Himachal Pradesh siramaur (Questions and Answers) ( हिमाचल प्रदेश सिरमौर प्रश्न एवं उत्तर) Onliner/MCQ
Himachal Pradesh siramaur (Questions and Answers) ( हिमाचल प्रदेश सिरमौर प्रश्न एवं उत्तर) Onliner/MCQ
Q_1. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का गठन कब हुआ ?
Ans. 15 अप्रैल, 1948
Q_2. सन 1621 ई. में किसने सिरमौर की राजधानी कालसी से नाहन स्थानांतरित की ?
Ans. राजा करम प्रकाश
Q_3. तैमूरलंग के सिरमौर राज्य पर आक्रमण .................. के शासन के दौरान किया था ?
Ans. राजा रत्न प्रकाश
Q_4. भागानी का युद्ध सन 1686 ई. में गुरु गोविन्द सिंह और राजा ............................ बीच लड़ा गया |
Ans. भीम चंद
Q_5. सिरमौर में किस वर्ष पझौता आंदोलन हुआ ?
Ans. 1942
Q_6. सुकेती जीवाश्म पार्क ..................................... जिले में है ?
Ans. सिरमौर
Q_7. ‘पझौता’ किस जिले से संबंधित है ?
Ans. सिरमौर
Q_8. सन 1942 में हिमाचल प्रदेश के किस राज्य में किसानसभा ने स्वतंत्र सरकार की स्थापना की थी ?
Ans. सिरमौर
Q_9. राजा रसालू ने किस देशी राज्य की स्थापना की थी ?
Ans. सिरमौर
Q_10. “जातक किला” किस जिले में स्थित है ?
Ans. सिरमौर
Q_11. सिरमौर राज्य का संस्थापक कौन था ?
Ans. राजा रसालू
Q_12. सिरमौर रियासत का अंतिम शासक कौन था ?
Ans. राजेन्द्र प्रकाश
Q_13. सिरमौर रियासत प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
Ans. 1944
Q_14. 1195 ई. में सिरमौर राज्य की राजधानी कहाँ पर थी ?
Ans. राजबन
Q_15. 1621 ई. में नाहन शहर और नाहन दुर्ग की स्थापना किसने की थी ?
Ans. कर्म प्रकाश
Q_16. गुरु गोविन्द सिंह ने किस राजा के शासन काल में सिरमौर की यात्रा की थी ?
Ans. मेदनी प्रकाश
Q_17. 18वीं सदी के अंत में नाहन के ‘जातक दुर्ग’ का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans. रंजौर सिंह
Q_18. 19वीं सदी में नाहन में शीशमहल एवं मोती महल किसने बनवाया था ?
Ans. फतेह प्रकाश
Q_19. सिरमौर रियासत की स्थापना 1195 ई. में किसने की थी ?
Ans. शुभंश प्रकाश
Q_20. नाहन में ‘रानीताल बाग़’ किस राजा ने अपनी क्योंथल घराने के रानी की याद में बनवाया था ?
Ans. शमशेर प्रकाश
Q_21. ‘कटासन की लड़ाई’ सिरमौर के राजा जगत प्रकाश और ............................ के बीच हुई |
Ans. गुलाम कादिर रोहिल्ला
Q_22. ‘देशु हिल’ की लड़ाई सिरमौर के राजा विधिचंद और क्योंथल के राजा ............................. के बीच
हुई |
Ans. रूपचंद
Q_23. ‘राबिन गढ़ दुर्ग’ का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans. वीर प्रकाश
- शिलाई, नाहन, पच्छाद, रेणुका, पौटा साहिब स्थित है।- सिरमौर में।
- सिरमौर का पझौता आंदोलन (1942) किससे जुड़ा था? - भारत छोड़ो आंदोलन से।
- पझौता आंदोलन किस संस्था द्वारा चलाया गया था? -किसान सभा
- नौहराधार हिमाचल प्रदेश के कौन-से जिले में हैं? -सिरमौर।
- सिरमौर राज्य के लोगों ने सन् 1942 में अपने शासक के विरुद्ध पझौता आंदोलन किस कारण से आयोजित किया था? -राजा के द्वारा अंग्रेजों की सहायता करना और जनता से भारी कर वसूलने के विरोध की ओर
- गिरी नगर स्थित है। सिरमौर में।
- 'तिलोड़धार' स्थित है। -सिरमौर में।
- सिरमौर जिले का क्षेत्रफल है। -2825 वर्ग किमी.।
- 'धौलाकुओं और राजबन किस जिले में स्थित है? -सिरमौर
- पच्छाव, नाहन, शिलाई, पौटा-साहिब, संगडाह किस जिले में स्थित है? -सिरमौर ।
- 12वीं सदी में सिरमौर राज्य की राजधानी सिरमौरी ताल के बाढ़ में बह जाने के बाद उसका मुख्यालय कौन-सा नगर बना?:- राजबना
- जड़ोल के मियाँ चूँ चूँ किस आन्दोलन से संबंधित थे? - पझौता आंदोलन (1942)
- गुरु गोविंद सिंह और बिलासपुर, हण्डूर एवं गढ़कल के राजाओं के बीच 1686 ई. में लड़ाई कहाँ हुई? - भगानी साहिया का आर
- वैद्य सूरत सिंह किस आंदोलन से जुड़े थे? - पझौता आंदोलन (1942)
- रेणुका बाँध परियोजना किस जिले में स्थित है? -सिरमौर।
- सिरमौर के किस राजा को 1902 में इम्पीरियल लेजिसलेटिव कौंसिल में नियुक्त किया गया? - सुरेन्द्र विक्रम सिंह (1898-1911)
- सिरमौर की राजधानी 'सिरमौरी ताल' के बाढ़ में बह जाने के बाद उसका मुख्यालय कौन-सा स्थान बना?:-राजबन |
- सिरमौर की स्थापना करने वाला राजा सालवाहन का पुत्र रसालू मूलतः कहाँ का निवासी था? - जैसलमेर (राजस्थान)
- सुरेन्द्र सिंह किस रियासत के शासक थे? - सिरमौर (1898-1911)
- सिरमौर के किस राजा ने गोरखा प्रमुख अमर सिंह थापा से मदद माँगी थी? -कर्म प्रकाश ने (1796-1815)
- लाला लाजपत राय हि.प्र. के किस जेल में बंद थे? - नाहन जेल में। फलता की ओर
- नाहन के दिल्ली गेट को किस नाम से जानते हैं? -लिंटन मेमोरियल ।
- नैनाटिक्कर स्थित है। -सिरमौर में।
- 'गिरीपार क्षेत्र और 'सिम्बल वाड़ा वन्य जीव अभयारण्य' किस जिले में स्थित है? -सिरमौरा
- अंग्रेजों ने सिरमौर के किस राजा को 'महाराजा' का खिताब प्रदान किया था? - अमर प्रकाश को
- रावीगढ़ का किला सिरमौर के किस शासक ने बनवाया? - वीर प्रकाशा
- निजाम-उल-मुल्क ने सिरमौर के किस राजा के यहाँ शरण ली थी? -कौल प्रकाश।
- 2 महीने तक पहाड़ों की चोटियों से टोपीदार बन्दूक और पत्थरों से सेना का मुकाबला करने वाले पझौता आंदोलन (1942 सिरमौर) के आंदोलनकारी) - मियाँ चु-चूँ।
- डॉ. पट्टाभिसीतारमैया किस वर्ष सिरमौर आए थे? - 1945 ई. में
DISTRICTS OF HIMACHAL PRADESH GK
Bilaspur District / BILASPUR / बिलासपुर
Chamba District/ CHAMBA/चम्बा
Hamirpur District /HAMIRPUR / हमीरपुर
Kangra District / KANGRA/कांगड़ा
Kinnaur District / KINNAUR / किन्नौर
Kullu District / KULLU / कुल्लू
Lahaul and Spiti District / LAHAUL AND SPITI / लाहौल एवं स्पिति
Mandi District / MANDI/मंडी
Shimla District / SHIMLA/शिमला
Sirmaur District /SIRMAUR /सिरमौर
Solan District /SOLAN /सोलन
Una District /UNA ऊना
Chamba District/ CHAMBA/चम्बा
Hamirpur District /HAMIRPUR / हमीरपुर
Kangra District / KANGRA/कांगड़ा
Kinnaur District / KINNAUR / किन्नौर
Kullu District / KULLU / कुल्लू
Lahaul and Spiti District / LAHAUL AND SPITI / लाहौल एवं स्पिति
Mandi District / MANDI/मंडी
Shimla District / SHIMLA/शिमला
Sirmaur District /SIRMAUR /सिरमौर
Solan District /SOLAN /सोलन
Una District /UNA ऊना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें