महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (MCQs) 361+ Important questions and answers related to Mahabharata (MCQs) 361+
महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (MCQs)
%20361.png)
361. पिता द्रोण के वध से क्रोधोन्मत्त अश्वत्थामा ने पांडवों पर जिस भयंकर अस्त्र को छोड़ा था उसका क्या नाम था?
(A) नारायणास्त्र
(B) जृभकास्त्र
(C) ब्रह्मास्त्र
(D) पर्जन्यास्त्र
उत्तर: (A) नारायणास्त्र
362. अर्जुन द्वारा मगर से बचाए जाने पर प्रसन्न होकर गुरु द्रोण ने अर्जुन को जिस अमोघ अस्त्र के प्रयोग की विद्या बतलाई थी, उसको क्या कहते थे?
(A) वायव्यास्त्र
(B) ब्रहमशिर
(C) ब्रह्मास्त्र
(D) नारायणास्त्र
उत्तर: (B) ब्रहमशिर
363. कुबेर ने अर्जुन को जो अनुपम अस्त्र दिया था उसका क्या नाम था?
(A) पर्जन्य
(B) सम्मोहन
(C) अंतधांन
(D) प्रलयंकर
उत्तर: (C) अंतधांन
364. 'पिनाक' किसके त्रिशूल का नाम था?
(A) श्रीकृष्ण
(B) शिव
(C) अर्जुन
(D) द्रोण
उत्तर: (B) शिव
365. सहदेव की प्रसिद्ध तलवार का नाम बताइए?
(A) कौशिकी
(B) वैजयंती
(C) चंद्रहास
(D) यमी
उत्तर: (A) कौशिकी
366. परशुराम से युद्ध करते हुए भीष्म को अष्टवसुओं से जो महान् अस्त्र प्राप्त हुआ था उसे क्या कहते हैं?
(A) वारुणास्त्र
(B) पाशुपतास्त्र
(C) कुंभकास्त्र
(D) प्रस्वापनास्त्र
उत्तर: (D) प्रस्वापनास्त्र
367. वह कौन था, जिसने महर्षि परशुराम को परशु प्रदान किया था?
(A) शिव
(B) वरुण
(C) ब्रह्मा
(D) इंद्र
उत्तर: (A) शिव
368. एक ब्रह्मास्त्र को दूसरे ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर दबा देने से कितने वर्षों तक वर्षा नहीं होती थी?
(A) 10
(B) 12
(C) 20
(D) 25
उत्तर: (B) 12
369. अर्जुन को गांडीव (धनुष) किसने दिया था?
(A) इंद्र
(B) वरुण
(C) शिव
(D) श्रीकृष्ण
उत्तर: (B) वरुण
370. महाप्रस्थान के लिए जाते समय अर्जुन ने अपना गांडीव धनुष और अक्षय तूणीर किसे दे दिया था?
(A) हस्तिनापुर के राजभवन में ही रख गए थे
(B) इंद्र
(C) वरुण
(D) अग्निदेव के कहने पर जल में डाल दिया था
उत्तर: (D) अग्निदेव के कहने पर जल में डाल दिया था
371. वह कौन पांडव था, जो युद्ध में गदा एवं धनुष-बाण दोनों से युद्ध करने में पारंगत था?
(A) भीमसेन
(B) अर्जुन
(C) नकुल
(D) युधिष्ठिर
उत्तर: (A) भीमसेन
372. कर्ण द्वारा मारे गए सर्पमुख बाण से अर्जुन की रक्षा श्रीकृष्ण ने कैसे की थी?
(A) पाँव के अँगूठे से रथ को पृथ्वी में धँसाकर
(B) अश्वों सहित रथ को वायु में उड़ाकर
(C) अपने चक्र से बाण का प्रतिकार कर
(D) योग विद्या के बल पर बाण को प्रभावहीन कर
उत्तर: (A) पाँव के अँगूठे से रथ को पृथ्वी में धँसाकर
373. प्रस्वापनास्त्र का आविष्कार किसने किया था?
(A) ब्रह्मा
(B) विश्वकर्मा
(C) परशुराम
(D) इंद्र
उत्तर: (A) ब्रह्मा
374. कर्ण को ब्रह्मास्त्र की शिक्षा किसने दी थी?
(A) भीष्म
(B) द्रोण
(C) परशुराम
(D) श्रीकृष्ण
उत्तर: (C) परशुराम
375. जिस बाण का अग्र भाग सीधा गोल हो उसे क्या कहते हैं?
(A) नाराच
(B) भल्ल
(C) अंजलिक
(D) वत्सदंत
उत्तर: (C) अंजलिक
376. जिस बाण का अग्र भाग फरसे के समान हो उसे क्या कहते हैं?
(A) श्ल
(B) क्षुर
(C) भल्ल
(D) सिंहदंष्ट्र
उत्तर: (B) क्षुर
377. जिसका मुख भाग हाथों की अंजलि के समान हो उस बाण को क्या कहते हैं?
(A) भल्ल
(B) अंजलिक
(C) वत्सदंत
(D) नाराच
उत्तर: (B) अंजलिक
378. जिस बाण का अग्र भाग बछड़े के दाँतों के समान दिखाई देता हो उसे क्या कहा जाता है?
(A) नाराच
(B) अंजलिक
(C) भल्ल
(D) वत्सदंत
उत्तर: (D) वत्सदंत
379. सिंह की दाढ़ के समान अग्र भागवाले बाण को क्या कहते हैं?
(A) सिंहदंष्ट्र
(B) क्षुर
(C) शूल
(D) वत्सदंत
उत्तर: (A) सिंहदंष्ट्र
380. जिस बाण का अग्र भाग क्षुरे की धार के समान हो उसे क्या कहते हैं?
(A) अंजलिक
(B) नाराच
(C) क्षुर
(D) भल्ल
उत्तर: (C) क्षुर
381. वज्र किस देवता का अस्त्र था?
(A) इंद्र
(B) वरुण
(C) विष्णु
(D) वायु
उत्तर: (A) इंद्र
382. महाभारत युद्ध में निम्नलिखित में से कौन सा अस्त्र प्रयोग नहीं किया गया?
(A) भिंदिपाल
(B) परिघ
(C) तोमर
(D) पाशुपतास्त्र
उत्तर: (D) पाशुपतास्त्र
टिप्पणियाँ