सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
तथ्य उत्तराखंड भाग 1
- किस ग्रंथ में उत्तराखंड के लिए ‘देवभूमि’ शब्द आया है? – ऋग्वेद
- कुमाऊँ परिषद् की स्थापना कब हुई? – 1916 में
- उत्तराखंड का ‘बरदोली’ किस स्थान/स्थल को कहा गया था? – सल्ट
- गढ़वाल के लिए ‘केदारखण्ड’ व कुमाऊँ के लिए ‘मानसखण्ड’ शब्द का किस पुराण में उल्लेख है? – स्कन्दपुराण
- आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि कहां स्थित है? – केदारनाथ में
- गोरखों ने कुमाऊँ पर कब अधिकार कर लिया था? – 1790 ई. में
- पृथक राज्य की माँग सर्वप्रथम श्रीनगर (गढ़वाल) में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस वर्ष के अधिवेशन में उठायी गयी? – 1938 में
- उत्तराखंड के सबसे उत्तर में स्थित जिला कौन-सा है? – उत्तरकाशी
- उत्तराखंड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? – नैनीताल
- उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? – नित्यानन्द स्वामी
- मोनाल पक्षी किस ऊँचाई तक मिलती हैं? – 8000-20000 फीट
- उत्तराखंड में आपदा प्रबन्धन मंत्रालय तथा आपदा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण केन्द्र के गठन में मॉडल किस देश से लिया गया है? – आस्ट्रेलिया से
- उत्तराखंड का कौन-सा क्षेत्र भू-स्खलन के मामले में आत्यधिक सुभेद्यता जोन में आता है? – वाह्य हिमालय क्षेत्र
- राज्य के ज्यादातर पर्यटन केन्द्र कहां पर स्थित हैं? – वाहृद हिमालय
- उत्तराखंड का न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला कौन-सा है? – चम्पावत
- नर व नारायण पर्वतों के मध्य क्या स्थित है? – बद्रीनाथ
- गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया? – 2008 में
- राज्य में सर्वाधिक सघन वन कहां मिलते हैं? – नैनीताल में
- सिल्वर फर, ब्लू पाइन, स्प्रूस, देवदार, बर्च आदि के वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाये जाते हैं? – उप-एल्पाइन तथा एल्पाइन वन
- राज्य में सर्वाधिक संगमरमर भण्डार वाला जिला कौन-सा है? – देहरादून
Copy Right - JaiDevBhoomi (Uttarakhand andHimachalPradesh) 2021 to 2024
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें