Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi

Lord Shree Krishna Shayari Status Quotes in Hindi 2 Line

  1. सबकी अपनी दुनिया है,
    मेरी दुनिया आप हो कृष्णा।

    #KrishnaLove #RadhaKrishna #KrishnaQuotes #KrishnaBhakti

  2. ये मतलब की दुनिया है,
    साथ कोई क्यों देगा।
    कान्हा पर विश्वास करो,
    साथ बस वही देगा।

    #KrishnaBhakti #ShreeKrishna #KrishnaFaith #TrustKrishna

  3. मेरे आज में मेरे कल में तुम,
    मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
    तुम से सुबह तुम से श्याम,
    मेरे होठों पर हे कृष्ण बस तुम्हरा ही नाम।

    #KrishnaMorning #KrishnaEvening #KrishnaLoveQuotes #RadheKrishna

  4. बड़ी उम्मीद से तेरी गलियों की और
    फिर बढ़ चले हे हम।
    हे मेरे श्री कृष्ण तेरे सिवा हमारा कोई नहीं है,
    इसलिए तेरे दर पर आ खड़े हैं हम।

    #KrishnaDevotee #KrishnaBhajan #RadhaKrishna #Bhakti

  5. मैं क्या छिपाऊं अपने कान्हा से,
    मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं।

    #KrishnaDevotion #KrishnaBhakti #KrishnaQuotes #KrishnaLove

  6. जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
    छोड़ देता है जनाब,
    फिर कृष्णा जिंदगी में किसी अच्छे
    इंसान को फिर से भेज देता है।

    #KrishnaGuidance #ShreeKrishna #KrishnaBlessings #KrishnaMiracles

  7. तमाम खुशियों का,
    बस एक ठिकाना..!
    श्री कृष्ण के दर पर,
    शीश झुकाना..!

    #KrishnaHappiness #KrishnaDevotion #KrishnaGrace #JaiShreeKrishna

  8. ना कोई साथ था मेरे ना कोई पास था मेरे,
    मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है बस अब वही साथ है मेरे।

    #KrishnaFaith #TrustKrishna #KrishnaSupport #ShreeKrishna

  9. तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे,
    हे मेरे कान्हा मुझे तुझ पर विश्वास है।

    #KrishnaTrust #KrishnaDecision #ShreeKrishna #KrishnaBhakti

  10. सुकून भी तुममें ही है मेरे कान्हा,
    सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे कान्हा।

    #KrishnaPeace #KrishnaPresence #KrishnaBhakti #RadhaKrishna

  11. तुम हर धड़कन में धड़कते हो,
    हे मेरे कान्हा तुम मेरे दिल में बसते हैं।

    #KrishnaHeart #KrishnaLove #KrishnaDevotion #JaiShreeKrishna

  12. ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
    आते हैं जनाब पर श्री कृष्ण का नाम लेते ही
    सब चले जाते हैं।

    #KrishnaRelief #KrishnaName #KrishnaMantra #RadhaKrishna

  13. हर रात एक नाम याद आता है, कृष्णा
    कभी सुबह कभी शाम याद आता है, कृष्णा।

    #KrishnaMemories #KrishnaMorning #KrishnaNight #JaiShreeKrishna

  14. अब मुझे महफिलों की
    जरूरत नहीं रही,
    क्योंकि हम में श्री कृष्ण की
    भक्ति करने लगा हूं।

    #KrishnaDevotion #KrishnaBhakti #KrishnaSimplicity #RadheKrishna

  15. रंग बदलती दुनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
    दिल टूटा तब मन को भाया श्री कृष्ण तेरा दरबार।

    #KrishnaWorld #KrishnaTemple #KrishnaComfort #JaiShreeKrishna

  16. मंज़िले मुझे छोड़ गयी
    वह तो शुक्र है मेरे श्री कृष्ण का
    जो उन्होंने मुझे सम्हाल लिया।

    #KrishnaProtection #KrishnaGuidance #KrishnaJourney #RadhaKrishna

  17. वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा,
    उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा,
    वह मेरे श्री कृष्ण ही हैं
    जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला।

    #KrishnaCompanion #BestFriendKrishna #KrishnaLove #JaiShreeKrishna

  18. फिक्र मत करो जिस
    श्री कृष्ण ने दिल
    मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।

    #KrishnaWorry #KrishnaFaith #KrishnaBlessings #RadhaKrishna

  19. दिल के बड़े खूबसूरत होते हैं वो लोग
    जो श्री कृष्ण की भक्ति करते हैं।

    #KrishnaDevotees #KrishnaBeauty #KrishnaBhakti #JaiShreeKrishna

  20. जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है
    मेरा एक ही जवाब रहता है श्री कृष्ण की भक्ति में।

    #KrishnaBhakti #KrishnaLife #KrishnaDevotion #RadhaKrishna

  21. कट जाएं संकट जिनकी शरण में
    बैठ कर तो देखो श्री कृष्ण के चरण में।

    #KrishnaProtection #KrishnaRefuge #KrishnaPeace #JaiShreeKrishna

  22. खुशियों भरी जिंदगी जीनी है तो एक काम किया कीजिए।
    रोजाना अपने होंठो से श्री कृष्ण का नाम ले लीजिये।

    #KrishnaHappiness #KrishnaChanting #KrishnaName #RadhaKrishna

  23. श्री कृष्ण हमारे लिए इतने special हैं।
    अगर उन्हें याद भी करूं तो चेहरे पर smile आ जाती है।

    #KrishnaSpecial #KrishnaSmile #KrishnaLove #JaiShreeKrishna

  24. हर फिजा में तेरा रंग है,
    हे मेरे कान्हा हर पल तू मेरे संग है…

    #KrishnaPresence #KrishnaLove #KrishnaEverywhere #RadhaKrishna

  25. तुम्ही मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
    हे श्री कृष्ण तुम हो तो जिंदगी में खुशियों की बरसात है।

    #KrishnaDream #KrishnaLife #KrishnaHappiness #JaiShreeKrishna

  26. इन आँखो को जब जब
    श्री कृष्ण का दीदार हो जाता है,
    दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
    लिए त्यौहार हो जाता है….

    #KrishnaVision #KrishnaFestival #KrishnaSight #RadhaKrishna

  27. हे मेरे कान्हा तेरे अलावा मेरा हर शख़्स से झगड़ा है
    इस दुनिया में सिर्फ तूही मेरा अपना है।

    #KrishnaAlone #KrishnaMine #KrishnaWorld #JaiShreeKrishna

  28. आज सारे दर्द को, ताजा कर लें
    श्री कृष्ण की भक्ति कर के
    सारे दर्द को खत्म कर लें।

    #KrishnaHealing #KrishnaDevotion #KrishnaPainRelief #RadhaKrishna

  29. आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
    मुझे मेरे श्री कृष्ण पर विश्वास है।
    मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।

    #KrishnaPeace #KrishnaFaith #KrishnaSupport #JaiShreeKrishna

  30. खुद को तुम में “गुम” लिखा,
    आज बस मैंने “कान्हा” लिखा…

    #KrishnaLost #KrishnaFound #KrishnaName #RadhaKrishna

  31. हे श्री कृष्ण! सब्र है,
    कि जो मेरा है वो मुझे ही मिलेगा…!!

    #KrishnaPatience #KrishnaTrust #KrishnaBlessings #JaiShreeKrishna

  32. मुझपर नफरतें असर नहीं करती,
    क्योंकि मैं श्री कृष्ण का भक्त हूं।

    #KrishnaProtection #KrishnaDevotee #KrishnaLove #RadhaKrishna

  33. नज़र आता नहीं मुझे कुछ भी
    सिवाय मेरे कान्हा के।

    #KrishnaVision #KrishnaLove #KrishnaDevotion #JaiShreeKrishna

  34. कृष्ण बिना मोहे कछु न भाये,
    कृष्ण ही प्राण बसे तन में…

    #KrishnaOnly #KrishnaLife #KrishnaSoul #RadhaKrishna

  35. मेरी हर नज़र में बसे हो तुम,
    जब मैं आंख बंद करता हूं
    या खोलता हूं तो कान्हा मुझे सिर्फ तुम ही दिखते हो।

    #KrishnaVision #KrishnaLove #KrishnaEverywhere #JaiShreeKrishna

  36. तेरे चरनो मे आकर..ऐ मेरे श्री कृष्ण, मेरा सुख का दरवाजा खुला हैं ..
    जमीं पर होंगे बड़े बड़े डॉक्टर, लेकिन तू मेरे हर दर्द की दवा हैं।

    #KrishnaHealing #KrishnaPeace #KrishnaDevotion #RadhaKrishna

  37. पल पल से बनता है एहसास,
    एहसास से बनता है विश्वास
    और मुझे मेरे श्री कृष्ण पर पूरा विश्वास है।

    #KrishnaFeelings #KrishnaTrust #KrishnaBelief #JaiShreeKrishna

  38. कृष्णा ! मुझे तुझ पर विश्वास है,
    तु मेरी हिफाज़त करेगा।

    #KrishnaFaith #KrishnaProtection #KrishnaBelief #RadhaKrishna

  39. गुरूर नहीं मुझे मेरे शब्दों का,
    मुझे तो मेरे श्री कृष्ण ने बोलना सिखाया है।

    #KrishnaTeachings #KrishnaWords #KrishnaSpeech #JaiShreeKrishna

  40. मेरे कान्हा मेरे लिए काफी हो,
    किसी और चीज़ की चाह नहीं मुझे।

    #KrishnaEnough #KrishnaSatisfaction #KrishnaDevotion #RadhaKrishna


 जय श्रीकृष्ण!


 यह भी पढ़े 

टिप्पणियाँ