गणपति जी महाराज रखना मेरी लाज - ganapati ji maharaj rakhna meri laaj

गणपति जी महाराज रखना मेरी लाज

गणपति जी महाराज रखना मेरी लाज,
माँ गोरा के राज दुलारे,
शिव शंकर की आँख के तारे पूर्ण करियो काज,
रखना मेरी लाज।

गणपति जी महाराज, कृपया मेरी लाज बनाए रखें। आप माँ गौरा के दुलारे हैं और शिव शंकर की आँखों के तारे हैं। कृपया मेरे सभी कार्यों को पूर्ण करें और मेरी लाज बनाए रखें।



लड्डुवन का तुझे भोग लगाए सब मिल कर तेरी महिमा गाये,
तीज सबा में आज रखना मेरी लाज,
गणपति जी महाराज रखना मेरी लाज।

हम सभी मिलकर आपको लड्डू का भोग अर्पित करेंगे और आपकी महिमा का गान करेंगे। कृपया तीज के इस अवसर पर मेरी लाज बनाए रखें, गणपति जी महाराज।

मूसे की प्रभु तेरी सवारी,
मन को भाए सूरत प्यारी,
देवों पर तेरा राज रखना मेरी लाज,
गणपति जी महाराज रखना मेरी लाज।

प्रभु, आपकी सवारी मूषक (चूहा) है और आपकी सुंदरता मन को भाती है। देवताओं पर आपका राज कायम रखें और मेरी लाज बनाए रखें।

देर करो ना आन पधारो,
सब भक्तों के काज सवारो,
धीरे के भी आज रखना मेरी लाज,
गणपति जी महाराज रखना मेरी लाज।

कृपया देर न करें और जल्द पधारें। सभी भक्तों के काज सवारें और आज मेरे लिए भी धीरे से अपनी कृपा बनाए रखें। गणपति जी महाराज, मेरी लाज बनाए रखें।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

टिप्पणियाँ