सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
तथ्य उत्तराखंड भाग 3
- उत्तराखंड जहाँ जीवन दायनी गंगा जी का जन्म हुआ। जिस में स्नान करने से मुक्ति मिलती है।
- उत्तराखंड जहाँ के लोग भिखारी कभी नहीं मिलेंगे चाहे बाहर के लोग यहाँ आकर भीख क्यूँ ना माँग लें क्योंकि यहाँ के लोग मेहनत करते हैं और लोगों का सम्मान करते हैं।
- उत्तराखंड जहाँ गिरदा तिवारी व प्रीतम भरतवाण जैसे महान गायकों का जन्म हुआ। जो दुनिया के कई देशों में जा कर गा चुके हैं ,
- उत्तराखंड जहाँ पतांजलि विध्यापीठ है व अनेक आयुर्वेदिक सन्थान है ।
- उत्तराखंड जहाँ जिम कॉर्बेट पार्क है ।
- उत्तराखंड जहाँ आज भी लोग न गंदगी फैलाते हैं ना नफरत
- उत्तराखंड जहाँ सृष्टि की पहली शादी में दक्षप्रजापति की पुत्री पार्वती का विवाह भगवान शिवशंकर से हुआ।
- उत्तराखंड जहाँ सुर सम्राट स्व *गोपालबाबू गोस्वामी जी* पहले गायक उत्तराखंड के जिनकी कैसीट पोलिटोडर ग्रामो फोन पर प्रकासित हुई ऐसे महान लोकगायक ने जन्म लिया! उत्तराखंड के नाम को पूरे विश्व में अपनी गायकी व लेखनी से जन मानस के दिलो मे राज किया जिनके हर गीत मै उत्तराखंड की संस्कृति व परम्परा व सभ्यता देखने को मिलती है जिन्होंने अपने गीतों से *उत्तराखंड को एकसूत्र में बाधा,जिनके गीत आज भी देश विदेशों में प्रसिद्ध हैं!
- उत्तराखंड जहाँ आज भी दिलों में प्रेम बसता है।
- उत्तराखंड जहाँ के बच्चे अपने माँ - बाप का अनुसरण एवं आदर करते हैं।
- उत्तराखंड जहाँ के गाँव में आज भी दादा-दादी अपने बच्चों को कहानियाँ सुनाते हैं।
- उत्तराखंड जहाँ आज भी भूखे रह के अतिथि को खिलाने की रवायत है।
- उत्तराखंड जहाँ आज भी सबसे ज्यादा पेड़ हैं।
- उत्तराखंड जहाँ के बच्चे कोई सुविधा न होते हुए भी देश में सबसे ज्यादा तैराक हैं।
- उत्तराखंड जहाँ की एक विधवा महिला ने मुगलों की नाक और कान काट दिये।
- उत्तराखंड जहाँ की धरती ने उत्तर प्रदेश को पहला मुख्यमंत्री दिया।
- उत्तराखंड* जहाँ के राजा ने महा भारत में पाँडवों की तरफ़ से युद्ध लड़ा।
- उत्तराखंड जहाँ के एक सेना पति के आगे पहाड़ भी झुक गया ,,और उसने पहाड़ के अंदर से सुरंग बना दी।
- उत्तराखंड जहाँ के लोगों की वीरता देखते हुए अँग्रेजों ने यहाँ के लोगों के लिए एक अलग रेजीमेंट गढ़वाल और कुमाऊँ रेजीमेंट खोल दी।
- उत्तराखंड जहाँ के लोगों को सबसे पहले अँग्रेजों का सबसे बड़ा वीरता चक्र 'विक्टोरिया क्रॉस' मिला।
हम इसी उत्तराखंड के रहने वाले हैं, तो क्यूँ न करें खुद के उत्तराखंडी होने पर गर्व !
Copy Right - JaiDevBhoomi (Uttarakhand andHimachalPradesh) 2021 to 2024
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें