महाभारत प्रश्नोत्तरी (161-177) Mahabharata Quiz (161-180)

महाभारत प्रश्नोत्तरी (161-180)

  1. घटोत्कच का नाम 'घटोत्कच' क्यों रखा गया था? (A) राक्षसी के गर्भ से जन्म लेने के कारण
    (B) अनेक विद्याओं का ज्ञाता था, इस कारण
    (C) उसमें घनघोर युद्ध करने की क्षमता थी, इस कारण
    (D) उसका 'घट' अर्थात् सिर 'उत्कच' अर्थात् केशहीन था, इस कारण
    उत्तर: (D)

  2. दुष्यंत की पत्नी शकुंतला का नाम 'शकुंतला' कैसे पड़ा था?
    (A) आश्रम में पली होने के कारण
    (B) माता द्वारा जन्म के बाद वन में छोड़ दिए जाने पर शकुंतों (पक्षियों) द्वारा वन्य जीवों से रक्षा किए जाने के कारण
    (C) दुष्यंत के साथ विवाह करने के कारण
    (D) अप्सरा की पुत्री होने के कारण
    उत्तर: (B)

  3. अर्जुन को 'किरीटी' क्यों कहते थे?
    (A) उनके शरीर का वर्ण श्याम होने के कारण
    (B) वे शब्दवेधी बाण चलाने में कुशल थे, इस कारण
    (C) इंद्र ने स्वयं उनके सिर पर किरीट पहनाया था, इस कारण
    (D) दोनों हाथों से बाण-संचालन कर सकते थे, इस कारण
    उत्तर: (C)

  4. बलराम का एक नाम 'हलधर' क्यों था?
    (A) सदैव हल धारण करने के कारण
    (B) हल लेकर युद्ध करने के कारण
    (C) रेवती (पत्नी) से गदायुद्ध करने के कारण
    (D) गदायुद्ध के आचार्य होने के कारण
    उत्तर: (A)

  5. सात्यकि का वास्तविक नाम 'युयुधान' था, फिर उसे 'सात्यकि' क्यों कहा जाता था?
    (A) श्रीकृष्ण का सारथि था, इस कारण
    (B) अर्जुन से धनुर्विद्या सीखी थी, इस कारण
    (C) अति पराक्रमी होने के कारण
    (D) 'सत्यक' का पुत्र था, इस कारण
    उत्तर: (D)

  6. इंद्र को 'देवराज' क्यों कहा जाता है?
    (A) स्वर्ग के राजा थे, इस कारण
    (B) देवताओं के राजा थे, इस कारण
    (C) अनेक अप्सराओं के स्वामी थे, इस कारण
    (D) अर्जुन ने उन्हें पराजित किया था, इस कारण
    उत्तर: (B)

  7. शिव का एक नाम 'पिनाकी' क्यों था?
    (A) शीघ्र क्रोधित हो जाने के कारण
    (B) हलाहल विष पी जाने के कारण
    (C) 'पिनाक' नामक त्रिशूल धारण करने के कारण
    (D) बैल की सवारी करने के कारण
    उत्तर: (C)

  8. कर्ण का वास्तविक नाम 'वसुषेण' था, फिर उसका नाम 'कर्ण' कैसे पड़ा?
    (A) अपने अंग काटकर इंद्र को कवच और कुंडल दान कर देने के कारण
    (B) एक सूत के यहाँ पालन-पोषण होने के कारण
    (C) महादानी होने के कारण
    (D) सूर्यपुत्र होने के कारण
    उत्तर: (A)

  9. गंगा का एक नाम 'भागीरथी' क्यों था?
    (A) पृथ्वी पर बहने के कारण
    (B) भगीरथ घोर तपस्या करके स्वर्ग से पृथ्वी पर लाए थे, इस कारण
    (C) ब्रह्मा के कमंडलु में रहने के कारण
    (D) शिव ने इन्हें अपनी जटाओं में बाँध लिया था, इस कारण
    उत्तर: (B)

  10. महाराज शांतनु (भीष्म के पिता) का नाम 'शांतनु' कैसे पड़ा?
    (A) वह बहुत शांत स्वभाव के थे, इस कारण
    (B) बड़े भाई के वन चले जाने पर सत्ता सँभाली थी, इस कारण
    (C) गंगा से विवाह किया था, इस कारण
    (D) वह जिस किसी वृद्ध को भी अपने दोनों हाथों से स्पर्श कर देते थे तो वह युवा हो जाता था और अत्यंत सुख व शांति का अनुभव करने लगता था, इस कारण
    उत्तर: (D)

  11. श्रीकृष्ण को 'वासुदेव' क्यों कहा जाता था?
    (A) वह द्वारका के राजा थे, इस कारण
    (B) अर्जुन को 'गीता' का उपदेश दिया था, इस कारण
    (C) वसुदेव के पुत्र होने के कारण
    (D) गोवर्धन पर्वत उठा लिया था, इस कारण
    उत्तर: (C)

  12. घटोत्कच की पत्नी कामकंटकटा का एक नाम 'मौवीं' क्यों था?
    (A) श्रीकृष्ण से युद्ध करने के कारण
    (B) मुर राक्षस की पुत्री होने के कारण
    (C) पटोत्कच से विवाह करने के कारण
    (D) बहुत बलवान व बुद्धिमान होने के कारण
    उत्तर: (B)

  13. भरत (दुष्यंत के पुत्र) का नाम 'भरत' कैसे पड़ा था?
    (A) आकाशवाणी द्वारा महाराज दुष्यंत से इनके भरण-पोषण के लिए कहा गया था, इस कारण
    (B) इनका जन्म कण्व ऋषि के आश्रम में हुआ था, इस कारण
    (C) बहुत ही प्रजापालक थे, इस कारण
    (D) इनके पिता ने इन्हें स्वीकारने से मना कर दिया था, इस कारण
    उत्तर: (A)

  14. श्रीकृष्ण को 'मुरारि' क्यों कहा जाता है?
    (A) महाभारत युद्ध में अर्जुन का सारथ्य करने के कारण
    (B) कंस का वध करने के कारण
    (C) गोवर्धन पर्वत उठाने के कारण
    (D) मुर राक्षस का वध करने के कारण
    उत्तर: (D)

  15. आचार्य कृप का नाम 'कृप' क्यों था?
    (A) महाराज शांतनु द्वारा कृपापूर्वक पाले जाने के कारण
    (B) अत्यंत कृपालु होने के कारण
    (C) इनकी बहन का नाम कृपी था, इस कारण
    (D) अस्त्र विद्या के ज्ञाता था, इस कारण
    उत्तर: (A)

  16. श्रीकृष्ण का एक नाम 'रणछोड़' कैसे पड़ा?
    (A) जरासंध के साथ युद्ध न कर रणभूमि छोड़कर द्वारका चले जाने के कारण
    (B) महाभारत युद्ध में न लड़ने के कारण
    (C) कालयवन से युद्ध न करने के कारण
    (D) शिशुपाल का वध राजसभा में करने के कारण
    उत्तर: (A)

  17. शकुनि को 'सौबल' क्यों कहा जाता था?
    (A) महाराज सुबल का पुत्र होने के कारण
    (B) अत्यंत बलशाली था, इस कारण
    (C) द्यूतक्रीड़ा में पारंगत होने के कारण
    (D) भीम का मामा था, इस कारण
    उत्तर: (A)

टिप्पणियाँ