अन्य भाषाओं में काफल के नाम (Name of Kafal Fruit in Different Languages)
काफल का वैज्ञानिक नाम |
काफल का वानास्पतिक नाम
Myrica esculenta Buch Ham. ex D.Don (मिरिका एस्कुलेन्टा) Syn-Myrica nagi Hook.f. (non Thumb.) Myrica sapida Wall है।
काफल Myricaceae (मिरीकेसी) कुल का है। अंग्रेजी में काफल को Box myrtle (बॉक्स मिर्टल्) कहते हैं लेकिन भारत के विभिन्न प्रांतों में काफल को भिन्न-भिन्न नामों से पुकारा जाता है। जैसे- Sanskrit-कट्फल, सोमवल्क, महावल्कल, कैटर्य, कुम्भिका, श्रीपर्णिका, कुमुदिका, भद्रवती, रामपत्री;
काफल का वैज्ञानिक नाम |
काफल कायफर, कायफल, काफल का वैज्ञानिक नाम
- Urdu-कायफल (Kaiphal)
- Kannada-किरिशिवनि (Kirishivani)
- Gujrati-कारीफल (Kariphal)
- Tamil-मरुदम पट्टई (Marudam pattai)
- Telegu-कैदर्यमु (Kaidaryamu)
- Bengali-कायफल (Kaiphal), कट्फल (Katphal)
- Nepali-कोबुसी (Kobusi), कायफल (Kaiphal)
- Punjabi-कहेला (Kahela), कायफल (Kaiphal)
- Malayalam-मरुता (Maruta)
- Marathi-कायाफल (Kayaphala)
- English-बे-बैरी (Bay-berry)
- Arbi-औदुल (Audul), अजूरी (Azuri)
- Persian-दरेशीशमकन्दु (Dareshishamkandul)
काफल के फायदे (Kafal Fruit Uses and Benefits in Hindi)
सिरदर्द में फायदेमंद काफल (Kafal Benefits in Headache in Hindi)
अगर आपको काम के तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी के वजह से सिरदर्द की शिकायत रहती है तो काफल का घरेलू उपाय बहुत लाभकारी सिद्ध होगा।
(काफल) कायफल के छाल का चूर्ण बनाकर नाक से सांस लेने पर कफ जनित सिरदर्द से राहत मिलता है।
कटफल ( काफल) चूर्ण तथा मरिच चूर्ण को मिलाकर सूंघने से भी सिरदर्द कम होता है।
कायफल ( काफल ) के तेल को 1-2 बूंद नाक में डालने से आधासीसी का दर्द तथा प्रतिश्याय (Coryza) से राहत मिलती है।
आँखों के रोग में लाभकारी काफल (Kafal Fruit Beneficial in Eye Disease in Hindi)
आँख संबंधी बीमारियों में बहुत कुछ आता है, जैसे- सामान्य आँख में दर्द, रतौंधी, आँख लाल होना आदि। इन सब तरह के समस्याओं में काफल से बना घरेलू नुस्ख़ा बहुत काम आता है। गोमूत्र, घी, समुद्रफेन, पीपल, मधु तथा कायफल को सेंधानमक के साथ मिलाकर बांस की नली में संग्रह करके आँखों में काजल की तरह लगाने से आँखों के बीमारी से राहत मिलती है।
नाक संबंधी समस्याओं में लाभकारी काफल ( Benefits of Kafal for Nose Disease in Hindi)
नकछिकनी तथा कट्फल के चूर्ण को मिलाकर नाक से सांस लेने से नाक संबंधी रोगों में लाभ होता है। (इसका नस्य लेने से छींक आती है।)
कान के रोग से दिलाये राहत काफल (Kafal Benefits for Ear Pain in Hindi)
अगर सर्दी–खांसी या किसी बीमारी के साइड इफेक्ट के तौर पर कान में दर्द होता है तो काफल से इस तरह से इलाज करने पर आराम मिलता है। कटफल को तेल में पकाकर-छानकर, 1-2 बूंद कान में डालने से कर्णशूल (कान का दर्द) से आराम मिलता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें