कविता चीड़ और देवदार के के पेड़ों से यह सीख
(Learn this from the poetry of pine and cedar trees)
चीड़ और देवदार
![]() |
चीड़ और देवदार के जंगल |
चीड़
उठाये रखता है
अपनी सभी साखें
आसमान की ओर
वहीं देवदार
झुका देता है अपनी निचली बाहें
जमीन की ओर
मानो वो बनाए रखना चाहता हो
अपना मिट्टी से तालुक
शत् फुट ऊंचा होने बाद भी
इसलिए शायद
देवदार होता है
शत् सहस्र फुट ऊंचाई पर
और चीड़
केवल निचले पहाड़ों पर
- यह कविता बदलते ज़माने के परतीओ जमाना य कसि जै हाव चलि भाई
- पहाड़ी की यहां कविता आप कि दिल कि बाते लोकतंत्र पर पहाड़ क पीड़
- उत्तराखंड के चुनाव देहरादून, गैरसैंणा चक्कर में।
- पहाड़ में हुने वाला यहां फल का नाम। किस किस को पता है
- कविता चीड़ और देवदार के के पेड़ों से यह सीख (Learn this from the poetry of pine and cedar trees)
- आपके सामने पेश है फिर एक और कविता गमले में लगा गुलाब
- कविता कितना गिरते जाएंगे ?
- पलायन: एक चिंतन छोटा सा गांव मेरा , पूरा बिग बाजार था...
- इस कविता के माध्यम से पहाड़ की कठिनाइयों को बयां किया गया है
- जैसे कविता (पहाड़ी कविता)
- कविता कोश ;पहाड़ की बेटियाँ
- इस कविता के माध्यम से पहाड़ की कठिनाइयों को बयां किया गया है
- परदेस और पहाड़ी गांव का फर्क दिखाया है इस कविता द्वारा
0 टिप्पणियाँ