mahadev महादेव शायरी हिंदी बाबा केदरनाथ, महादेव पर शायरी बाबा केदरनाथ, (mahadev mahadev shayari hindi baba kedarnath, shayari on mahadev baba kedarnath,)
Mahadev महादेव शायरी हिंदी बाबा केदरनाथ, महादेव पर शायरी बाबा केदरनाथ,
- केदारनाथ में कन्नड़ भाषा का प्रयोग
केदारनाथ के मुख्य पुजारी मूल रूप से कर्नाटक राज्य से है। इस कारण कन्नड़ भाषा का प्राचीन समय में यंहा पूजा और अन्य अनुष्ठानो में भी प्रयाग किया जाया था। आज भी केदारनाथ मंदिर में कई पुजारी कन्नड़ भाषा में मंत्रों का जाप करते है।
मेरे महादेव शायरी बाबा केदरनाथ |
बाबा केदारनाथ की जय
*****
तुम्हारे नाम से शुरू, मेरे नाम का प्रेम
मेरे जीवन की अंतिम सांस तक का व्रत है
*****
मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के
कापट खुलने के साथ खुल जाते है
#महादेव_हिंदी_शायरी_जय_केदारनाथ
*****
भजन मंडली साथ हो केदारनाथ का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब बाबा केदारनाथ पास हो।
*****
मेरे बाबा केदारनाथ उनको भी खुश रखे
जो एक दिन भी खुश नहीं देख सकते हमें।
- केदारनाथ दुनिया के सबसे मजबूत मंदिरों में से एक है।
आरके डोभाल का कहना है कि यह मंदिर बहुत मजबूत है। इसकी दीवारें मोटी चट्टान से ढकी हुई हैं और इसकी छत एक ही पत्थर से बनी है।
#हिंदी_शायरी_जय_केदारनाथ
जिंदगी की एक ही कहानी है
आज नही तो कल बाबा केदरनाथ की भक्ति पानी है।।
****
बाबा केदरनाथ की भक्ति में वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनियाँ में प्रकाश लाया जा सकता हैं !
****
तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए
हे बाबा केदरनाथ, उज्जैन आने का मेरा सपना साकार हो जाए
****
ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो बाबा केदरनाथ के भक्त है, हम तुम से प्यार नहीं कर सकते!!
****
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे बाबा केदरनाथ की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे बाबा केदरनाथ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें