हर हर महादेव भक्ति स्टेटस का संग्रह 🙏🕉️✨ (Collection of Har Har Mahadev devotion status 🙏🕉️✨)

हर हर महादेव भक्ति स्टेटस का संग्रह 🙏🕉️✨

1.
"जिसके हिस्से शिव आए, वो कैसे अमृत पाए...
शिव से प्रेम करने वाले विष पीकर ही जीवन बिताएं।"

❤️🌸✨💫
हर हर महादेव 🕉️
सुप्रभात 🌅🌸


2.
"हृदय न जाने सुख-मोह कुछ,
जाने बस शिव नाम का जाप।"

❤✨🌸💫
हर हर महादेव 🕉️
सुप्रभात 🌅🌸


3.
"तेरी चौखट पे सर रख दिया है...
अब भार मेरा उठाना पड़ेगा।
मैं भला हूँ या बुरा हूँ मेरे महादेव,
मुझको अपना बनाना पड़ेगा।"

✍️👏
🥰🌹 हर हर महादेव 🌹


4.
"ना मृत्यु का भय, ना जीवन की आशा,
मिल जाए बस शिव, मुझे है यही अभिलाषा।"

❤✨🌸💫
हर हर महादेव 🕉️
सुप्रभात 🌅🌸


5.
"आँधी-तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।"

🙏🏻❤️
हर हर महादेव 🙏


6.
"महादेव की तारीफ करूँ तो कैसे, मेरे शब्दों में इतना ज़ोर नहीं...
सारी दुनिया में जाकर देख लेना, मेरे महादेव जैसा कोई और नहीं।"

❤🌸✨💫
जय श्री महाकाल


7.
"चाँद तारों से भरी एक चाँदनी रात हो,
तुम साथ बैठे हो और सामने केदारनाथ हो।"

💝🌸✨💫
हर हर महादेव 🕉️
सुप्रभात 🌅🌸


8.
"बस एक ही ख्वाइश है मेरी तुझसे मेरे महादेव,
जिंदगी चाहे जैसी मिले, भक्ति बस तेरी ही मिले।"

❤✨🌸💫
ॐ नमः शिवाय 🌿🌺
हर हर महादेव 🕉️
सुप्रभात 🌅🌸


9.
"जहाँ शिव बसाते हैं कंकर-कंकर,
वहीं तो रहते हैं महादेव शिव शंकर।"

🙏
हर हर महादेव 🙏


10.
"महादेव से तुम प्रेम कर लो,
मन को सुकून मिलता रहेगा।"

❤💫🌸
हर हर महादेव 🕉️
सुप्रभात 🌅🌸


🔱 शिव की भक्ति का आनंद उठाइए और महादेव के प्रेम में खो जाइए! 🔱
हर हर महादेव! 🙏✨

टिप्पणियाँ