महाभारत प्रश्नोत्तरी (178-195)
.png)
महर्षि च्यवन का नाम 'च्यवन' कैसे पड़ा था?
(A) सदैव युवा रहने के कारण
(B) माता के गर्भ से स्वयमेव गिर पड़े थे और गतिशील थे, इस कारण
(C) अश्विनीकुमारों ने सोमरस-पान कराया था, इस कारण
(D) अत्यंत क्रोधी थे, इस कारण
उत्तर: (B)
द्रोणाचार्य का एक नाम 'स्क्मरथ' क्यों था?
(A) रथ संचालन करते हुए युद्ध करने के कारण
(B) सोने के रथ पर चलते थे, इस कारण
(C) महारथी होने के कारण
(D) महान् धनुर्धर होने के कारण
उत्तर: (A)
श्रीकृष्ण को 'वाष्र्णेय' क्यों कहा जाता था?
(A) वृष्णि के वंशज होने के कारण
(B) विष्णु के अवतार थे, इस कारण
(C) विषधर (कालिय) को मारा था, इस कारण
(D) कंस का वध करने के कारण
उत्तर: (A)
आचार्य परशुराम का नाम 'परशुराम' कैसे पड़ा?
(A) क्षत्रिय वंशों का संहार करने के कारण
(B) ब्राह्मण पिता और क्षत्रिय माता से उत्पन्न होने के कारण
(C) परशु (फरसा) धारण करने के कारण
(D) अपनी माता का सिर काट लेने के कारण
उत्तर: (C)
दुर्योधन आदि को 'कौरव' क्यों कहा जाता है?
(A) चंद्रवंशी राजा कुरु का वंशज होने के कारण
(B) अनाचारी होने के कारण
(C) सौ भाई थे, इस कारण
(D) महाभारत का युद्ध लड़ने के कारण
उत्तर: (A)
श्रीकृष्ण को 'पार्थसारथि' क्यों कहते थे?
(A) महाभारत युद्ध में न लड़ने के कारण
(B) अर्जुन (पार्थ) का सारथि होने के कारण
(C) महाभारत युद्ध में भीष्म को मारने दौड़े थे, इस कारण
(D) भीमसेन द्वारा जरासंध का वध करवाने के कारण
उत्तर: (B)
अगस्त्य ऋषि का एक नाम 'समुद्रचुलुक' क्यों पड़ा?
(A) समुद्र को लाँघ जाने के कारण
(B) विंध्य पर्वत को लाँघ जाने के कारण
(C) समुद्र को चुल्लुओं में पी जाने के कारण
(D) समुद्र में जन्म लेने के कारण
उत्तर: (C)
गंगा को 'जाह्नवी' क्यों कहते हैं?
(A) शिव की जटा से निकलने के कारण
(B) ब्रह्मा के कमंडलु से निकलने के कारण
(C) स्वर्ग से पृथ्वी पर आने के कारण
(D) जह्नु ऋषि की जंघा से निकलने के कारण
उत्तर: (D)
दैत्यों को 'दैत्य' क्यों कहा गया?
(A) मांस खाने के कारण
(B) असभ्य होने के कारण
(C) दिति के वंशज होने के कारण
(D) लूट-मार करने के कारण
उत्तर: (C)
देवताओं के सेनापति कार्त्तिकेय का नाम 'कार्तिकेय' कैसे पड़ा?
(A) शिवजी के पुत्र होने के कारण
(B) कृत्तिकाओं द्वारा पालन किए जाने के कारण
(C) कृत्तिका नक्षत्र में जन्म लेने के कारण
(D) दानवों का संहार करने के कारण
उत्तर: (B)
युयुत्सु का एक नाम 'करण' क्यों था?
(A) कानों में कुंडल पहनने के कारण
(B) माता द्वारा त्याग दिए जाने के कारण
(C) वैश्य माता और क्षत्रिय पिता से उत्पन्न होने के कारण
(D) धृतराष्ट्र (पिता) द्वारा राज्य से निकाल देने के कारण
उत्तर: (C)
कुरुक्षेत्र का एक नाम 'समंतपंचक' क्यों था?
(A) उस क्षेत्र में पाँच कुंड या सरोवर होने के कारण
(B) उस क्षेत्र में महाभारत युद्ध होने के कारण
(C) उस क्षेत्र में पांडव पराजित नहीं हुए थे, इस कारण
(D) उस क्षेत्र में अनेक वीर मारे गए थे, इस कारण
उत्तर: (A)
वेदव्यास का एक नाम 'कृष्ण' क्यों था?
(A) कृष्ण वर्ण का होने के कारण
(B) कुँवारी माता के गर्भ से जन्म लेने के कारण
(C) द्वीप में जन्म लेने के कारण
(D) महाभारत के रचयिता होने के कारण
उत्तर: (A)
शिव का एक नाम 'सर्पमाली' क्यों था?
(A) विष पीने के कारण
(B) अर्जुन से युद्ध करने के कारण
(C) पाशुपतास्त्र धारण करने के कारण
(D) सर्पों की माला पहनने के कारण
उत्तर: (D)
अभिमन्यु को 'सौभद्र' क्यों कहते थे?
(A) चक्रव्यूह तोड़ने के कारण
(B) सुभद्रा का पुत्र होने के कारण
(C) अति पराक्रमी होने के कारण
(D) श्रीकृष्ण का भानजा होने के कारण
उत्तर: (B)
महाभारत ग्रंथ में कुल कितने प्रमुख पर्व हैं?
(A) 18
(B) 10
(C) 12
(D) 24
उत्तर: (A)
महाभारत ग्रंथ में कुल कितने अध्याय हैं?
(A) 1056
(B) 2351
(C) 2128
(D) 1846
उत्तर: (D)
महाभारत ग्रंथ में कुल कितने श्लोक हैं?
(A) लगभग 45,000
(B) लगभग 65,000
(C) लगभग 1,00,217
(D) लगभग 1,00,000
उत्तर: (C)
टिप्पणियाँ