद्धानंद
➣ उत्तराखंड में किस वर्ष गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी? 1902
➣ किस वर्ष गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को कांगड़ी से स्थानांतरित कर कनखल और ज्वालापुर में स्थापित किया? 1924
➣ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को किस वर्ष विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ? 1962
➣ उत्तराखंड के किस विश्वविद्यालय में प्राचीन भारतीय विधाओं के साथ आधुनिक विषयों की शिक्षा प्रदान की जाती है? गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय
➣ भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कौन-सा है? गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय
➣ उत्तराखंड में किस वर्ष गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई? 17 नवम्बर, 1960
➣ गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के कितने दूरस्थ परिसर हैं? 6
➣ किस वर्ष गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित कर गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रखा गया? 1967
➣ कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 1973
➣ उत्तराखंड के किन क्षेत्रों में कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसर स्थित हैं? अल्मोड़ा, नैनीताल, भीमताल
➣ उत्तराखंड के किस विश्वविद्यालय में नेटवर्किंग व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किया गया है? कुमाऊं विश्वविद्यालय
➣ उत्तराखंड में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय किस वर्ष स्थापित किया गया? 1973
➣ उत्तराखंड में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कितने परिसर हैं? तीन (श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी)
➣ हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को किस वर्ष विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ? 2009
➣ केन्द्र सरकार ने किस कार्यक्रम के अन्तर्गत हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को अनुदान की स्वीकृति प्रदान की है? इण्टरनेट, नेटवर्किंग कार्यक्रमों, कम्प्यूटरीकरण
➣ उत्तराखंड के किस जिले में देव संस्कृति विश्वविद्यालय अवस्थित है? हरिद्वार
➣ देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना किस विधेयक के अन्तर्गत की गई? देव संस्कृति विश्वविद्यालय विधेयक 2002
➣ वर्ष 2010 में हेमवती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय को टिहरी परिसर से अलग कर किस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी? दीन दयाल उपाध्याय उत्तराखंड विश्वविद्यालय
➣ किस वर्ष दीन दयाल उपाध्याय उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय किया गया? 2012
➣ श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के अन्य परिसर कहाँ अवस्थित है? सेलाकुई (देहरादून)
➣ उत्तराखंड के किस जिले में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज अवस्थित है? देहरादून (2003)
➣ उत्तराखंड के किस जिले में उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी अवस्थित है? देहरादून (2005)
➣ उत्तराखंड में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 2005 (हल्द्वानी)
➣ उत्तराखंड के किस स्थान पर उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टीकल्चर एण्ड फोरेस्ट्री अवस्थित है? भरसार (2011)
➣ उत्तराखंड में किस वर्ष हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (डीम्ड) की स्थापना की गई? 2016
➣ उत्तराखंड के किस स्थान पर श्री गुरु रामराय विश्वविद्यालय अवस्थित है? देहरादून (2017)
➣ उत्तराखंड में किस स्तर तक पढ़ाई को नि:शुल्क कर दिया है? स्नातक
➣ उत्तराखंड के महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किस योजना के अन्तर्गत महाविद्यालयों को एडुसेट के माध्यम से दून विश्वविद्यालय से संलग्न किया गया? एडुसेट माध्यम
➣ उत्तराखंड में देववाणी संस्कृत के समुचित विकास के उद्देश्य से किस विभाग का गठन किया गया? संस्कृत शिक्षा विभाग
➣ उत्तराखंड के किस स्थान पर संस्कृत शिक्षा परिषद् का गठन किया गया है? देहरादून
➣ उत्तराखंड के उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती के लिए किस निकाय की स्थापना की गई? उच्च शिक्षा चयन आयोग
तकनीकी शिक्षा
➣ उत्तराखण्ड में प्राविधिक शिक्षा निदेशालय की स्थापना कहाँ की गई? श्रीनगर, पौड़ी
➣ उत्तराखण्ड में प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत किसकी स्थापना की गई? उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा एवं परीक्षा परिषद्
➣ उत्तराखण्ड का प्रथम महिला इंजीनियरिंग कॉलेज कौन-सा है? (डब्ल्यू. आई. टी.) सुधोबाला
➣ उत्तराखण्ड में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 2009
➣ उत्तराखण्ड में किस संस्थान का निर्माण औद्योगीकरण और गंगा नहर के निर्माण से लगे लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए किया गया था? भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
➣ उत्तराखण्ड में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 1877
➣ किस वर्ष IIT रुड़की का नाम थामसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग रखा गया था? 1854
➣ स्वतन्त्र भारत का पहला तकनीकी विश्वविद्यालय कौन-सा था? IIT, रुड़की
➣ IIT रुड़की को किस वर्ष देश के सातवें IIT का दर्जा प्राप्त हुआ था? 1 जनवरी, 2002
➣ एशिया का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज कौन-सा है? IIT, रुड़की
➣ उत्तराखण्ड में पौड़ी जिले के घुड़दौड़ी में कौन-सा कॉलेज स्थित है? गोविन्द वल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज
➣ उत्तराखण्ड में गोविन्द वल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 1989
विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण शिक्षा
➣ उत्तराखण्ड में स्थित विज्ञानधाम कौन-सा है? भामरा साइंस सिटी
➣ उत्तराखण्ड के किस संस्थान का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की सतह की वक्रता का अध्ययन करना है? पार्क ऑफ द ग्रेट आर्क
➣ उत्तराखण्ड के किस स्थान पर साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया स्थित है? सेलाकुई (देहरादून)
➣ उत्तराखण्ड का राज्य डेटा सेंटर कहाँ स्थित है? सूचना भवन, देहरादून
➣ उत्तराखण्ड में सूचना प्रौद्योगिकी आई.टी. पार्क कहाँ स्थित है? देहरादून और पन्तनगर
➣ उत्तराखण्ड में पटवांडागर (नैनीताल) में स्थित है कौन-सा संस्थान? बायो टेक्नोलॉजी संस्थान
➣ उत्तराखण्ड के किस नगर में कार्बेट कण्ट्री इको सिटी स्थित है? रामनगर
➣ उत्तराखण्ड में ग्रीन सिटी कहाँ स्थित है? देहरादून
➣ उत्तराखण्ड में गोमुख से उत्तरकाशी तक भागीरथी के दोनों तटों पर इको सेंसेटिव जोन किस वर्ष घोषित किया गया? 2012
➣ उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग पर स्थित है कौन-सा इको पार्क? सिमतोआ, इको पार्क
➣ उत्तराखण्ड में ई. डिस्ट्रिक्ट योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी? 2009
➣ उत्तराखण्ड का पहला जिला जो फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराता है? नैनीताल
उत्तराखण्ड में शिक्षा से सम्बन्धित प्रतिष्ठित संस्थाएँ
➣ उत्तराखण्ड में सेण्ट जॉर्ज कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 1853 (मसूरी, देहरादून)
➣ उत्तराखण्ड के किस जिले में शेरवुड कॉलेज स्थित है? नैनीताल
➣ उत्तराखण्ड में रैमजे इंटर कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 1870 (अल्मोड़ा)
➣ उत्तराखण्ड का कौन-सा स्कूल हिन्दी, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, गढ़वाली, कुमाऊँनी बोली का प्रमुख संस्थान है? लण्डौर लैंग्वेज स्कूल
➣ उत्तराखण्ड में बाइन वर्ग ऐलन स्कूल की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 1887 (मसूरी)
➣ उत्तराखण्ड में किस स्कूल की स्थापना ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा की गई थी? ओक ग्रोव हैरिटेज स्कूल
➣ उत्तराखण्ड में वुडस्टार स्कूल की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी? लड़कियों की शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए
➣ उत्तराखण्ड में ठाकुर पूर्णसिंह नेगी द्वारा किस संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी? डी. ए.वी. कॉलेज
➣ उत्तराखण्ड में दून कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी और किसके द्वारा? 1935, सतीश रंजन दास
➣ दून विश्वविद्यालय की विधिवत् स्थापना किस वर्ष की गई थी? 2005
➣ उत्तराखण्ड में श्री गुरु रामराय एजुकेशन मिशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? महन्त इन्दिरेश चरणदास
➣ उत्तराखण्ड में गुरु रामराय विद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 1950
➣ उत्तराखण्ड में भारतीय प्रबंधन संस्थान कहाँ स्थित है? काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)
➣ उत्तराखण्ड में भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना किस वर्ष की गई थी? 2011
➣ उत्तराखण्ड में पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थित है? देहरादून
➣ उत्तराखण्ड में दूसरा सैनिक स्कूल कहाँ स्थित है? रुद्रप्रयाग
उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य
➣ उत्तराखण्ड में कुल कितने सरकारी अस्पताल अवस्थित हैं? 993
➣ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् की स्वास्थ्य पर जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड में महिलाओं तथा पुरुष की जीवन प्रत्याशा कितनी है? 71.1 वर्ष (महिलाएँ), 65.3 वर्ष (पुरुष)
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष से आयुष आधारित संचल चिकित्सालय सेवा कार्यरत है? 2011
➣ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किस वर्ष गुटखा, तम्बाकू के विक्रय को प्रतिबन्धित किया गया था? 1 जनवरी 2015
➣ उत्तराखण्ड में संचालित किस योजना के अन्तर्गत बी.पी. एल. परिवारों को अस्पताल और शल्य चिकित्सा की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु बीमा राशि उपलब्ध कराई जाती है? राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
➣ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 5 व्यक्ति के परिवार को वार्षिक कितने रुपये की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है? ₹30 हजार
➣ किस वर्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई? 2008
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना प्रारम्भ की गई थी? मई, 2008
➣ उत्तराखण्ड में आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना का पूरा नाम है पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आपातकालीन चिकित्सा सेवा
