महादेव महाकाल के दमदार स्टेटस और शायरी
हेलो दोस्तो!
आज के इस ब्लॉग में हम आपके लिए महाकाल के कुछ ज़बरदस्त स्टेटस और शायरी लेकर आए हैं, जो आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल को शिवमय और शक्तिशाली बना देंगे। भोलेनाथ के भक्तों के लिए ये शायरी और स्टेटस खासतौर पर तैयार किए गए हैं। महाकाल, जिन्हें हम महादेव, भोलेनाथ, भूतनाथ, और कैलाशपति जैसे नामों से जानते हैं, हर भक्त के दिल में बसे हुए हैं।
तो आइए, भोले बाबा की भक्ति में डूबते हैं और इनके दमदार स्टेटस और शायरियों को पढ़कर महाकाल के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं।
महाकाल स्टेटस शायरी (Mahakal Status Shayari in Hindi)
🔹 जब भी महाकाल के दर पर जाते हैं,
तो खाली हाथ लौट कर नहीं आते हैं।
#जय_महाकाल
🔹 जब फितरत में नशा महाकाल का हो,
तो रुतबे में गुरुर तो होगा ही।
#हर_हर_महाकाल
🔹 महाकाल से शुरू और महाकाल पर खत्म होना चाहिए मेरी दासता,
महाकाल की भक्ति मेरी आदत है और आदत मेरी जरूरत।
#जय_भोलेनाथ
🔹 भले ही मूर्ति बनकर बैठे हैं, पर मेरे साथ खड़े हैं,
जब भी संकट आए, मुझसे पहले महाकाल खड़े हैं।
#हर_हर_महादेव
🔹 चलो! आज हम "Hug Day" मनाते हैं,
अपने महाकाल को अपने सीने से लगाते हैं।
#जय_महाकाल
महादेव स्टेटस शायरी (Mahadev Status Shayari in Hindi)
🔹 दिल में एक हसरत है महाकाल तुझे पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं है तेरे दीवाने की।
#जय_भोलेनाथ
🔹 उसने ही जगत बनाया है, कण-कण में वो ही समाया है,
दुख में भी सुख का अहसास होगा, जब सिर पर शिव का साया है।
#हर_हर_महादेव
🔹 भोलेनाथ स्वयं जिसके हो साथ,
भला वो कैसे हुआ अनाथ।
#जय_महाकाल
🔹 नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर, तब जाके ये संसार मिला,
बड़ा ही भाग्यशाली हूं मैं जो महादेव का प्यार मिला।
#जय_महाकाल
भोलेनाथ स्टेटस शायरी (Bholenath Status Shayari in Hindi)
🔹 कण-कण में मेरे महाकाल का वास है,
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास।
#जय_श्री_महाकाल
🔹 हंस के पी जाऊं भांग का प्याला,
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला।
#जय_महाकाल
🔹 जिनके रोम-रोम में शिव है, वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या चलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
#जय_महाकाल
🔹 महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं।
#जय_महाकाल
हर हर महादेव स्टेटस (Har Har Mahadev Status in Hindi)
🔹 तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
हे महाकाल! मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।
#जय_महाकाल
🔹 काल की आंखों में आंखें डाल के वही देख सकता है,
जिसकी आंखों में महाकाल बसते हों।
#जय_महाकाल
🔹 कमर पर पिस्तौल किस काम की दोस्त,
सिरफिरा महाकाल भक्त मिल गया तो कमर तक हाथ नहीं पहुंचने देगा।
#जय_महाकाल
🔹 भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं।
#जय_महाकाल
महाकाल कोट्स इन हिंदी (Mahakal Quotes in Hindi For Facebook)
🔹 अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।
#जय_महाकाल
🔹 फकीर मिजाज है मेरा, अपना अंदाज औरों से जुदा रखता हूं,
लोग मंदिर-मस्जिद जाते हैं, मैं अपने दिल में महाकाल रखता हूं।
#जय_महाकाल
🔹 सीधे-सीधे दो अक्षर भी क्या खेल दिखाते हैं,
जब मुख से हर-हर निकलता है तो मुझे महादेव नजर आते हैं।
#जय_महाकाल
महाकाल की भक्ति में लिखे गए ये स्टेटस और शायरियां आपके दिल में शिव भक्ति की नई उमंग जगाएंगी। इन्हें अपने WhatsApp, Facebook, और Instagram स्टेटस पर लगाकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें।
हर-हर महादेव! जय महाकाल!
🛕 हनुमान जी और मंगलवार से संबंधित पोस्ट लिंक्स
टिप्पणियाँ