Happy Janmashtami 2024 - जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी,
भजमन नारायण नारायण हरी हरी,
जय जय नारायण नारायण हरी हरी,
श्रीमान नारायण नारायण हरी हरी…
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाईयां 2024मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा।
Happy Janmashtami 2024देवकी रे जनम लेके घणो इतरावे,
कोई यशोदा के होतो,
माँ यशोदा के जो होतो,
जाणे काई करतो, काई करतो,
बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे !!
कृष्ण जन्माष्टमी पर शेयर करें ये खास विशेजजन्मदिन है आज उस नटखट का
नंदलाला, गोपाला जिसे सभी बुलाएं
मुरली ऐसी मधुर बजाए
कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं।इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आएं
और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये संदेशपलके झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएंहे नाथ नारायण वासुदेवा,
बंदी गृह के तुम अवतारी
कही जन्मे कही पले मुरारी
किसी के जाये किसी के कहाये
है अद्भुद हर बात तिहारी ॥
जन्माष्टमी 2024 की शुभकामनाएंमाखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंमटकी तोड़े, माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाए,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाए।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।ब्रज के दुलारे यशोदा मैया की आंखों के तारे,
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर,
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
वो मुरली मनोहर आने वाला है।
इन संदेशों के साथ दें कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
जय श्रीकृष्ण!
यह भी पढ़े
- अपने प्रियजनों के लिए भेजें ये 5 पवित्र संदेश
- कृष्ण जन्माष्टमी - भगवान श्रीकृष्ण की जयंती
- सर्वश्रेष्ठ कृष्ण जन्माष्टमी शायरी
- श्रीकृष्ण शायरी, स्टेटस, और कोट्स
- श्रीकृष्ण: प्रेम, भक्ति, और शायरी
- हैप्पी जन्माष्टमी
- जन्माष्टमी शुभकामनाएं हिंदी में
- कृष्ण जन्माष्टमी शुभकामनाएं हिंदी में
- 2024 कृष्ण जन्माष्टमी - तिथि और महत्व
- कृष्ण जन्माष्टमी - जन्मदिन की वर्षगांठ
- श्रीकृष्ण शायरी
- कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं और हिंदी में कोट्स
- कृष्ण जन्माष्टमी पर ये खास शुभकामनाएं और संदेश भेजें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें