उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर संग्रह

उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर संग्रह

प्रश्न                                                                        उत्तर
हिमयाण किस पट्टी में स्थित है?टिहरी गढ़वाल
टिहरी बांध की शुरूआत में मुख्य सहायता देने वाला देश कौन था?सोवियत रूस
सूर्य वंश के प्रथम राजा कौन थे?इक्ष्वाकु
परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता शैतान सिंह किस कुमाऊं बटालियन से सम्बन्धित थे?13वीं कुमाऊं बटालियन
गंग परिया बोली किस स्थान पर बोली जाती है?टिहरी
टीका सिंह कन्याल तथा नर सिंह धानक का सम्बन्ध किससे है?सल्ट क्रांति से
नैनीताल रज्जूमार्ग की स्थापना कब हुई?1985
परिमार्जन नेगी को अर्जुन पुरस्कार कब प्राप्त हुआ?2010
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नीति की घोषणा राज्य सरकार ने कब की?6 फरवरी 2003
पंचकोसी यात्रा का अंतिम पड़ाव कौन सा है?गंगारी क्षेत्र
दीपक परियोजना NH 58 और NH 94 को दो लेन बनाने की परियोजना थी किस फिल्म में दिखाई गई?समलौण
हितवंती संगठन किससे संबंधित है?हिन्दुकुश क्षेत्र की महिलाओं का साझा संगठन
'उड़न खटोला' नामक रज्जू मार्ग कहाँ स्थित है?हरिद्वार
टनकपुर नगर किस नदी के किनारे स्थित है?शारदा
राज्य का पहला मेडिकल कॉलेज किसने स्थापित किया?स्वामी राम (1989)
नंदा देवी पर्वत पर चढ़ने में सफल पर्वतारोही कौन थे?टिलमैन और केसर सिंह
किस फॉर्मूले के अंतर्गत उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा मिला?गाडगिल फार्मूला
'शेरे हिन्द' की उपाधि किसे दी गई थी?कर्नल पितृशरण रतूड़ी
रामचन्द्र जी ने कहाँ तपस्या की थी?देवप्रयाग
सीता माता पृथ्वी में कहाँ समाई थी?सीतोस्यू
'कुंमज' किसे कहते हैं?दक्ष को
प्रथम आर्य नरेश कौन थे?दक्ष प्रजापति
"हिडिम्बा के गाँव में" पुस्तक के लेखक कौन हैं?बटरोही
गुमानी पंत की रचना किस काल में आती है?आदिकाल
'जिन्दी गौरा महोत्सव' कहाँ होता है?लोहाघाट, चम्पावत
'कमिश्नर ऑफ हिल्स' किसे कहा जाता है?हैनरी रैम्जै
ह्वेनसांग के यात्रा वृत्तांत को क्या कहा जाता है?सीव्यूकी
जोशीमठ नरसिंह मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?बसंत देव
बिरमा, गागस, विनो नदियाँ किसकी सहायक हैं?पश्चिमी राम गंगा
'काला पानी गाड़' या 'काली गंगा' किसे कहते हैं?काली नदी
काली नदी में मिलने वाली पहली नदी कौन सी है?कुठि भांगटी
कुमाऊँ की पहली रामलीला कब और कहाँ हुई?1860, अल्मोड़ा (बदरेश्वर)
अल्मोड़ा का नाम आलमनगर क्यों पड़ा?मुगलों की अधीनता स्वीकारने पर
'लोटा कानून' किस नगर में लागू किया गया था?अल्मोड़ा
'बेगार प्रथा' कुमाऊँ में कितने वर्ष चली?105 वर्ष
बामणी गांव किस जनपद में स्थित है?चमोली (बद्रीनाथ के पास)
कृष्णपुर क्षेत्र किस जिले में है?नैनीताल
नैनीताल का पहला मकान 'पिलग्रिम लॉज' किसने बनाया?पी. बैरन
टिहरी जिले के अलावा रघुनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?गैर पुजेली, उत्तरकाशी
पंच प्रयागों में सबसे अधिक बार कौन सी नदी मिलती है?अलकनन्दा
कुमाऊँ मण्डल विकास निगम की स्थापना कब हुई?1976
उत्तराखण्ड में बौद्ध मूर्तियाँ कहाँ मिली?ढिकुली
नायक सुधार समिति की स्थापना कब हुई?1924
हथ्वाल घोड़ा किस जिले में है?अल्मोड़ा
शीतला देवी मंदिर की स्थापना कब हुई?1257 ई.
मृत्युंजय मंदिर समूह किस जिले में है?जागेश्वर (अल्मोड़ा)
असुर और नैथाना देवी मंदिर किस जिले में हैं?रानीखेत (रामनगर)
पादुका पहाड़ी स्थित बालासुंदरी मंदिर कहाँ है?काशीपुर, उधमसिंहनगर
त्रिपुरा बाला सुंदरी मंदिर (हरियाली मंदिर) कहाँ है? रुद्रप्रयाग
सहकारी सहभागिता योजना कब शुरू की गई?1 मई 2005
"मैं कोर्ट से बाहर जा सकता हूँ पर यह टोपी नहीं उतार सकता" - यह कथन किसका है?पं. गोविन्द बल्लभ पंत
एफ.आर.आई. स्थित मुख्य प्रवेश द्वार का नाम क्या है?ब्रेढ़िस गेट
उत्तराखण्ड परिवहन निगम की स्थापना कब हुई?30 अक्टूबर 2003 (देहरादून)
भाबर को अल्मोड़ा में कब मिलाया गया?1896
मानसखण्ड में किस क्षेत्र को 'रामक्षेत्र' कहा गया है?अल्मोड़ा
उरेडा की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के घराट विहीन जिले कौन से हैं?उधमसिंहनगर, हरिद्वार
असहयोग आन्दोलन के समय कुमाऊँ कमिश्नर कौन थे?पर्सी विंढम (1914–1924)
भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कुमाऊँ कमिश्नर कौन थे?टी.जे.सी. एक्टन
रतन देवल मंदिर समूह किस जिले में है?अल्मोड़ा
उत्तराखण्ड में 'जननायक' किसे कहा जाता है?हरगोविन्द पंत

टिप्पणियाँ

upcoming to download post