महाकाल की भक्ति शायरी – शिवमय प्रेम और आस्था का संग्रह (Devotion poetry of Mahakal – A collection of Shiva-like love and faith.)

भोलेनाथ की महिमा – महाकाल प्रेमियों के लिए अनमोल शब्द

🔱 महाकाल की भक्ति में डूबी रचनाएँ 🔱

दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पाई है,
प्यार की खुशबू सिर्फ महादेव के चरणों में पाई है!

जो करते हैं दुनिया पर भरोसा, वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं महाकाल पर भरोसा, वो चैन की नींद सोते हैं!

प्यार में बर्बाद हुए लोग अचानक से,
महाकाल के दीवाने हो जाते हैं!

जहाँ पर आकर नवाबी शौक़ खत्म हो जाते हैं,
बस वहीं से महादेव के भक्तों का राज शुरू हो जाता है!

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसीलिए मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ!

बड़ा थका हारा हूँ, अपनी गोद में सुला ले,
बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले!

महाकाल, शांति में रखना, मुझे शोर पसंद नहीं,
अपना ही रखना, कोई और पसंद नहीं!

जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है— "रुक, मैं अभी आता हूँ!"

शिव भक्ति में डूब जाओ | भोलेनाथ का पावरफुल भजन | शिव भक्ति गीत 2025 #महादेव #ShivBhajan

सब्र करना, दिल को थाम लेना तुम,
वो सब संभाल लेगा, महादेव का नाम लेना तुम!

चले आओ अब महादेव, कहाँ गुम हो?
कितनी बार कहूँ, मेरे हर दर्द की दवा तुम हो!

ख़ौफ़ फैला देना नाम का, कोई पूछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का!

मिलती है तेरी भक्ति महाकाल, बड़े जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे श्मशान में जलने के बाद!

जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,
जो पल में बदल दे सृष्टि को, वही तो महाकाल है!

मुझे नहीं चाहिए उससे अच्छा महादेव,
मुझे उसके साथ ही रहना है आपकी तरह!

तेरी बनाई दुनिया में मुझे तुझ सा,
कोई मिला ही नहीं मेरे महादेव!

महाकाल का नारा लगाकर हम संसार में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले— "वो देखो, महाकाल के भक्त आ गए!"

शिव अद्भुत रूप बनाए | शिव शंकर डमरू वाले | बम बम लहरी भजन | Mahadev Ki Mahima

बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले, वही तो शिव है!

तेज़ धूप में छाँव की छाया,
बाकी सब महादेव की माया!

रूठी थी किस्मत मेरी भी, अब मेहरबान हो गई,
महादेव का नाम लेने से ही मेरी पहचान हो गई!

तुम धन्य हो, महादेव, कौड़ी नहीं खज़ाने में,
तीनों लोक बसा कर भी, रहे वीराने में!

महाकाल की महफ़िल में बैठा कीजिए साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद-ब-खुद आ जाएगा!

केदार की घाटी और मौसम सुहाना,
दिल में केदार और मैं केदारनाथ का दीवाना!

"हे भोलेनाथ, मेरे जीवन की डोर अपने हाथ में ले लो,
हे भोलेनाथ, मेरे जीवन को सफल कर दो!"

इश्क़ और सुकून एक साथ पाना है,
उस पागल के साथ मुझे केदारनाथ जाना है!

ना जीने की ख़ुशी, ना मौत का दुःख,
जब तक है इस शरीर में दम, महादेव के चेले रहेंगे हम!

मेरी किस्मत का फैसला तो उसी दिन हो गया,
जिस दिन बाबा महाकाल की भक्ति में मेरा दिल खो गया!

माना कि संकट बड़ा है, लेकिन
"हमारे साथ भी डमरू वाला खड़ा है!"

एक आप ही हो महादेव, जिसे दिल का हाल बताने के लिए,
लफ़्ज़ों की ज़रूरत नहीं पड़ती!

वो दौलत का ज़ोर लगाते रहे,
और हम भोले का शोर मचाते रहे!

मन उदास हो तो एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर महादेव का नाम लिया करो!

चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का ख़ास बनूँ,
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूँ!

हम महादेव के दीवाने हैं, तान के सीना चलते हैं,
"ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है!"


🚩हर हर महादेव! 🚩

इस भक्ति से भरी रचना में शिव प्रेम, निडरता, और अध्यात्म की गहराई झलकती है। आपको यह संग्रह कैसा लगा? कोई और बदलाव या जोड़ने की इच्छा हो तो बताइए! 🔱🔥

टिप्पणियाँ

upcoming to download post