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष डोली सेवा प्रारम्भ की गई थी? 17 अप्रैल, 2002
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की गई थी? मार्च, 2009
➣ उत्तराखण्ड में सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल. कार्डधारक की मृत्यु होने पर उसे कितने रुपये की सहायता राशि मुआवजे के रूप में दी जाती है? ₹ 125000
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष खुशियों की सवारी योजना प्रारम्भ की गई थी? मार्च, 2015
➣ उत्तराखण्ड में किस योजना के अन्तर्गत खुशियों की योजना प्रारम्भ की गई थी? जननी सुरक्षा योजना
➣ उत्तराखण्ड में आपातकालीन सेवाओं को तीव्र करने के लिए कौन-सी योजना चलाई गई थी? हवाई एम्बुलेंस योजना
➣ उत्तराखण्ड में हवाई एम्बुलेंस सेवा को शुरू किया गया है देहरादून से दिल्ली तक
➣ उत्तराखण्ड में होम्योपैथिक चिकित्सा को जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए किसकी स्थापना की गई? होम्योपैथिक निदेशालय
➣ आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, उत्तराखण्ड में कितने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अवस्थित हैं? 519
➣ आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, उत्तराखण्ड में कितने यूनानी चिकित्सालय अवस्थित हैं? 05
➣ उत्तराखण्ड के किन जिलों में रैफरल लैबोरेटरी नेटवर्किंग के अन्तर्गत लैब सुविधाएँ हैं? देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर
➣ उत्तराखण्ड में आयुष्मान भारत योजना प्रारम्भ की गई 25 सितम्बर, 2018
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना की गई? वर्ष 1989
➣ हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को किस वर्ष डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ? वर्ष 2007
➣ उत्तराखण्ड में ऑल इण्डिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कहाँ अवस्थित है? ऋषिकेश (देहरादून)
➣ उत्तराखण्ड में किस स्थान पर डॉ. सुशीला तिवारी मेमोरियल अस्पताल अवस्थित है? हल्द्वानी (नैनीताल)
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई? वर्ष 2008
➣ उत्तराखण्ड में वर्ष 2009 में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना की गई? देहरादून
➣ उत्तराखण्ड में वर्ष 2013 में चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई देहरादून
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष दून राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई? वर्ष 2016
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष दिव्य योग आश्रम की स्थापना की गई थी? वर्ष 1935
साक्षरता और शिक्षा की स्थिति FQCs
उत्तराखंड का साक्षरता दर भारत में कौन से स्थान पर है?
- 17वां स्थान
उत्तराखंड की साक्षरता दर कितनी है (जनगणना 2011)?
- 78.8%
उत्तराखंड में पुरुष और महिला साक्षरता दर क्या है? (जनगणना 2011)
- पुरुष: 87.4%, महिला: 70%
उत्तराखंड में शिक्षा अनुसंधान और शिक्षक प्रशिक्षण के लिए कौन सा संस्थान स्थापित किया गया था?
- राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्
उत्तराखंड में राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की स्थापना कब की गई थी?
- 2002
प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा
उत्तराखंड में कक्षा 1 से 12 तक के लिए एकीकृत निदेशालय की स्थापना कब हुई थी?
- उत्तराखंड राज्य गठन के पश्चात्
उत्तराखंड में किस वर्ष प्राथमिक, माध्यमिक और अकादमिक शिक्षा के लिए अलग-अलग निदेशालयों की स्थापना की गई?
- 2011
उत्तराखंड में विद्य शिक्षा परिषद् कहां स्थित है?
- रामनगर
उत्तराखंड के किस जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद् की स्थापना की गई है?
- देहरादून
उत्तराखंड में कितने प्राथमिक राजकीय विद्यालय हैं?
- 14,452
उत्तराखंड में कितने माध्यमिक राजकीय विद्यालय हैं?
- 2,733
उत्तराखंड में संचालित कौन सी योजना का उद्देश्य 6 से 14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन है?
- स्कूल चलो अभियान
स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कब की गई थी?
- 1 जुलाई, 2001
उच्च शिक्षा
उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के प्रशासन के लिए कौन सा संस्थान स्थापित किया गया था?
- उच्च शिक्षा निदेशालय
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा निदेशालय का मुख्यालय कहां स्थित है?
- हल्द्वानी (नैनीताल)
उत्तराखंड में कितने राजकीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय हैं?
- 123 राजकीय महाविद्यालय, 12 राजकीय विश्वविद्यालय
उत्तराखंड में गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई थी?
- 17 नवम्बर, 1960
उत्तराखंड के किस जिले में देव संस्कृति विश्वविद्यालय स्थित है?
- हरिद्वार
तकनीकी शिक्षा
उत्तराखंड में प्राविधिक शिक्षा निदेशालय कहां स्थापित किया गया था?
- श्रीनगर, पौड़ी
उत्तराखंड में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना कब की गई थी?
- 2009
उत्तराखंड में किस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की गई थी?
- 1877
उत्तराखंड में एशिया के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम क्या है?
- IIT, रुड़की
उत्तराखंड में गोविंद वल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज कहां स्थित है?
- पौड़ी जिले के घुड़दौड़ी
टिप्पणियाँ