विगत कई सालों में ऐसा देखा गया है कि विभिन्न संघीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न राज्यों से जुड़े तथ्यों के आधार पर कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अतः इस लेख में हम उत्तराखंड राज्य से जुड़े तथ्यों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत कर रहे हैं जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है.
- राज्य में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित मंदिर है?
(B) केदारनाथ
(C) तुंगनाथ
(D) मद महेश्वरनाथ
Answer : C
- निम्न में से किस पर्वतीय स्थल को ‘पहाड़ों की रानी’ कहा गया है?
(B) चकराता
(C) नैनीताल
(D) इनमें नहीं
Answer : B
- उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या है?
(B) डोडीहाट
(C) बाड़ाहाट
(D) यमकेश्वर
Answer : C
- राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रपफल वाला वन्य जीव बिहार हैं?
(B) केदारनाथ वन्य जीव विहार
(C) अस्कोट वन्य जीव विहार
(D) सोनानदी वन्य जीव विहार
Answer : B
- ऋषिकेश में स्थित ‘मुनि की रेती’ किस जिले के अंतर्गत है?
(B) पौढ़ी में
(C) हरिद्वार में
(D) देहरादून में
Answer : A
- राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की अधिकांशत: मृदा का pH मान है?
(B) 4.5 एवं के 5.0 मध्य
(C) 5.5 एवं के 6.5 मध्य
(D) 7.0 एवं के 7.5 मध्य
Answer : C
- उत्तराखण्ड में उगाई जाने वाली पफसलों में सबसे महत्वपूर्ण समूह हैं?
(B) गेहूँ, धन, मण्डुवा व आलू
(C) गेहूँ, मण्डुवा, झिंगोरा व आलू
(D) धन, गेहूँ, अरहर व मसूर
Answer : B
- उत्तराखण्ड में कृषि भूमि नापने का पैमाना है?
(B) गज व पिफट
(C) नाली व मुट्ठी
(D) वीघा व बिस्वा
Answer : C
- उत्तराखण्ड में कृषि योग्य भूमि है लगभग–
(B) 15%
(C) 13%
(D) 50%
Answer : C
- उत्तराखण्ड में ‘एक नाली’ जमीन कितने वर्ग मी. के बराबर होती है?
(B) 200 वर्ग मी.
(C) 500 वर्ग मी.
(D) 1000 वर्ग मी.
Answer : B
- कौन सा दो वर्षीय फसल चक्र उत्तराखण्ड के वर्षा आश्रित क्षेत्रों में लोकप्रिय है?
(B) धन-मसूर-मक्का-मटर
(C) धन-गेहूँ-मडुवा-पड़ती
(D) धन-गेहूँ-मडुवा-राई
Answer : C
- उत्तराखण्ड में ‘भकार’ का उपयोग होता है?
(B) पफल रस संग्रह हेतु
(C) खाद्यान्न संग्रह हेतु
(D) दुग्ध संग्रह हेतु
Answer : C
- राज्य में उत्पादित मंडुआ (कोदा) अनाज का निर्यात किया जाता है–
(B) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) सिंगापुर
Answer : B
- राज्य में चाय की खेती को 1824 में सर्वप्रथम शुरु कराया–
(B) मैकलेन ने
(C) जान स्मिथ ने
(D) इनमें कोई नहीं
Answer : A
- राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल की खेती की जाने वाली दो फसले हैं–
(B) गेहूँ व गन्ना
(C) गेहूँ व आलू
(D) गेहूँ व चना
Answer : A
- ‘2011 के अनुसार सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है?
(B) नैनीताल
(C) पौढ़ी
(D) चमोली
Answer : A
- कौन नदी केदारनाथ से रुद्र प्रयाग होते बहती है?
(B) अलकनंदा
(C) सरयू
(D) मंदाकिनी
Answer : D
- राज्य में सर्वाधिक संगमरमर भण्डार वाला जिला है–
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) देहरादून
Answer : C
- निम्न में से कौन-सा भूकम्प सर्वाधिक तीव्रता का था?
(B) धरचूला 1980
(C) चमोली 1999
(D) उत्तरकाशी 1991
Answer : C
- निम्न में से कौन-सा उत्तरांचल का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है?
(B) कामेत
(C) केदारनाथ
(D) नन्दादेवी
Answer : D
- उत्तरांचल प्रदेश का कौन-सा स्थान ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से जाना जाता है?
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) उत्तरकाशी
Answer : A
- वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय क्षेत्र (उत्तराखण्ड) में आने वाले अधिकांश भूकम्पों के कारण है?
(B) भ्रंशों की उपस्थिति
(C) केवल A
(D) A और B दोनों
Answer : D
- राज्य में बाढ़ आने का सबसे प्रमुख कारण है?
(B) अतिवृष्टि
(C) केवल B
(D) A और B दोनों
Answer : D
- प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से उत्तराखण्ड आता है?
(B) जोन 2 और 3 में
(C) जोन 3 और 4 में
(D) जोन 4 और 5 में
Answer : D
- राज्य में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है?
(B) वाह्य हिमालयी क्षेत्र
(C) मध्य हिमालयी क्षेत्र
(D) वृहत्त हिमालयी क्षेत्र
Answer : B
- 30 + नवीनतम उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों - 30+ Latest Uttarakhand General Knowledge Questions
- 50 + नवीनतम उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों - 50 + Latest Uttarakhand General Knowledge Questions
- 51 + Uttarakhand GK Question Answers in Hindi | Gk in hindi
- 100 + नवीनतम उत्तराखंड राज्य सामान्य ज्ञान क्विज - 100+ Latest Uttarakhand State General Knowledge Quizzes
0 टिप्पणियाँ