Happy KrishnaJanmashtami 2024 Wishes
Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes: कान्हा के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। इस साल 28 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन विधि-विधान से भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा-अर्चना की जाती है और भक्त व्रत भी रखते हैं। देश-विदेश में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस पावन दिन खूबसूरत संदेशों के जरिए भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं। इस साल भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर शेयर करें ये खूबसूरत संदेश:
1.
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
हैप्पी जन्माष्टमी 2024
2.
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
3.
छीन लूं तुझे दुनिया से
मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
4.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
5.
राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
6.
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
7.
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
8.
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
9.
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
10.
फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी।
और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी।
Happy Janmashtami 2024
11.
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम।
कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
Happy Janmashtami 2024
12.
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।
सांवरे की बंसी को बजने से काम।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।
जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
13.
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
14.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी 2024
15.
छीन लूं तुझे दुनिया से
मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
16.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
Happy Janmashtami 2024
- अपने प्रियजनों के लिए भेजें ये 5 पवित्र संदेश
- कृष्ण जन्माष्टमी - भगवान श्रीकृष्ण की जयंती
- सर्वश्रेष्ठ कृष्ण जन्माष्टमी शायरी
- श्रीकृष्ण शायरी, स्टेटस, और कोट्स
- श्रीकृष्ण: प्रेम, भक्ति, और शायरी
- हैप्पी जन्माष्टमी
- जन्माष्टमी शुभकामनाएं हिंदी में
- कृष्ण जन्माष्टमी शुभकामनाएं हिंदी में
- 2024 कृष्ण जन्माष्टमी - तिथि और महत्व
- कृष्ण जन्माष्टमी - जन्मदिन की वर्षगांठ
- श्रीकृष्ण शायरी
- कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं और हिंदी में कोट्स
- कृष्ण जन्माष्टमी पर ये खास शुभकामनाएं और संदेश भेजें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें