उत्तराखंड राज्य से जुड़े तथ्यों पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज भाग - 3 - General Knowledge Quiz based on facts related to Uttarakhand State Part - 3

 उत्तराखंड राज्य से जुड़े तथ्यों पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज भाग - 3 - General Knowledge Quiz based on facts related to Uttarakhand State Part - 3

विगत कई सालों में ऐसा देखा गया है कि विभिन्न संघीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न राज्यों से जुड़े तथ्यों के आधार पर कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अतः इस लेख में हम उत्तराखंड राज्य से जुड़े तथ्यों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत कर रहे हैं जो विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है. 

  • राज्य में सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि है?
(A) हरिद्वार में
(B) नैनीताल में
(C) देहरादून में
(D) उ. सि. न. में
Answer : D
  • स्वतंत्रता के बाद राज्य में पहला भूमि बन्दोबस्त हुआ?
(A) 1951- 54 में
(B) 1954-58 में
(C) 1960-64 में
(D) 1974-78 में
Answer : C
  • राज्य में सर्वप्रथम किस औषधीय पौधे की खेती शुरू की गई थी?
(A) पाइरेथम
(B) बैलाडोना
(C) जिरेनियम
(D) कुटकी
Answer : B
  • राज्य में नई कृषि नीति जारी की गई है?
(A) 2001 में
(B) 2008 में
(C) 2010 में
(D) 2011 में
Answer : D
  • राज्य में किस प्रकार के रेशम उत्पादन होता है?
(A) मलवरी
(B) टसर
(C) मूंगा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
  • सेब के उत्पादन के लिए कौन-सा जिला प्रसिद्ध है?
(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) देहरादून
(D) उत्तरकाशी
Answer : D
  • निम्न में से कौन जिला चाय उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है?
(A) पिथौरागढ़
(B) नैनीताल
(C) चमौली
(D) टिहरी
Answer : B
  • राज्य में समन्वित डेरी विकास परियोजना कब से चलाई जा रही है?
(A) ‘2000-01
(B) ‘2003-04
(C) ‘2004-05
(D) ‘2005-06
Answer : B
  • मत्स्य नीति लागू करने की पहल करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। यह नीति लागू की गई है?
(A) 2000 में
(B) 2001 में
(C) 2002 में
(D) 2003 में
Answer : C
  • राज्य की सबसे पुरानी (1854) नहर है?
(A) ऊपरी गंगा नहर
(B) पूर्वी गंगा नहर
(C) रामगंगा नहर
(D) शारदा नहर
Answer : A
  • राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है–
(A) 72
(B) 72 ।
(C) 73
(D) 74
Answer : B
  • राज्य में प्रथम रेल पथ का निर्माण 1884 में किया गया। वह पथ है–
(A) लक्सर-हरिद्वार
(B) हरिद्वार-देहरादून
(C) हरिद्वार-ऋषिकेश
(D) किच्छा-काठगोदाम
Answer : D
  • स्वतंत्रता से पूर्व राज्य में व्यापार कैसे किया जाता था?
(A) मेलों के द्वारा
(B) प्रदर्शनियों के द्वारा
(C) मध्यस्थों के द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
Answer : D
  • राज्य में कागज का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) लालकुंआ में
(B) खटीमा में
(C) हरिद्वार में
(D) चकराता में
Answer : A
  • उत्तरांचल राज्य के सृजन के समय ‘ग्यारहवें वित्त आयोग’ ने इसे निम्नांकित राज्य का दर्जा दिया था?
(A) गरीब पहाड़ी राज्य
(B) अविकसित राज्य
(C) विशेष वर्ग का राज्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : C

  • उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित हैं?
(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) अल्मोड़ा
(D) श्रीनगर
Answer : A
  • कुमायूँ का सबसे बड़ा ग्लैशियर (हिमनद) है?
(A) मिलन
(B) कपफनी
(C) पिण्डारी
(D) सुन्दर ढुंगा
Answer : A
  • महात्मा गांधी ने राज्य के किस स्थान को भारत का स्विट्जरलैण्ड कहा था?
(A) मसूरी को
(B) औली को
(C) कौसानी को
(D) नैनीताल को
Answer : C
  • हेमकुण्ड झील घिरी हुई हैं?
(A) 5 पर्वतों से
(B) 7 पर्वतों से
(C) 8 पर्वतों से
(D) 9 पर्वतों से
Answer : B
  • किस जिले में सर्वाधिक गांव हैं?
(A) हरिद्वार
(B) ऊ.सि.न.
(C) देहरादून
(D) पौढ़ी
Answer : D
  • गढ़वाल मण्डल का मुख्यालय हैं?
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) पौढ़ी
(D) टिहरी
Answer : C
  • राज्य में राजस्व पुलिस व्यवस्था कब से लागू है?
(A) 1856 से
(B) 1862 में
(C) 1874 से
(D) 1892 में
Answer : C
  • ‘2011 के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जनपद हैं?
(A) उत्तरकाशी
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) पौड़ी
Answer : B
  • बद्रीनाथ मन्दिर कहाँ स्थित हैं?
(A) चमोली में
(B) रुद्र प्रयाग में
(C) टिहरी में
(D) उत्तरकाशी में
Answer : A
  • ‘2011 के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला हैं?
(A) अल्मोड़ा
(B) रूद्रप्रयाग
(C) पौढ़ी
(D) पिथौरागढ़
Answer : A

टिप्पणियाँ