ब्रह्मकमल उत्तराखण्ड का राजकीय पुष्प है !

ब्रह्मकमल उत्तराखण्ड का राजकीय पुष्प है !

एक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु का जन्म ब्रह्मकमल से हुआ था !
यह ब्रह्मकमल देवभूमि उत्तराखण्ड के शिखरों पर आज भी उगता है !
अप्रतिम सौन्दर्य से सुशोभित  इस पुष्प का पौराणिक महत्व सर्वविदित है !
आप भी निहारिये  इस अलौकिक पुष्प की अलौकिक सुषमा 

खबर आयी है कि मेरे गाँव के वन में बुरुँश के लाल लाल फूल खिल गये हैं !
पूरा जंगल नन्दन कानन बन गया है !
जिन पहाड़ियों ने बसन्त में पहाड. के जंगल नहीं देखे उन्हें अवश्य ही इस ऋतु में अपने गाव जाना चाहिये !
मेरा बाल्यकाल इस सुन्दरता को देख देख का बडा हुआ है !
अब जब सम्पूर्ण वन प्रान्त ही पुष्प बाटिका सा निखर जाता है तब देखने वाला किन कल्पनाओं में खोजाता है यह शब्दों से बयाँ नहीं होसकता है !
बस इस अद्वितीय, अकल्पनीय, अलौकिक सौन्दर्य को आँखें अपलक निहारना चाहती हैं !

मेरे गाँव के वन में बुरुँश के फूल खिल गये है 


टिप्पणियाँ