महाकाल 2 लाइन स्टेटस शायरी संदेश
Mahakal 2 Line Status Shayari Message
![]() |
Mahakal 2 Line Status Shayari Message |
1.
भूत जिसके पीछे भटके नाग जिसके गले में लटके,
ऐसे महादेव भक्त का क्या अटके दुःख भी हर हर महादेव बोल के छटके।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
2.
जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
3.
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाए लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है।
Jai Shiv Shambhu
4.
जब जमाना मुश्किल में डाल देता है,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
5.
कबूल मेरी भी विनती होनी चाहिये
तुझे चाहने वाले पागलो में हमारी भी गिनती होनी चाहिये।
Jai Mahakal
6.
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिए मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
7.
जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
Har Har Mahadev
8.
हम महाकाल के दिवाने हैं, तान के सीना चलते हैं,
ये महाकाल का जंगल है, जहाँ शेर दंगल करते हैं।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
9.
हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
Har Har Mahadev
10.
झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
11.
भले ही मूर्ति बनकर बैठे हैं, पर मेरे साथ खड़े हैं।
आए संकट जब भी मुझ पर, मुझसे पहले मेरे भोलेनाथ लड़े हैं।
हर हर महादेव
12.
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोई।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
13.
हमसे जो टकराएगा वो सुबह
भस्म आरती के काम आएगा।
जय महाकाल
Mahakal 2 Line Status Shayari Message |
14.
हंस के पी जाऊँ भांग का प्याला,
मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
15.
शांत रखा है दिल अपना शौक नहीं रोने का,
सीधा-सा हूँ बंदा, भक्त हूँ बम बम भोले का।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
16.
वह अकेले ही पूरी दुनिया में मुर्दे की भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
17.
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला
जिसका “कालों का काल” “महाकाल” हो रखवाले।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
18.
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का!
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
19.
मुझे मुकद्दर पर नहीं तुझ पर भरोसा है महादेव,
क्योंकि तेरे दरबार से ही मैंने मुकद्दर बनते देखे हैं।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
20.
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में?
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में भोले!
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
21.
ये नशा किसी शीशी का नहीं जो उतर जाए,
ये नशा नाथों के नाथ भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जाए!
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
22.
बाबा महाकाल के भक्त हैं हर हाल में मस्त हैं,
जिंदगी एक धुआँ है हम चिलम में मस्त हैं!
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
23.
महादेव तुझे जाना तो मोहब्बत ये समझ आई,
वरना हम तो मोहब्बत की तारीफ ही सुना करते थे!
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
24.
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है,
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं!
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
25.
मेरा दर्द तो सिर्फ मेरा भोला जानता है,
तुमने तो सिर्फ मेरी मुस्कान देखी है।
26.
सारा ब्रह्मांड झुकता है जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम है उन महाकाल के चरणों में!
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
27.
शमशान की शांति में दबा एक शोर हूँ,
महाकाल का भक्त मैं तो एक अघोर हूँ!
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
28.
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख,
कर्म अच्छे तू करता चल फिर महाकाल जी की महिमा देख!
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
29.
फकीरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं मुझे भी अमीर बना देना,
नहीं चाहिए धन-दौलत मुझे बस तेरी ही भभूती से नहला देना!
हर हर महादेव!
30.
आपका चेहरा भोले मुझे ऐसा भाता है,
सामने देव कोई भी हो मुख से नाम #महादेव का ही आता है।
31.
कौन कहता है भारत में फॉग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तों का खौफ चल रहा है।
32.
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दीवानों ने राज घराना छोड़ दिया।
33.
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो!
34.
मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किए हैं महादेव,
और लोग समझते हैं कि बंदा बहुत किस्मत वाला है।
35.
महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया!
36.
जब फितरत में नशा महादेव का हो,
तो रुतबे में गुरूर होना लाजमी है!
टिप्पणियाँ