जैसे कविता (पहाड़ी कविता)
बस यों ही .....
यादों के पहाड़ में
सभी कुछ
हरा - भरा हो
संभव ही नहीं है .......
वहाँ
गाड़ - गधेरे
दाड़िम , अनार , पुलम
और अलबखर के साथ
चूक , नारंगी , माल्टा
अखरोट और
" रीठा " भी होता है
पेड़ों में ......
हिसालु ,किनमड़ और
काफल खूब होने वाले हुए
गीतों में .......
अब
बाड़न में पाऊँ , हालंग
चू , लाई , उगल नहीं होता ...
पक्षियों के घौंसलों में
चूँ - चूँ करते
बच्चे जरुर होते हैं ....
गोठ में
ढोर - डँगर के साथ
लकड़ियाँ सजी रहती हैं
चौमास के लिए ......
गाज्यो , पराल होता है
लुटाँणि के अतिरिक्त
अटिक - बटिक समय के लिए
........ भकार में
ग्यूँ - धान भी रखती है
आमा
भरबाटुन में
दया्व रखती है , जहाँ
खुटकूँण से जाना होता है
केले चुराकर खाने के लिए
..... रौन छैं
तिपाई पर बैठी
काली केतली के नीचे
" राख " में सदैव
उजाला लुका रहता है
इसीलिए
अँधेरा कभी नहीं होता
पहाड़ी घरों में
फू - फू करते ही
पसर जाता है ......
मैं , यहाँ भी
यादों के पहाड़ में
कुछ इसी तरह
उजाला ढूँढ लेता हूँ
या कहूँ
कि , " छिलुक " ढूँढता हूँ ।
हम हैं पहाड़ी
हम हैं पहाड़ी कठिन है डगर,
रास्ते हैं टेढ़े मेढ़े घबराते नहीं मगर!
इमानदारी हमारे खून में है,
नहीं करते हम तभी कोई फिकर,
इज्जत सबकी करते हम,
नारी हो या फिर नर!
हम हैं पहाड़ी कठिन है डगर,
रास्ते हैं टेढ़े-मेढ़े घबराते नहीं मगर,
जितने ऊंचे हमारे पहाड़ हैं,
हौसले भी उतने ही बड़े हैं,
गर मुसीबत आ जाएं गांव में,
हम हर मुश्किल में उनके साथ खड़े हैं!
हम हैं पहाड़ी कठिन है डगर,
रास्ते हैं टेढ़े मेढ़े घबराते नहीं मगर!
....जैक
- यह कविता बदलते ज़माने के परतीओ जमाना य कसि जै हाव चलि भाई
- पहाड़ी की यहां कविता आप कि दिल कि बाते लोकतंत्र पर पहाड़ क पीड़
- उत्तराखंड के चुनाव देहरादून, गैरसैंणा चक्कर में।
- पहाड़ में हुने वाला यहां फल का नाम। किस किस को पता है
- कविता चीड़ और देवदार के के पेड़ों से यह सीख (Learn this from the poetry of pine and cedar trees)
- आपके सामने पेश है फिर एक और कविता गमले में लगा गुलाब
- कविता कितना गिरते जाएंगे ?
- पलायन: एक चिंतन छोटा सा गांव मेरा , पूरा बिग बाजार था...
- इस कविता के माध्यम से पहाड़ की कठिनाइयों को बयां किया गया है
- जैसे कविता (पहाड़ी कविता)
- कविता कोश ;पहाड़ की बेटियाँ
- इस कविता के माध्यम से पहाड़ की कठिनाइयों को बयां किया गया है
- परदेस और पहाड़ी गांव का फर्क दिखाया है इस कविता द्वारा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें