तीलू रौतेली (गढ़वाल की झाँसी की रानी) - Tilu Rauteli (Queen of Jhansi of Garhwal)

 तीलू रौतेली (गढ़वाल की झाँसी की रानी) 

उत्तराखण्ड की एक ऐसी वीरांगना जो केवल 15 वर्ष की उम्र में रणभूमि में कूद पड़ी थी और सात साल तक जिसने अपने दुश्मन राजाओं को कड़ी चुनौती दी थी। 15 से 20 वर्ष की आयु में सात युद्ध लड़ने वाली तीलू रौतेली संभवत विश्व की एक मात्र वीरांगना है। तीलू रौतेली उर्फ तिलोत्‍तमा देवी भारत की भारत की रानी लक्ष्‍मीबाई, चांद बीबी, झलकारी बाई, बेगम हजरत महल के समान ही देश विदेश में ख्‍याति प्राप्‍त हैं।



तीलू रौतेली का जन्म पौड़ी गढ़वाल  के गुराड गाँव में हुआ था तीलू रौतेली के पिता का नाम भूपसिंह था, जो गढ़वाल नरेश की सेना में थे। तीलू रौतेली का जन्म कब हुआ, इसको लेकर कोई तिथि स्पष्ट नहीं है। लेकिन गढ़वाल में 8 अगस्त को उनकी जयंती मनायी जाती है और यह माना जाता है, कि उनका जन्म 8 अगस्त 1661 को हुआ था। तीलू रौतेली ने अपने बचपन का अधिकांश समय बीरोंखाल के कांडा मल्ला, गांव में बिताया। आज भी हर वर्ष उनके नाम का कौथिग ओर बॉलीबाल मैच का आयोजन कांडा मल्ला में किया जाता है। इस प्रतियोगीता में सभ क्षेत्रवासी भाग लेते है।

तीलू रौतेली श्री भूपसिंह (गोर्ला) रावत की पुत्री थी, 15 वर्ष की आयु में तीलू रौतेली की सगाई इडा गाँव (पट्टी मोंदाडस्यु) के भुप्पा सिंह नेगी के पुत्र के साथ हुई। इन्ही दिनों गढ़वाल में कत्यूरों के लगातार हमले हो रहे थे, और इन हमलों में कत्यूरो के खिलाफ लड़ते लड़ते तीलू के पिता ने युद्ध भूमि प्राण न्यौछावर कर दिये। इनके प्रतिशोध में तीलू के मंगेतर और दोनों भाइयों (भग्तू और पथ्वा) ने भी युद्धभूमि में अप्रतिम बलिदान दिया।

कुछ ही दिनों में कांडा गाँव में कौथीग (मेला) लगा और बालिका तीलू इन सभी घटनाओं से अंजान कौथीग में जाने की जिद करने लगी तो माँ ने रोते हुये ताना मारा....

तीलू तू कैसी है, रे! तुझे अपने भाइयों की याद नहीं आती। तेरे पिता का प्रतिशोध कौन लेगा रे! जा रणभूमि में जा और अपने भाइयों की मौत का बदला ले। ले सकती है क्या? फिर खेलना कौथीग!

तीलू के बाल्य मन को ये बातें चुभ गई और उसने कौथीग जाने का ध्यान तो छोड़ ही दिया बल्कि प्रतिशोध की धुन पकड़ ली। उसने अपनी सहेलियों बेल्लु और रक्की के साथ मिलकर एक सेना बनानी आरंभ कर दी और पुरानी बिखरी हुई सेना को एकत्र करना भी शुरू कर दिया। प्रतिशोध की ज्वाला ने तीलू को घायल सिंहनी बना दिया था, शास्त्रों से लैस सैनिकों तथा "बिंदुली" नाम की घोड़ी और अपनी दो प्रमुख सहेलियों बेल्लु और रक्की को साथ लेकर युद्धभूमि के लिए प्रस्थान किया।

सबसे पहले तीलू रौतेली ने खैरागढ़ (वर्तमान कालागढ़ के समीप) को कत्यूरो से मुक्त करवाया, उसके बाद उमटागढ़ी पर धावा बोला, फिर वह अपने सैन्य दल के साथ "सल्ड महादेव" पंहुची और उसे भी शत्रु सेना के चंगुल से मुक्त कराया। चौखुटिया तक गढ़ राज्य की सीमा निर्धारित कर देने के बाद तीलू अपने सैन्य दल के साथ देघाट वापस आयी. कालिंका खाल में तीलू का शत्रु से घमासान संग्राम हुआ, सराईखेत में कत्यूरो को परास्त करके तीलू ने अपने पिता के बलिदान का बदला लिया; इसी जगह पर तीलू की घोड़ी "बिंदुली" भी शत्रु दल के वारों से घायल होकर तीलू का साथ छोड़ गई।
❝तीलू रौतेली❞


शत्रु को पराजय का स्वाद चखाने के बाद जब तीलू रौतेली लौट रही थी तो जल श्रोत को देखकर उसका मन कुछ विश्राम करने को हुआ, कांडा गाँव के ठीक नीचे पूर्वी नयार नदी में पानी पीते समय उसने अपनी तलवार नीचे रख दी और जैसे ही वह पानी पीने के लिए झुकी, उधर ही छुपे हुये पराजय से अपमानित रामू रजवार नामक एक कत्यूरी सैनिक ने तीलू की तलवार उठाकर उस पर हमला कर दिया।

निहत्थी तीलू पर पीछे से छुपकर किया गया यह वार प्राणान्तक साबित हुआ।
उनकी याद में आज भी कांडा ग्राम व बीरोंखाल क्षेत्र के निवासी हर वर्ष कौथीग (मेला) आयोजित करते हैं और ढ़ोल दमाऊ तथा निशाण के साथ तीलू रौतेली की प्रतिमा का पूजन किया जाता है।

तीलू रौतेली की स्मृति में गढ़वाल मंडल के कई गाँव में थड्या गीत गाये जाते हैं।

ओ कांडा का कौथिग उर्यो
ओ तिलू कौथिग बोला
धकीं धे धे तिलू रौतेली धकीं धे धे
द्वी वीर मेरा रणशूर ह्वेन
भगतु पत्ता को बदला लेक कौथीग खेलला
धकीं धे धे तिलू रौतेली धकीं धे धे

कवि प्रदीप रावत 'खुदेड' द्वारा लिखी गयी कविता गढ़वाल की वीरबाला तीलू रौतेली पर आप जरूर इसको पढ़ें और कवि प्रदीप रावत खुदेड की इस वीररस से भरी रचना का आनन्द लें

❝तीलू रौतेली❞
गढ़ बोलो के मुहँ से सुनि हमने ये कहानी थी।
रण में कूदी जब वह पंद्रह साल की जवानी थी।
भाई और पिता की दाह की अग्नि ठंडी भी नहीं पड़ी थी
नादान वाल्यपन में तीलू कौथिग जाने की जिद्द में अड़ी थी
लाख समझाया माँ ने पर वीर बाला तीलू नही मानी थी
मानती भी कैसे राजपूत खून की उसमे भी तो रवानी थी
माँ ने गुस्से में आकर थमा दी उसकेे हाथों में तलवार थी
पिता भाई की वीरगाथा सुनाकर करी उसे ये ललकार थी

उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी और उनकी प्रेरणादायक कहानियाँ

पंडित हरगोविंद पंत की जीवन कहानी

उत्तराखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानी पंडित हरगोविंद पंत की प्रेरणादायक कहानी।

वीर अमर शहीद श्रीदेव सुमन

श्रीदेव सुमन की बलिदान से भरी हुई कहानी जो स्वतंत्रता संग्राम में उनकी बहादुरी को दर्शाती है।

कूर्मांचल केसरी बद्रीदत्त पांडे

स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय योगदान देने वाले कूर्मांचल केसरी बद्रीदत्त पांडे की कहानी।

उत्तराखंड के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी

उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता सेनानियों की सूची और उनके योगदान की जानकारी।

उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी और उनका बलिदान

उत्तराखंड के वीरों की कहानियाँ जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

संग्राम सिंह: वीर स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक

वीर संग्राम सिंह की कहानी, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी बहादुरी से योगदान दिया।

पंडित हरगोविंद पंत: नायक की कहानी

पंडित हरगोविंद पंत का जीवन और उनका स्वतंत्रता संग्राम में योगदान।

बद्रीदत्त पांडे: प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी

बद्रीदत्त पांडे का जीवन और उनका स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक योगदान।

शहीद श्रीदेव सुमन की कहानी

शहीद श्रीदेव सुमन का संघर्ष और बलिदान की गाथा।

कालू महार: उत्तराखंड के पहले स्वतंत्रता सेनानी

उत्तराखंड के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कालू महार की वीरता की कहानी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Most Popular

केदारनाथ स्टेटस हिंदी में 2 लाइन(kedarnath status in hindi 2 line) something
जी रया जागी रया लिखित में , | हरेला पर्व की शुभकामनायें  (Ji Raya Jagi Raya in writing, | Happy Harela Festival )
हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी(Shayari Status Quotes on Himachal Pradesh in Hindi)
 हिमाचल प्रदेश की वादियां शायरी 2 Line( Himachal Pradesh Ki Vadiyan Shayari )
महाकाल महादेव शिव शायरी दो लाइन स्टेटस इन हिंदी (Mahadev Status | Mahakal Status)
हिमाचल प्रदेश पर शायरी (Shayari on Himachal Pradesh )
गढ़वाली लोक साहित्य का इतिहास एवं स्वरूप (History and nature of Garhwali folk literature)
श्री बद्रीनाथ स्तुति (Shri Badrinath Stuti) Badrinath Quotes in Sanskrit
150+ उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में | Gk in Hindi - 150 +  Uttarakhand GK Question Answers in Hindi | Gk in hindi
Pahadi A Cappella 2 || Gothar Da Bakam Bham || गोठरदा बकम भम || MGV DIGITAL