आस्था के सामने सभी नतमस्तक
जय देव भूमि , पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी के गगवाड़स्यू पट्टी के तमलाग गांव में शनिवार को धार्मिक परंपरा व पूजा-अर्चना के साथ मोरी मेला शुरु हो गया। काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने गांव में स्थित पांडव मंदिर में पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया।
1मेले का शुभारंभ करते काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने इस ऐतिहासिक मेले के आयोजन के लिए ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना करते कहा कि जिस प्रकार मेले को पूरे छह माह तक आयोजित किया जाता है वह ग्रामीणों के आपसी समन्वय से ही संभव हो पाया है। क्षेत्रीय विधायक सुंदर लाल मंद्रवाल ने मेला आयोजन के साथ ही क्षेत्रीय विकास के लिए हर संभव सहायता देने की घोषणा की।
1क्षेत्र में बारह वर्ष आयोजित हो रहे इस मेले को लेकर ग्रामीणों में इतना उत्साह दिखा कि विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं की बढ़ती तादात से गांव में धार्मिक पर्व का अहसास खुद व खुद नजर आ रहा था। ढोल-दमाऊं की थाप पर जैसे ही अवतारी पुरुष अवतरित हुए हर कोई आस्था के सामने नतमस्तक होता दिखा। इस मौके पर राधा बल्लभ नैथानी, मनोहर सिंह नेगी, मनमोहन सिंह, उमाचरण बड़थ्वाल, मोहिनी देवी, मेहरवान सिंह ,कवि और साहित्यकार प्रदीप रावत, गिरीश नैथानी, कैलाश, डबल सिंह, गिरीश चंद्र आदि, शामिल थे।
1गांव में आयोजित हो रहे मोरी मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ग्रामीणों व समिति के सहयोग से भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा उनके रहने की व्यवस्था भी ग्रामीणों द्वारा की गई है। मोरी मेले के शुभारंभ के दौरान स्कूली बच्चों के साथ ही महिलाओं में खासा उत्साह दिखा। धार्मिक भावना ऐसी कि जैसे ही श्रद्धालुओं व मेहमानों के गांव में आने का सिलसिला शुरु हुआ वो उन्हें श्रद्धा के साथ खुद सड़क पर लेने पहुंच गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें