गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! - ganesh chaturthi ki hardik shubhkamnayen!

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

हिंदू धर्म में भगवान गणेश जी का विशेष स्थान है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणपति जी की पूजा अनिवार्य मानी जाती है। यह दिन हर वर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश जी को विघ्नहर्ता और शुभ-लाभ का दाता कहा जाता है। यहां प्रस्तुत हैं गणेश जी पर आधारित कुछ मनमोहक शायरियां और शुभकामनाएं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं:

गणेश जी पर शायरी

1.
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

2.
एक दो तीन चार गणपति की जय जयकार,
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से समृद्ध हो,
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।

3.
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब भी आए कोई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।

4.
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता,
तुझमें ज्ञान-सागर अपार,
प्रभु कर दे मेरी नैया पार।

5.
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं

1.
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्हीं ने तो संभाला है!

2.
सजा है गणपति का दरबार,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,
अपने हर भक्तों से है प्यार।

3.
वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है!

4.
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम।

5.
लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी,
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी!
गणेश चतुर्थी की बधाई!

6.
नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें।

7.
गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं,
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं!

8.
रिद्धि-सिद्धि को लेकर आओ,
हे मंगलकर्ता मेरे द्वार,
भेज रहे हैं प्रथम निमंत्रण,
सहर्ष करो स्वीकार।

9.
गौरी पुत्र गणेश जी भग्वान,
हमेशा बरसाते रहे शुभ-लाभ,
नित दिन गजानंद प्रताप बढ़ता रहे,
सृष्टि को हर लीजिए, न रहे कोई दुःख।

10.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस पावन पर्व पर भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे और जीवन में खुशियाँ, सफलता और समृद्धि लेकर आए। गणपति बप्पा मोरया!

गणेश चतुर्थी पर शायरी और बधाई संदेश

हिंदू धर्म में भगवान गणेश जी की सर्वप्रथम पूजा की जाती है। किसी भी कार्य की शुरुआत में गणेश जी की पूजा का विशेष महत्त्व है। यदि दिन बुधवार का हो, तो यह और भी विशेष हो जाता है। दरअसल, गणपति बप्पा के नाम से जन-जन के तन-मन में वास करने वाले प्रभु गणेश जी की विशेष पूजा के लिए बुधवार का दिन शास्त्रों-पुराणों में तय है। यहां हम लेकर आए हैं, गणपति बप्पा पर बनी कुछ लोकप्रिय हिंदी शायरियां और गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश, जिन्हें आप अपनों के साथ साझा कर सकते हैं।

गणेश जी शायरी

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी

एक दो तीन चार गणपति की जय जयकार
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ
गणेश उत्सव के पावन पर्व में
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से समृद्ध हो
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश

आज गणेश चतुर्थी है, घरों में गणपति जी की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। गणेश सुख-समृद्धि और बुद्धि के देवता हैं। गणेश उत्सव का पर्व देशभर में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान आप अपनों को ये बधाई संदेश भेज सकते हैं

गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है

सजा है गणपति का दरबार
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्तों से है प्यार

वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है !


भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफल मिले
जीवन में न आए कोई गम

गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं !

रिद्धि-सिद्धि को लेकर आओ 
हे मंगलकर्ता मेरे द्वार
भेज रहे हैं प्रथम निमंत्रण
सहर्ष करो स्वीकार

गौरी पुत्र गणेश जी भग्वान,
हमेशा बरसाते रहे शुभ-लाभ,
नित दिन गजानंद प्रताप बढ़ता रहे,
सृष्टि को हर लीजिए, न रहे कोई दुःख

मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद
सुन लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात
किसी से ना कह पाऊं क्या है मन में
तुम जानते हो भक्तों के हर जज्बात

अंत में

गणेश चतुर्थी का पर्व न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह प्रेम और सौहार्द का संदेश भी देता है। इस शुभ अवसर पर, भगवान गणेश की कृपा आप पर सदैव बनी रहे। आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!


यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

टिप्पणियाँ