Himachal Pradesh Bilasapur (Questions and Answers) ( हिमाचल प्रदेश बिलासपुर प्रश्न एवं उत्तर) Onliner/MCQ
Himachal Pradesh Bilasapur (Questions and Answers) ( हिमाचल प्रदेश बिलासपुर प्रश्न एवं उत्तर) Onliner/MCQ
Q_1. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का गठन कब हुआ ?
Ans. 1 जुलाई, 1954
Ans. 1 जुलाई, 1954
Q_2. बिलासपुर 1 जुलाई वर्ष ........................... तक भाग ‘ग’ राज्य रहा ?
Ans. 1954
Q_3. किसने 900 ई. में ‘कहलूर राज्य’ की स्थापना की थी ?
Ans. वीरचंद
Q_4. भारत की स्वतंत्रता (1947) के समय बिलासपुर रियासत का राजा कौन था ?
Ans. आनंद चंद
Q_5. नैना देवी किस पहाड़ी रियासत की राजधानी थी ?
Ans. बिलासपुर
Q_6. 1954 में कौन – सा जिला हिमाचल का पाँचवाँ जिला बना ?
Ans. बिलासपुर
Q_7. बिलासपुर रियासत पर किस वंश का शासन था ?
Ans. चंदेल राजपूत
Q_8. स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर 1 जुलाई, 1954 तक बिलासपुर का क्या दर्जा था ?
Ans. भाग ‘ग’ श्रेणी का राज्य
Q_9. बिलासपुर रियासत में किस वर्ष ‘भूमि बंदोबस्त अभियान’ चलाया गया था ?
Ans. 1930 ई.
Q_10. बिलासपुर के किस राजा ने 1874 ई. में ‘जगतखाना’ एवं ‘स्वारघाट’ टैंकों का निर्माण करवाया था ?
Ans. हीराचंद
Q_11. किस राजा ने टैंक संघवाना (बिलासपुर) का निर्माण करवाया था ?
Ans. वीजेचंद
Q_12. काँगड़ा के राजा संसार चंद ने किस वर्ष बिलासपुर पर आक्रमण किया था ?
Ans. 1795 ई.
Q_13. ‘झांझरधार’ (बिलासपुर) में संसारचंद ने किले का निर्माण किया, उस किले का नाम क्या था ?
Ans. छातीपुर
Q_14. 1857 ई. में क्रांति के समय कहलूर का राजा कौन था ?
Ans. हीरा चंद
Q_15. सन 1900 ई. में बिलासपुर का सुप्रसिद्ध रंगमहल का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans. विजय चंद
Q_16. बिलासपुर रियासत का अंतिम राजा कौन था ?
Ans. आनंद चंद
Q_17. झुग्ग आंदोलन किस जिले में हुआ ?
Ans. बिलासपुर
Q_18. बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का कौन – सा जिला बना ?
Ans. पाँचवाँ
Q_19. बिलासपुर में कितनी विधानसभा सीटें हैं ?
Ans. 4
Q_20. बिलासपुर के किस स्थान पर पशु प्रजनन केंद्र है ?
Ans. कोठीपुरा
Q_21. बिलासपुर के राजा सम्पूर्ण चंद की हत्या किसने की थी ?
Ans. रत्न चंद
Q_22. बिलासपुर के किस राजा ने सरहिन्द के वायसराय के प्रभाव में आकर इस्लाम धर्म अपनाया था ?
Ans. ज्ञानचंद
Q_23. बिलासपुर के किस राजा ने हण्डूर सीमा पर एक किले का निर्माण किया था ?
Ans. कल्याण चंद
Q_24. बिलासपुर के किस राजा के शासन काल को ‘काला युग’ कहा जाता है ?
Ans. खड़कचंद
Q_25. बिलासपुर 9 अक्टूबर, 1948 को क्या बना ?
Ans. ग श्रेणी का राज्य
- बिलासपुर नगर की स्थापना किसने की? दीपचंद चन्देल (1654 ई.)
- ब्यास गुफा किस जिले में स्थित है?- बिलासपुर ।
- 'ग' श्रेणी के राज्य बिलाससुर का विलय हिमाचल प्रदेश में कब हुआ? 1 जुलाई 1954
- बहादुरगढ़ किला बिलासपुर के किस राजा की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी? - विजयचंद ।
- 21 जुलाई, 1954 में किस भाग 'सी' राज्य का हिमाचल प्रदेश में विलय हुआ? – बिलासपुर ।
- हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत ने 1947 में भारत की स्वतंत्रता की घोषणा हो जाने पर शुरू में अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाये रखने का प्रयास किया? बिलासपुर ।
- भूतपूर्व बिलासपुर रियासत के कौन-से शासक महात्मा गाँधी के पक्के अनुयायी थे? - आनंद चंद।
- बिलासपुर के संस्थापक राजा वीरचंद मध्य भारत के किस क्षेत्र से 900 ई. में हिमाचल प्रदेश में आये थे?-चंदेरी (बुंदेलखंड, मध्यप्रदेश)
- सन् 1900 ई. में बिलासपुर का रंगमहल का निर्माण किसने करवाया था? - विजयचंद ।
- हिमाचल प्रदेश का कौन-सा नगर प्राचीन समय में व्यासपुर कहलाता था? -बिलासपुर ।
- बछरेटू किला हि.प्र. के किस जिले में स्थित है? बिलासपुर ।
- 'गुरु का लाहौर' स्थित है। -बिलासपुर।
- हि.प्र. के किस जिले की सीमा रोपड़ (रूपनगर) से लगती है? बिलासपुर ।
- बरमाणा, कन्दरौर, नैनादेवी, शाहतलाई, घुमारवी, गेहड़वी, झण्डुता स्थित है। - बिलासपुर में।
- 1948 (12 अक्टूबर) को बिलासपुर का आखिरी राजा और पहला मुख्य आयुक्त था। राजा आनन्द चंद।
- बिलासपुर के विजयचंद ने किस भवन का निर्माण किया? - रंगमहल।
- बिलासपुर प्रजामण्डल ने बिलासपुर में सत्याग्रह कब शुरू किया था? -1946 ई. में।
- संसार चंद के आक्रमणों से घबराकर पहाड़ी राजाओं ने किसकी अध्यक्षता में गोरखों को अपनी सहायता के लिए बुलाया?- कहलूर के राजा (महान चंद)
DISTRICTS OF HIMACHAL PRADESH GK
Bilaspur District / BILASPUR / बिलासपुर
Chamba District/ CHAMBA/चम्बा
Hamirpur District /HAMIRPUR / हमीरपुर
Kangra District / KANGRA/कांगड़ा
Kinnaur District / KINNAUR / किन्नौर
Kullu District / KULLU / कुल्लू
Lahaul and Spiti District / LAHAUL AND SPITI / लाहौल एवं स्पिति
Mandi District / MANDI/मंडी
Shimla District / SHIMLA/शिमला
Sirmaur District /SIRMAUR /सिरमौर
Solan District /SOLAN /सोलन
Una District /UNA ऊना
Chamba District/ CHAMBA/चम्बा
Hamirpur District /HAMIRPUR / हमीरपुर
Kangra District / KANGRA/कांगड़ा
Kinnaur District / KINNAUR / किन्नौर
Kullu District / KULLU / कुल्लू
Lahaul and Spiti District / LAHAUL AND SPITI / लाहौल एवं स्पिति
Mandi District / MANDI/मंडी
Shimla District / SHIMLA/शिमला
Sirmaur District /SIRMAUR /सिरमौर
Solan District /SOLAN /सोलन
Una District /UNA ऊना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें