उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल
देहरादून
➣ विभिन्न मन्दिरों, पीठों एवं मठों की उपस्थिति के कारण उत्तराखण्ड को किस नाम से जाना जाता है? देवभूमि
➣ उत्तराखण्ड के कितने मुख्य पर्यटन स्थल एवं अन्य दार्शनिक तथा धार्मिक स्थल अवस्थित हैं? 152
➣ उत्तराखण्ड की आय तथा रोजगार का प्रमुख साधन है? पर्यटन उद्योग
➣ उत्तराखण्ड का कौन-सा जिला बाह्य एवं मध्य हिमालय के मध्य स्थित है? देहरादून
➣ किस पर्यटन स्थल की स्थापना उदासीन परम्परा के मुखिया रामराय ने 1699 ई. में धामावाला में की थी? श्री गुरुरामराय दरबार साहिब
➣ देहरादून से लगभग आठ किमी दूर पहाड़ों से आच्छादित रॉबर्स गुफाएँ किस नाम से प्रसिद्ध हैं? गुच्चुपानी
➣ कौन-सा पर्यटन स्थल देहरादून से लगभग 125 किमी दूर यमुना एवं रिखनाड़ नदियों के संगम पर स्थित है? लाखामण्डल
➣ पौराणिक मान्यता के अनुसार महाभारत काल में लाक्षागृह का निर्माण उत्तराखण्ड के किस स्थल पर किया गया था? लाखामण्डल
➣ उत्तराखण्ड का कौन-सा पर्यटन स्थल देहरादून जिले के उत्तरी भाग में यमुना तथा उसकी सहायक टौंस नदी के किनारे स्थित है? कालसी
➣ उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में स्थित टाइगर फॉल की ऊँचाई कितनी है? 95 मीटर
➣ उत्तराखण्ड के किस जिले में टपकेश्वर महादेव का मन्दिर अवस्थित है? देहरादून
➣ दत्तात्रेय भगवान के 84 सिद्धों में से कितने देहरादून में स्थित हैं? 4 सिद्ध (लक्ष्मण सिद्ध, कालू सिद्ध, माणम सिद्ध, माँडू सिद्ध)
➣ उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में सहस्रधारा पर्यटन स्थल किस नदी के किनारे स्थित है? बाल्टी नदी
➣ सहस्रधारा पर्यटन स्थल के नदी जल में किस तत्त्व की अधिकता है? गन्धक
➣ उत्तराखण्ड में देहरादून तथा मसूरी मार्ग पर कौन-सा डियर पार्क अवस्थित होता है? मालसी डियर पार्क
➣ देहरादून जिले में अवस्थित हनोल पर्यटन स्थल किस नदी के किनारे अवस्थित है? टौंस नदी
➣ देहरादून जिले में अवस्थित हनोल पर्यटन स्थल पर किस देवता का मन्दिर है? महासू देवता
___________________________________________________________________________
मसूरी
➣ उत्तराखण्ड के किस जिले को पहाड़ों की रानी कहा जाता है? मसूरी
➣ किसे मसूरी शहर का वास्तविक संस्थापक माना जाता है? आयरिश अफसर
➣ मसूरी जिला कितनी ऊंचाई पर अवस्थित है? 2005 मीटर
➣ किस वर्ष टिहरी नरेश सुदर्शन शाह ने एक सनद के द्वारा 80 वर्ष के लिए मसूरी नगर की भूमि पट्टे पर दी थी? टिहरी नरेश सुदर्शन शाह
➣ किस वर्ष मसूरी की पहली इमारत (मालिगार होटल) का निर्माण हुआ था? 1828 ई.
➣ किसके द्वारा मसूरी में 1832 ई. में सर्वेक्षण कार्यालय स्थापित किया गया था? कर्नल एवरेस्ट
➣ उत्तराखण्ड के किस जिले में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी स्थित है? मसूरी
➣ उत्तराखण्ड के किस जिले में भगवान बलभद्र का प्रसिद्ध मन्दिर अवस्थित है? मसूरी
➣ उत्तराखण्ड के मसूरी जिले में ज्वालाजी मन्दिर किस पहाड़ी पर अवस्थित है? बिनोंग पहाड़ी
➣ मसूरी जिले का कौन-सा पर्यटन स्थल सूर्यास्त का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है? कमल बैक
➣ मसूरी जिले में लाल टिब्बा के बाद दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है? गन हिल
➣ मसूरी जिले में कद्दूखाल नामक ग्राम के निकट कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? सुरकुण्डा देवी मन्दिर
➣ मसूरी जिले में अवस्थित कैम्पटी फॉल की ऊँचाई कितनी है? 1364 मीटर
➣ किस वर्ष मसूरी जिले के मुक्तेश्वर में भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्था की स्थापना हुई थी? 1890
➣ कौन-सा पर्यटन स्थल मसूरी से 24 किमी की दूरी पर मसूरी-चम्बा मार्ग पर स्थित है? धनोल्टी
___________________________________________________________________________
ऋषिकेश
➣ उत्तराखण्ड का कौन-सा शहर गंगा एवं चन्द्रभागा नदी के संगम पर अवस्थित है? ऋषिकेश
➣ उत्तराखण्ड के किस शहर में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रैम्य मुनि ने इन्द्रियों को जीतकर ईश्वर को प्राप्त किया था? ऋषिकेश
➣ उत्तराखण्ड का कौन-सा शहर केदारखण्ड पुराण के अनुसार कब्जाम्रक तीर्थ क्षेत्र कहलाता है? ऋषिकेश
➣ उत्तराखण्ड के किस शहर में राजा ललितादित्य मुक्तापीठ ने मन्दिरों का निर्माण कराया था? ऋषिकेश
➣ उत्तराखण्ड के ऋषिकेश शहर में स्थित लक्ष्मण झूला की लम्बाई कितनी है? 140 मी
➣ ऋषिकेश का कौन-सा स्थल सायंकाल में गंगा आरती के लिए प्रसिद्ध है? त्रिवेणी घाट
➣ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऋषिकेश के किस स्थल पर लक्ष्मण जी के द्वारा तपस्या की गई थी? तपोवन
➣ ऋषिकेश का सबसे प्राचीन मन्दिर कौन-सा है? भरत मन्दिर
➣ ऋषिकेश का कौन-सा स्थल मणिकूट पर्वत के नाम से प्रसिद्ध है? नीलकण्ठ महादेव
➣ ऋषिकेश के किस मन्दिर की 13 मंजिली इमारत में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित हैं? कैलाश निकेतन मन्दिर
➣ ऋषिकेश का कौन-सा पर्यटन स्थल स्वर्गाश्रम के निकट गंगा नदी पर निर्मित है? शिवानन्द झूला
➣ ऋषिकेश का कौन-सा मन्दिर भगवान राम के भाई भरत को समर्पित है? शत्रुघ्न मन्दिर
➣ ऋषिकेश के किस पर्यटन स्थल के सामने स्वर्गाश्रम, गीताश्रम, गीता भवन आदि मन्दिर स्थित हैं? मुनि की रेती
➣ ऋषिकेश में 84 कुटिया की स्थापना किस वर्ष की गई थी? वर्ष 1967
➣ ऋषिकेश में 84 कुटियों को पुन: किस वर्ष खोला गया था? वर्ष 2015
➣ ऋषिकेश का कौन-सा स्थल रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है? शिवपुरी
___________________________________________________________________________
नैनीताल
➣ उत्तराखण्ड के किस नगर को सरोवर नगरी या झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है? नैनीताल
➣ नैनीताल की नैनी झील कितनी पहाड़ियों से घिरी हुई है? सात पहाड़ियों से
➣ नैनीताल में नैना देवी मन्दिर का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था? मोतीराम शाह (1880)
➣ किस रेलवे स्टेशन को कुमाऊँ का प्रवेश द्वार माना जाता है? काठगोदाम
➣ नैनीताल के किस पर्यटन स्थल को कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार कहाँ जाता है? दिकाला
➣ कुमाऊँ क्षेत्र में न्यायकारी गोरिया के तीन मुख्य मन्दिर कहाँ स्थित हैं? घोड़ाखाल
➣ नैनीताल में कौन-सा मन्दिर कोसी नदी के बीचों-बीच रानी मार्ग पर स्थित है? गर्जिया देवी मन्दिर
➣ नैनीताल में रामनगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? अंग्रेज कमिश्नर रैम्जे
➣ मुरादाबाद-काशीपुर रेल पथ का अन्तिम स्टेशन कौन-सा है? रामनगर
➣ घोड़ाखाल के किस देवता को स्थानीय लोग डाना ग्वैला, गौराणक खैल, बणी ग्वैल के नाम से पूजते हैं? गोल्लू देवता
टिहरी गढ़वाल
➣ कौन-सा नगर भागीरथी एवं भिलंगना नदी के संगम पर स्थित है? टिहरी
➣ कौन-सा स्थल यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ के मार्ग में एक महत्त्वपूर्ण विश्राम स्थल है? पुरानी टिहरी
➣ टिहरी में कौन-सा मन्दिर जौनपुर क्षेत्र में धनोल्टी से 8 किमी की दूरी पर स्थित है? सुरकुण्डा देवी मन्दिर
➣ टिहरी के किस सिद्धपीठ में प्राकृतिक क्षीयन्त्र स्थापित है? चन्द्रबदनी
➣ टिहरी का नाग टिब्बा मन्दिर कितनी ऊँचाई पर स्थित है? 3048 मीटर
➣ कौन-सा पर्यटन स्थल भागीरथी-अलकनन्दा-बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित है? देवप्रयाग
➣ देवप्रयाग में द्रविड़ शैली का प्रमुख मन्दिर कौन-सा है? रघुनाथ मंदिर
➣ टिहरी में नरेन्द्र नगर के समीप घने जंगल में स्थित टिहरी नरेश के महल को क्या कहा जाता है? आनन्द रूपी
➣ टिहरी की किस गुफा को शंकराचार्य एवं गुरु वशिष्ठ की तपस्थली भी कहा जाता है? विश्वनाथ गुफा
पिथौरागढ़
➣ पिथौरागढ़ में गोरखों के द्वारा कौन-सा किला बनाया गया था? सियलगढ़ किला
➣ पिथौरागढ़ नगर के समीप कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? चण्डाक मन्दिर
➣ पिथौरागढ़ के किस पर्यटन स्थल को जोहार का प्रवेश द्वार कहा जाता है? मुंस्यारी
➣ पिथौरागढ़ के किस मन्दिर में शंकराचार्य द्वारा स्थापित शक्तिपीठ है? महाकाली मन्दिर
➣ पिथौरागढ़ के गंगोलीघाट में कौन-सा मन्दिर रहस्यों के कारण प्रसिद्ध है? हाटकालिका मन्दिर
➣ पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में गुफा के अन्दर कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? पाताल भुवनेश्वर मन्दिर
➣ पिथौरागढ़ में कौन-सा मन्दिर सरयू नदी के संगम पर अवस्थित है? शिव रामेश्वर मन्दिर
➣ पिथौरागढ़ के किस पर्वत पर प्राकृतिक ओम की आकृति बनी हुई है? ओम पर्वत
➣ पिथौरागढ़ के किस पर्यटन स्थल पर वन्यजीव विहारों में कस्तूरी मृगों की संख्या सर्वाधिक है? अस्कोट
➣ पिथौरागढ़ का कौन-सा स्थल भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है, जहाँ से कैलाश मानसरोवर तथा नारायण आश्रम के लिए पैदल मार्ग है? धारचूला
उत्तरकाशी
➣ उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में कौन-सी नदियाँ बहती हैं? भागीरथी व वरुण नदियाँ
➣ उत्तरकाशी में किस मन्दिर का निर्माण गोरखा सेनापति अमर सिंह थापा ने कराया था? भागीरथी मन्दिर
➣ उत्तरकाशी के किस मन्दिर में सूर्यकुण्ड पंतगाना एवं भैरव श्राप प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं? भागीरथी मन्दिर
➣ उत्तरकाशी के किस मन्दिर का निर्माण गढ़वाल नरेश प्रताप शाह तथा पुनर्निर्माण जयपुर की महारानी द्वारा कराया गया था? यमुनोत्री मन्दिर
➣ यमुनोत्री से 6 किमी दूर किस देवालय का प्रसिद्ध सूर्यकुण्ड है? सोमेश्वर देवालय
➣ उत्तरकाशी के किस मार्ग पर भागीरथी के बाएँ किनारे पर गन्धकयुक्त गर्म जल का स्रोत है? मनेरी से गंगोत्री मार्ग पर
➣ उत्तरकाशी के किस हिमनद से भागीरथी नदी का उद्गम होता है? गोमुख
➣ उत्तरकाशी में किस वर्ष गढ़वाल नरेश की पत्नी महारानी खनेती ने विश्वनाथ मन्दिर का पुनर्निर्माण कराया था? 1857
➣ उत्तरकाशी के किस शक्तिपीठ के त्रिशूल को बारह शक्ति के रूप में जाना जाता है? बाड़ाघाट
➣ उत्तरकाशी का कौन-सा स्थल अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और सेब के बागानों के लिए प्रसिद्ध है? हर्षिल
___________________________________________________________________________
चमोली
➣ आदि गुरु शंकराचार्य ने किस पीठ की स्थापना जोशीमठ में की थी? पूर्णागिरि पीठ
➣ चमोली के किस स्थल पर आदि गुरु की तपस्थली नरसिंह मन्दिर व वासुदेव मन्दिर स्थित हैं? जोशीमठ
➣ चमोली के किस स्थल पर दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह ने तपस्या की थी? हेमकुण्ड
➣ कौन-सा जल प्रपात चमोली के अन्तिम गाँव माणा से 5 किमी की दूरी पर स्थित है? वसुधारा प्रपात
➣ चमोली का कौन-सा स्थल गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्र का केन्द्र बिन्दु है? गैरसैंण
➣ चमोली का गैरसैंण क्षेत्र किस लिए प्रसिद्ध है? चाय के बागानों के लिए
➣ चमोली का कौन-सा पर्यटक स्थल हिमक्रीड़ा तथा पर्यटन की दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध है? औली
➣ चमोली के किस पर्यटन स्थल पर मुचकुन्द गुफा, गणेश गुफा, व्यास गुफा, अनुसूइया देवी का मन्दिर तथा घंटाकर्ण मन्दिर उपस्थित हैं? माणा
___________________________________________________________________________
हरिद्वार
➣ उत्तराखण्ड का कौन-सा जिला शिवालिक श्रेणी के बिल्व एवं नील पर्वतों के मध्य बसा हुआ है? हरिद्वार
➣ हरिद्वार में हर की पौड़ी का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था? राजा विक्रमादित्य
➣ हरिद्वार का कौन-सा घाट सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है? हर की पौड़ी घाट
➣ हरिद्वार में किस स्थान पर गंगा पहाड़ों को छोड़कर मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है? हर की पौड़ी
➣ हरिद्वार में हर की पौड़ी को अन्य किस नाम से जाना जाता है? ब्रह्मकुण्ड
➣ हरिद्वार में हर की पौड़ी पर कितने साल बाद महाकुम्भ का आयोजन किया जाता है? 12 वर्ष बाद
➣ हरिद्वार का महत्त्वपूर्ण पूजा स्थल है चण्डी देवी मन्दिर
➣ हरिद्वार में कौन-सा स्थल गायत्री तीर्थ के रूप में प्रसिद्ध है? शान्ति कुंज
➣ हरिद्वार में शान्ति कुंज की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? पण्डित आचार्य श्रीराम शर्मा
➣ हरिद्वार के किस पर्यटन स्थल से गंगा नदी सात धाराओं में विभक्त होकर बहती है? सप्तऋषि आश्रम
___________________________________________________________________________
रुद्रप्रयाग
➣ उत्तराखण्ड का कौन-सा स्थल अलकनन्दा-मन्दाकिनी संगम पर अवस्थित है? रुद्रप्रयाग
➣ उत्तराखण्ड के पंच केदारों में कितने रुद्रप्रयाग अवस्थित हैं? तीन (केदारनाथ, तुंगनाथ, मदमहेश्वरनाथ)
➣ रुद्रप्रयाग में अलकनन्दा नदी के तट पर कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? कोटेश्वर महादेव
➣ रुद्रप्रयाग का कौन-सा मन्दिर शिवपार्वती में विवाह का स्थान माना जाता है जहाँ अखण्ड धुना वर्षों से प्रज्वलित है? त्रियुगी नारायण मन्दिर
➣ रुद्रप्रयाग में किस स्थान से केदारनाथ की पैदल यात्रा प्रारम्भ होती है? गौरीकुण्ड
➣ रुद्रप्रयाग में मन्दाकिनी एवं घूलगाड़ नदियों के संगम पर कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? अगस्तेश्वर मन्दिर
___________________________________________________________________________
चम्पावत
➣ चम्पावत नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? राजा सोमचन्द
➣ उत्तराखण्ड के किस नगर में पूर्णागिरि शक्तिपीठ व पाताल रूद्रेश्वर महादेव मन्दिर अवस्थित है? चम्पावत
➣ चम्पावत के किस मन्दिर समूह का निर्माण चन्द राजाओं द्वारा कराया गया था, जो उत्तम शिल्प का उत्कृष्ट नमूना है? बालेश्वर मन्दिर
➣ चम्पावत के क्रान्तेश्वर महादेव मन्दिर को अन्य किस नाम से जाना जाता है? कुर्मापद
➣ उत्तराखण्ड के किस नगर में शिव के परम भक्त बाणासुर के नाम पर बाणासुर का किला अवस्थित है? चम्पावत
➣ चम्पावत के किस स्थल पर विवेकानन्द ने वर्ष 1901 में रामकृष्ण शान्ति मठ की स्थापना की थी? मायावती आश्रम
➣ चम्पावत का कौन-सा स्थल शान्त वातावरण एवं प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण अंग्रेजों का प्रिय पर्यटन स्थल था? लोहाघाट
➣ चम्पावत से 72 किमी पर लोधिया एवं रातिया नदियों के संगम पर स्थित है मीठा रीठा साहिब
➣ किस सिक्ख गुरु ने चम्पावत के मीठा रीठा साहिब की यात्रा की थी? गुरु नानक देव
___________________________________________________________________________
बागेश्वर
➣ कौन-सा पर्यटन स्थल बागेश्वर में कोसी और गरुड़ नदियों के बीच स्थित है? कौसानी
➣ बागेश्वर शहर के निकट गोमती और सरयू नदी के संगम पर कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? बगनाथ मन्दिर
➣ बागेश्वर के किस स्थल पर देवी के तीन स्वरूपों महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की मूर्तियाँ हैं? भद्रकाली शक्तिपीठ
➣ बागेश्वर में गोमती नदी के तट पर कौन-सा मन्दिर समूह अवस्थित है? बैजनाथ
➣ बागेश्वर में बैजनाथ से 5 किमी दूरी पर डंगोली के पास कौन-सा मन्दिर अवस्थित है? कोट सामरो तथा नन्दा मन्दिर
➣ बागेश्वर के किस स्थान पर पाण्डवों ने अज्ञातवास किया था? पाण्डुस्थल
➣ बागेश्वर के किस स्थल पर कृष्ण जन्माष्टमी पर मेले का आयोजन किया जाता है? पाण्डस्थल
उत्तराखण्ड की पवित्र शिलाएँ एवं गुफाएँ
➣ उत्तराखण्ड के भक्तित्यान (श्रीनगर) में कौन-सी पवित्र गुफा अवस्थित है? गोरखनाथ गुफा
➣ उत्तराखण्ड में वशिष्ठ गुफा कहाँ अवस्थित है? टिहरी (उत्तरकाशी)
➣ उत्तराखण्ड में लंगासू के पास गिरसा में कौन-सी पवित्र गुफा अवस्थित हैं? भरत गुफा, हनुमान गुफा
➣ उत्तराखण्ड में शंकर गुफा कहाँ अवस्थित है? देवप्रयाग
➣ उत्तराखण्ड के किस स्थान पर भीम गुफा तथा ब्रह्म गुफा अवस्थित हैं? केदारनाथ
➣ उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में कौन-सी पवित्र गुफा हैं? स्मर तथा सुमेरु गुफा
➣ उत्तराखण्ड के किस स्थान पर गढ़नाथ गुफा, पाण्डुखोली गुफा अवस्थित हैं? अल्मोड़ा
➣ उत्तराखण्ड के चमोली की प्रसिद्ध गुफा कौन-सी है? कपलेश्वर गुफा
उत्तराखण्ड की अन्य गुफाओं का विवरण
पवित्र गुफाएं
गुफा का नाम | स्थान |
---|---|
व्यास गुफा | बदरीनाथ |
गणेश गुफा | बदरीनाथ |
स्कन्ध गुफा | बदरीनाथ |
मुचकुन्द गुफा | बदरीनाथ |
राम गुफा | बदरीनाथ |
गोरखनाथ गुफा | भक्त्याना, श्रीनगर |
वशिष्ठ गुफा | टिहरी गढ़वाल की हिंदाव पट्टी |
भरत गुफा | लगासू के पार, गिरसा में |
शंकर गुफा | देवप्रयाग |
भीम गुफा | केदारनाथ |
ब्रह्म गुफा | केदारनाथ |
पवित्र शिलाएँ
शिला का नाम | स्थान |
---|---|
चरण पादुका | बद्रीनाथ |
गरुड़ शिला | बद्रीनाथ |
नारद शिला | बद्रीनाथ |
बाराह शिला | बद्रीनाथ |
नरसिंह शिला | बद्रीनाथ |
मार्कण्डेय शिला | मण्डल |
चन्द्र शिला | तुगनाथ |
काली शिला | कालीमठ के ऊपर |
सिल्ला | अगस्त्यमुनि के समीप |
भृगुशिला | केदारनाथ |
भीम शिला | माणा ग्राम |
भागीरथ शिला | गंगोत्तरी |
शिलासमुद्र | त्रिशूली के आँचल में |
उत्तराखण्ड पर्यटन नीति, 2018
➣ किस वर्ष उत्तराखण्ड ने सर्वप्रथम पर्यटन नीति घोषित की थी? वर्ष 2001
➣ किस वर्ष राज्य कैबिनेट ने नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी थी? 8 अगस्त, 2018
➣ उत्तराखण्ड में नई पर्यटन नीति के अन्तर्गत किन खेलों की नियमावली में संशोधन करते हुए कई गाइडलाइन दी गई हैं? साहसिक खेल
➣ नई पर्यटन नीति के अन्तर्गत पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किसको उजागर करना होगा? सांस्कृतिक विविधताओं एवं सम्भावनाओं को
➣ नई पर्यटन नीति में पर्यटन को पर्यावरण के अनुकूल एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के अनुरूप बनाने के लिए किसको प्रोत्साहित किया है? इको टूरिज्म
➣ नई पर्यटन नीति में पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए किसका प्रयोग किया जाएगा? सूचना प्रौद्योगिकी
➣ नई पर्यटन नीति में किस पर्यटन का विकास करना सुनिश्चित किया गया है? मनोरंजन पर्यटन, संस्थागत व साहसिक पर्यटन
उत्तराखण्ड सरकार के पर्यटन सम्बन्धित प्रयास
➣ उत्तराखण्ड सरकार ने पर्यटन को किसका दर्जा दिया है? श्रष्ट उद्योग
➣ उत्तराखण्ड में पर्यटन के विकास के लिए किस देश के मॉडल को अपनाया गया है? सिंगापुर मॉडल
➣ उत्तराखण्ड को किस वर्ष कॉनफेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्री द्वारा पार्टनर स्टेट का दर्जा दिया गया है? अक्टूबर, 2001
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष पर्यटन में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना चलाई गई थी? जून, 2002
➣ किस वर्ष राज्य में चारधाम यात्रियों के लिए बायोमैट्रिक पंजीकरण प्रारम्भ किया गया है? वर्ष 2014-15
➣ उत्तराखण्ड में किस संस्था के अन्तर्गत पार्क ऑफ द ग्रेट ऑक विकसित किया जा रहा है? सर्वे ऑक इण्डिया परिसर
➣ उत्तराखण्ड के किस जिले में राष्ट्रीय स्तर के होटल मैनेजमेण्ट की स्थापना की जा रही है? देहरादून
➣ उत्तराखण्ड के किस नगर में सेण्टर फॉर इकोटूरिज्म एण्ड सस्टेनेबल लाइवलीहुड अवस्थित है? रामनगर (नैनीताल)
➣ उत्तराखण्ड में किस वर्ष पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना प्रारम्भ की गई थी? अक्टूबर, 2015
➣ उत्तराखण्ड का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान सर्वाधिक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है? जिम कॉर्बेट
प्रश्न और उत्तर (FQCs)
देहरादून
उत्तराखंड को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर: देवभूमिउत्तराखंड के कितने मुख्य पर्यटन स्थल एवं अन्य धार्मिक स्थल हैं?
उत्तर: 152उत्तराखंड का कौन-सा जिला बाह्य और मध्य हिमालय के बीच स्थित है?
उत्तर: देहरादूनदेहरादून से 8 किमी दूर रॉबर्स गुफाएं किस नाम से प्रसिद्ध हैं?
उत्तर: गुच्चुपानीदेहरादून जिले में स्थित टाइगर फॉल की ऊंचाई कितनी है?
उत्तर: 95 मीटरसहस्रधारा पर्यटन स्थल किस नदी के किनारे स्थित है?
उत्तर: बाल्टी नदीदेहरादून के हनोल पर्यटन स्थल पर किस देवता का मन्दिर है?
उत्तर: महासू देवता
मसूरी
उत्तराखंड के किस जिले को पहाड़ों की रानी कहा जाता है?
उत्तर: मसूरीमसूरी का वास्तविक संस्थापक कौन था?
उत्तर: आयरिश अफसरमसूरी का कौन-सा पर्यटन स्थल सूर्यास्त का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है?
उत्तर: कमल बैकमसूरी में कैम्पटी फॉल की ऊँचाई कितनी है?
उत्तर: 1364 मीटरमसूरी में स्थित ज्वालाजी मन्दिर किस पहाड़ी पर स्थित है?
उत्तर: बिनोंग पहाड़ी
ऋषिकेश
ऋषिकेश किस नदी के संगम पर स्थित है?
उत्तर: गंगा और चन्द्रभागा नदीऋषिकेश में लक्ष्मण झूला की लंबाई कितनी है?
उत्तर: 140 मीटरऋषिकेश का सबसे प्राचीन मन्दिर कौन-सा है?
उत्तर: भरत मन्दिरऋषिकेश में स्वर्गाश्रम के निकट कौन-सा स्थल गंगा नदी पर निर्मित है?
उत्तर: शिवानन्द झूलाऋषिकेश का कौन-सा स्थल रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर: शिवपुरी
नैनीताल
नैनीताल को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर: सरोवर नगरी या झीलों की नगरीनैनीताल की नैना झील कितनी पहाड़ियों से घिरी हुई है?
उत्तर: सात पहाड़ियों सेनैनीताल में नैना देवी मन्दिर का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था?
उत्तर: मोतीराम शाह (1880)नैनीताल में कौन-सा मन्दिर कोसी नदी के बीचों-बीच रानी मार्ग पर स्थित है?
उत्तर: गर्जिया देवी मन्दिरनैनीताल के किस पर्यटन स्थल को कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार माना जाता है?
उत्तर: दिकाला
टिहरी गढ़वाल
टिहरी का कौन-सा नगर भागीरथी और भिलंगना नदी के संगम पर स्थित है?
उत्तर: टिहरीटिहरी में किस सिद्धपीठ में प्राकृतिक क्षीयन्त्र स्थापित है?
उत्तर: चन्द्रबदनीटिहरी के नाग टिब्बा मन्दिर की ऊँचाई कितनी है?
उत्तर: 3048 मीटरटिहरी का कौन-सा स्थल देवप्रयाग के पास स्थित है?
उत्तर: देवप्रयागटिहरी के किस गुफा को शंकराचार्य और गुरु वशिष्ठ की तपस्थली कहा जाता है?
उत्तर: विश्वनाथ गुफा
पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ में गोरखों द्वारा कौन-सा किला बनाया गया था?
उत्तर: सियलगढ़ किलापिथौरागढ़ के किस पर्यटन स्थल को जोहार का प्रवेश द्वार कहा जाता है?
उत्तर: मुंस्यारीपिथौरागढ़ के किस मन्दिर में शंकराचार्य द्वारा स्थापित शक्तिपीठ है?
उत्तर: महाकाली मन्दिरपिथौरागढ़ के किस पर्वत पर प्राकृतिक ओम की आकृति बनी हुई है?
उत्तर: ओम पर्वतपिथौरागढ़ का कौन-सा स्थल भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है?
उत्तर: धारचूला
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले में कौन-सी नदियाँ बहती हैं?
- भागीरथी और वरुण नदियाँ
उत्तरकाशी में स्थित प्रमुख तीर्थ स्थल कौन-सा है?
- उत्तरकाशी में स्थित विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मन्दिर
उत्तरकाशी में प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला कहाँ स्थित है?
- उत्तरकाशी के नज़दीक
उत्तरकाशी में स्थित प्रसिद्ध शिवालय कौन-सा है?
- हरकी पौड़ी
उत्तरकाशी के देवप्रयाग का नाम किस कारण प्रसिद्ध है?
- यहाँ पर भागीरथी और अलकनन्दा नदियाँ मिलती हैं, जो गंगा की उत्पत्ति का स्थान है।
टिप्पणियाँ