होली स्टेटस और बेस्ट शायरी (Holi Best Shayari & Status in Hindi)
.jpg)
1. मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
2. रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Holi Wishes, Quotes, Messages
3.
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक हैप्पी होली!
होली की शुभकामनाएं!
4.
रंग, पिचकारी है तैयार,
आओ मनाए होली का प्यार त्योहार!
हैप्पी होली मेरे यार
5.
मक्के की रोटी नींबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
.jpg)
होली बेस्ट शायरी (Holi Best Shayari in Hindi)
6.
रंग बिरंगी होली आई
खुशियों की सौगात संग लाई
हंसी-ठिठोली, मस्ती-धूम
रंगों में सबको रंगने आई!
होली मुबारक!
7.
गुलाल की महक, पिचकारी की धार
खुशियों के रंग, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
8.
रंगो में रंग मिल जाए,
खुशियों की बहार हो जाए,
रंग बरसे इस कदर,
हर गम ही बेकार हो जाए!
होली मुबारक!
9.
गुझिया की मिठास, रंगों की बरसात
होली में लाए खुशियों की सौगात
मस्ती में झूमे आज सारा संसार
आपको होली की शुभकामनाएं बार-बार!
.jpg)
होली विशेज इन हिंदी (Holi Wishes in Hindi)
10.
चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंग बरसे नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
11.
त्यौहार है ये खुशियों का
जब सारे रंग खिलते हैं, उल्लास और उमंग से सब संग मिलते हैं,
होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।
हैप्पी होली!
12.
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो, मस्ती हो कभी न लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे, पॉकेट में भरी माया रहे
गुड़ लक की हो बौछार, आया होली का त्यौहार
हैप्पी होली!
होली ग्रीटिंग इन हिंदी (Holi Greetings in Hindi)
13.
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
होली की बधाई आपको!
14.
दिल सपनों से houseful है
पूरे होंगे वो doubtful है
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है
Happy Holi!
होली मैसेज इन हिंदी (Holi Message and Images in Hindi)
15.
लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सुखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली!
16.
गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली!
17.
आपके गुलाबी गालों के लिए गुलाबी रंग
आपके लाल होठों के लिए लाल रंग
और आपके सुंदर चेहरे पर सभी रंग!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश (Holi ki Hardik Shubhkamnaye)
18.
अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी महिना
ये अंग्रेजी मोहब्बत का महिना था साहब
राधा कृष्ण का प्रेम तो अब चढ़ेगा,
रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा
होली की बधाई!
19.
कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामना!
20.
खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोडा थोडा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग!
होली की बधाई!
21.
आ गया रंगों का त्यौहार,
घर बैठे खाएं गुजिया और खेले गुलाल,
टॉक्सिक रंग और लोगों से रहें दूर,
अपने शुभचिंतकों के साथ होली मनाएं जरूर!
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं! 🎨🎉
टिप्पणियाँ