महाकाल / महादेव की शायरी "महाकाल की शायरी इन हिंदी" (mahakal/ Mahadev's Shayari "Mahakal Ki Shayari in Hindi")
महाकाल / महादेव की शायरी "महाकाल की शायरी इन हिंदी
![]() |
महाकाल / महादेव की शायरी "महाकाल की शायरी इन हिंदी |
चिंता नहीं हैं#काल की…
बस #कृपा बनी रहे #महाकाल की…🙌🙌
****
🔱#महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी
शक की ना गुंजाइश है
रखना हमेशा चरणों में ही छोटी सी ये फरमाइश है !!
🙏#जय_श्री_महाकाल🚩
****
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते है ...
जो हर पल🔱#महाकाल का 📿वंदन करते है....!!
💀🐂#जय_महाकाल🕉🔱
****
करनी है #महाकाल से गुजारिश आपकी
भक्ति के बिना कोई बन्दगी ना मिले
हर जन्म मे मिले आप जैसा गुरू
या फिर ये जिन्दगी ना मिले...!!!
🏴 जय जय महाकाल 🏴
****
यह कलयुग है
यहाँ ताज #अच्छाई को नही
#बुराई को मिलता है,
लेकिन हम तो बाबा #महाकाल के दीवाने है ,
ताज के नही #रुद्राक्ष के दीवाने है.
🔱 जय जय महाकाल 🔱
****
जो समय की चाल है....अपने भगतो की ढाल है
पल में बदल दे🌍सृस्टि को वो🔱#महाकाल हैं
🙏जय महाकाल🚩
****
वो गुरु है मेरा वो मित्र है मेरा वो साथ है
मेरा वो विश्वास है मेरा वो मार्गदर्शक है
मेरा वो शासक है मेरा वो मेरा मैं उसका वो
#महाकाल है मेरा
****
मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में
हे #महाकाल बिना मतल़ब के तो
लोग तुझे भी याद नही करते ।
🚩 जय श्री महाकाल 🚩
****
भोलेनाथ स्टेट्स
****
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ।
****
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार
उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।
****
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया ।
****
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा ।।
****
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ ।
****
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे देखता हूँ,
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है.
****
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर.
****
जब तुझसे ना सुलझे तेरे उलझे हुए धंधे
महादेव के इंसाफ पर छोड़ दे बंदे
खुद ही तेरी मुस्किलों को वो आसान करेगा
जो तू नहीं कर पाया वो महाकाल करेगा
हर हर महादेव
जय श्री महाकाल
****
एक ही चौखट पे
सर झुके तो सुकून मिलता है,
भटक जाते हैं वे लोग
जिनके सैकड़ो रब होते हैं
जय श्री महाकाल
****
ना पुण्य है वो ना पाप है वो
एक अनदेखा सा श्राप है वो
उसे डर नही किसी मन्त्र का
क्योकी खुद मे ही महाजाप है वो
टिप्पणियाँ