प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम (Major Welfare Schemes & Programmes)

प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम

➣ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आरंभ अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में प्रत्येक परिवार की दी गई स्वास्थ्य बीमा है ₹5लाख
➣ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किनके कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है? अनुसूचित जाति जनजातियों, पिछड़ा वर्ग बच्चों, महिलाएँ व गरीबों हेतु
➣ उत्तराखण्ड में विभिन्न योजनाओं का संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाता है समाज कल्याण विभाग द्वारा
➣ उत्तराखण्ड में आर्थिक विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम का गठन किया गया था वर्ष 2001 में
➣ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली पेंशन राशि है ₹1000

महिला एवं बाल विकास से सम्बन्धित योजनाएँ

➣ उत्तराखण्ड सौभाग्यवती योजना 2021 का लाभ जाता है गर्भवती महिलाओं को
➣ उत्तराखण्ड में महिलाओं की समस्याओं के निराकरण एवं पुनर्वास हेतु योजनाओं का संचालन किया जाता है जिला प्रोवेशनल कार्यालय द्वारा
➣ उत्तराखण्ड में महिला कल्याण से सम्बन्धित विभाग है महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग
➣ उत्तराखण्ड में महिलाओं को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिला शरणालय की स्थापना की गई है देहरादून, कोटद्वार, नरेन्द्र नगर, हल्द्वानी में
➣ महिलाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार दिलाने के उद्देश्य से चलाई गई योजना है स्वावलम्बन योजना
➣ स्वावलम्बन योजना का प्रारम्भ किया गया था वर्ष 1996 में
➣ उदिशा प्रशिक्षण योजना सम्बन्धित है कर्मिकों के कार्य प्रशिक्षण से
➣ किस अधिनियम के अन्तर्गत संरक्षण की आवश्यकता वाले 10-18 वर्ष के किशोर किशोरियों के लिए बाल ग्रहों की व्यवस्था की गई है? किशोर न्याय अधिनियम, 2000 के तहत्
➣ किस योजना के अन्तर्गत सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर गर्भवती महिलाओं को ₹1400 की धनराशि दी जाती है? जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत
➣ उत्तराखण्ड में जननी सुरक्षा योजना संचालित है वर्ष 2005
➣ गरीब परिवार की बालिकाओं को शिक्षित किए जाने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है गौरा देवी कन्या धन योजना
➣ उत्तराखण्ड में 'गौरा देवी कन्या धन योजना' का प्रारम्भ किया गया था वर्ष 2006-07 से
➣ गौरा देवी कन्या धन योजना के अन्तर्गत इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बालिकाओं को धन के रूप में कितनी राशि प्रदान की जाती है ₹50000 की
➣ उत्तराखण्ड में 19 नवम्बर, 2010 को सबला योजना प्रारम्भ की गई थी हरिद्वार, चमोली, उत्तरकाशी व नैनीताल में
➣ 11 से 18 वर्ष की विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं के समन्वित विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है सबला योजना
➣ उत्तराखण्ड में इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मातृत्व सहयोग योजना प्रारम्भ की गई थी 19 नवम्बर, 2010 में
➣ महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उत्तराखण्ड महिला समेकित विकास योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई योजना है आदिभोज योजना
➣ उत्तराखण्ड के किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के लिए न्यूनतम 30% से कम बजट निर्धारण को रोकने के उद्देश्य से चलाया जाने वाला कार्यक्रम है महिला कम्पोनेण्ट कार्यक्रम
➣ उत्तराखण्ड में 11 से 18 वर्ष की बालिकाओं के जीवन कौशल के निर्माण हेतु शुरू की गई योजना है मोनाल परियोजना
➣ तेजस्वी छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल. स्तर की छात्राओं द्वारा कक्षा 9 एवं 10 में उत्तीर्ण होने पर धनराशि प्रदान की जाती है ₹1000 एवं ₹12000 की
➣ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के अन्तर्गत किस योजना की शुरुआत की गई है? वैष्णवी सुरक्षा योजना की
➣ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वैष्णवी सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है वर्ष 2017 में
➣ वैष्णवी सुरक्षा योजना का संचालन किया जा रहा है महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा
➣ उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत किस श्रेणी की छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है? सामान्य श्रेणी की
➣ उत्तराखण्ड में महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है निर्भया योजना
➣ उत्तराखण्ड में निर्भया योजना शुरू की गई है नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी एवं टिहरी गढ़वाल में
➣ महिला एवं बाल केन्द्रित सामुदायिक विकास हेतु कार्यरत श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम का सूत्र वाक्य है खुशहाल बच्चा, खुशहाल परिवार, खुशहाल समाज

अल्पसंख्यकों के विकास से सम्बन्धित प्रयास/योजना

➣ उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग का गठन हुआ था 27 मई 2003 को
➣ उत्तराखण्ड में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु अल्पसंख्यक कल्याण मन्त्रालय व अल्पसंख्यक कल्याण निधि का गठन किया गया था वर्ष 2012 में
➣ उत्तराखण्ड में 18 से 35 वर्ष की गरीब अल्पसंख्यक महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है रहबर प्रशिक्षण योजना
➣ जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना सम्बन्धित है प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन से
➣ मदरसा शिक्षा में नवीन वैकल्पिक व्यवस्थानुसार संस्कृत, शारीरिक शिक्षा एवं कम्प्यूटर विषयों का समावेशन किया गया है उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा

दिव्यांगों के विकास से सम्बन्धित प्रयास/योजनाएँ

➣ उत्तराखण्ड में दिव्यांगों के विकास हेतु स्थापना की गई है दिव्यांग आयुक्त कार्यालय की
➣ उत्तराखण्ड की सरकारी सेवाओं में दिव्यांगों के लिए व्यवस्था की गई है 3% क्षतिज आरक्षण की
➣ उत्तराखण्ड में दिव्यांगों के भरण पोषण हेतु प्रतिमाह पेंशन प्रदान की ₹600
➣ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वृद्ध लोगों को प्रतिमाह दी जाने वाली पेंशन है ₹800
➣ उत्तराखण्ड के किस जिले में बेल प्रेस स्थापित है? देहरादून में
➣ उत्तराखण्ड में भूक एवं बधिरों के कल्याण हेतु किस संस्थान को राज्य संसाधन केन्द्र घोषित किया गया है। बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निग (देहरादून)
➣ उत्तराखण्ड में वृद्ध एवं अशक्त व्यक्तियों हेतु संचालन किया जा रहा है पदाश्रम एवं भिक्षक ग्रहों का

युवा एवं श्रमिक कल्याण से सम्बन्धित प्रयास/योजनाएँ

➣ उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 का उद्देश्य है प्रवासी कामगारों को रोजगार
➣ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा युवा नीति जारी की गई थी। सितम्बर, 2017 को
➣ उत्तराखण्ड युवा नीति 2011 में विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया था 18 से 35 वर्ष के युवाओं पर
➣ उत्तराखण्ड में युवा कल्याण एवं उनकी शक्ति के सदुपयोग को ध्यान में रखते हुए गठन किया गया है प्रान्तीय रक्षक दल का
➣ उत्तराखण्ड में युवा आन्दोलन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गठित दल है युवक मंगल दल
➣ शिक्षित बेरोजगारों को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार देने के उद्देश्य से चलाई गई योजना है वीरचन्द्र सिंह पर्यटन रोजगार योजना
➣ वीरचन्द्र सिंह पर्यटन रोजगार योजना प्रारम्भ की गई थी 1 जून, 2002 से
➣ उत्तराखण्ड प्रधानमन्त्री रोजगार योजना प्लस चलाई गई है अप्रैल, 2005 से

स्वतन्त्रता सेनानी तथा आन्दोलनकारियों के कल्याण हेतु प्रयास/योजना

➣ उत्तराखण्ड में पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु स्थापना की गई है सैनिक कल्याण निगम की
➣ पूर्व सैनिकों को आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने सम्बन्धित योजना है जय जवान आवास योजना
➣ पूर्व सैनिकों को समूह 'ग' व 'घ' की राज्य सेवाओं में आरक्षण का प्रावधान है 5%
➣ भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से वर्ष 2008 09 में प्रारम्भ की गई योजना है इकोटास्क फोर्स योजना
➣ द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिकों को प्रतिमाह पेंशन दी जाती है 33000 की
➣ उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों में सामान्य लोगों एवं दिव्यांग लोगों को प्रदान की जाने वाली पेंशन है ₹3000 एवं 10000
➣ पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए स्थापना की गई है सैनिक कल्याण निदेशालय की
➣ पूर्व सैनिकों के सेवायोजन में सहयोग हेतु विभिन्न सैनिक मुख्यालयों पर स्थापना की गई है सेवायोजन प्रकोष्ठ की

उत्तराखण्ड की अन्य प्रमुख योजनाएं

➣ उत्तराखण्ड को दिर्धन जनता को सस्ती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है अटल खाद्यान्न योजना
➣ अटल खाद्यान्न योजना का प्रारम्भ कब किया गया था? 11 फरवरी, 2011 को
➣ वर्ष 2011-12 में उत्तराखण्ड के नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई गई योजना है निर्मल शहर पुरस्कार योजना
➣ निर्मल शहर पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गई थी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर
➣ वन पंचायतों के माध्यम से वनों के संरक्षण, चरागाह विकास, महिला रोजगार एवं ग्रामीण आजीविका में वृद्धि करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई परियोजना है जायका परियोजना
➣ वर्ष 2022 तक जायका परियोजना के अन्तर्गत कितनी वन पंचायतों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है? 250
➣ उत्तराखण्ड में स्वच्छता को बनाए रखने के उद्देश्य से केन्द्र व राज्य के सहयोग से संचालित कार्यक्रम है स्वच्छता कार्यक्रम
➣ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 'अटल आवास योजना' को राज्य में शुरू किया गया था मार्च, 2009 में
➣ उत्तराखण्ड में आवास निर्माण की लागत को पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में निर्धारित किया गया है क्रमश: ₹ 38500 और ₹ 35000
➣ किस योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2017 तक स्वच्छतापूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था? निर्मल भारत अभियान
➣ उत्तराखण्ड में लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है मुख्यमन्त्री स्वास्थ्य बीमा योजना
➣ मुख्यमन्त्री स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रारम्भ हुआ था वर्ष 2017 में
➣ मुख्यमन्त्री स्वास्थ्य बीमा योजना के आधार कवर पैकेज के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता है ₹500000
➣ उत्तराखण्ड में कोई भी गरीब भूखा न रहे, इस उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है रोटी बैंक योजना
➣ रोटी बैंक योजना प्रारम्भ की गई थी 24 मई, 2017 में
➣ रोटी बैंक योजना के अन्तर्गत प्रथम रोटी बैंक है रुद्रपुर में

(FQCs) 

उत्तराखण्ड सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं:

  1. अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना: प्रत्येक परिवार को ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
  2. समाज कल्याण विभाग द्वारा योजनाएं: अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, और गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है।
  3. बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम: 2001 में उत्तराखण्ड में आर्थिक विकास के लिए इसका गठन किया गया था।
  4. किसानों की पेंशन योजना: उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किसानों को ₹1000 की पेंशन दी जाती है।
  5. महिला एवं बाल विकास योजनाएं: गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्तराखण्ड सौभाग्यवती योजना 2021 शुरू की गई है।

महिला और बाल कल्याण योजनाएं:

  1. स्वावलम्बन योजना: महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु 1996 में शुरू की गई।
  2. जननी सुरक्षा योजना: सरकारी अस्पतालों में प्रसव पर गर्भवती महिलाओं को ₹1400 की राशि प्रदान की जाती है।
  3. गौरा देवी कन्या धन योजना: बालिकाओं को ₹50,000 की धनराशि इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर दी जाती है।
  4. निर्भया योजना: महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने के लिए यह योजना नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी एवं टिहरी गढ़वाल में शुरू की गई है।
  5. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: इस अभियान के अंतर्गत वैष्णवी सुरक्षा योजना शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य लड़कियों की सुरक्षा और शिक्षा को बढ़ावा देना है।

अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित योजनाएं:

  1. रहबर प्रशिक्षण योजना: 18 से 35 वर्ष की गरीब अल्पसंख्यक महिलाओं को स्वरोजगार हेतु यह योजना शुरू की गई।
  2. मदरसा शिक्षा में सुधार: उत्तराखण्ड में मदरसों में संस्कृत, शारीरिक शिक्षा एवं कम्प्यूटर विषयों का समावेश किया गया है।

दिव्यांगों के लिए योजनाएं:

  1. दिव्यांग आयुक्त कार्यालय: दिव्यांगों के कल्याण हेतु उत्तराखण्ड में स्थापित किया गया।
  2. दिव्यांगों के लिए पेंशन: उत्तराखण्ड में दिव्यांगों को ₹600 की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है।
  3. वृद्धों के लिए पेंशन: उत्तराखण्ड में वृद्ध व्यक्तियों को ₹800 की मासिक पेंशन दी जाती है।

युवा और श्रमिक कल्याण योजनाएं:

  1. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना: प्रवासी कामगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से 2021 में शुरू की गई योजना।
  2. वीरचन्द्र सिंह पर्यटन रोजगार योजना: शिक्षित बेरोजगारों को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार देने हेतु इस योजना की शुरुआत 2002 में की गई थी।

स्वतंत्रता सेनानियों और पूर्व सैनिकों के लिए योजनाएं:

  1. सैनिक कल्याण निगम: उत्तराखण्ड में पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु इस निगम का गठन किया गया है।
  2. जय जवान आवास योजना: पूर्व सैनिकों को आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने की योजना।
  3. इकोटास्क फोर्स योजना: पूर्व सैनिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से 2008-09 में शुरू की गई योजना।

उत्तराखण्ड की अन्य प्रमुख योजनाएं:

  1. अटल खाद्यान्न योजना: सस्ती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए 2011 में शुरू की गई योजना।
  2. निर्मल शहर पुरस्कार योजना: उत्तराखण्ड के नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु 2011-12 में शुरू की गई योजना।
  3. स्वच्छता कार्यक्रम: उत्तराखण्ड में केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से स्वच्छता बनाए रखने हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
  4. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना: 2017 में शुरू की गई योजना के तहत ₹500,000 का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
  5. रोटी बैंक योजना: गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु 2017 में शुरू की गई योजना, जिसके तहत रुद्रपुर में पहला रोटी बैंक स्थापित किया गया है।

टिप्पणियाँ