Mata Rani Latest Shayari, Status and Quotes Happy navratri wishes in hindi | Navratri 2024 wishes in hindi

 Mata Rani Latest Shayari, Status and Quotes Happy navratri wishes in hindi | Navratri 2024 wishes in hindi

माँ के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं
चैत्र नवरात्रि की ढेरों शुभ कामनाएं
************
मां की महिमा का गुणगान करो
नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
अबकी बार कुछ दिन उपवास करो
************
माता रानी वरदान ये देना
हमें बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
बस यही आशीर्वाद देना हमें
शुभ नवरात्रि 2024
************

Navratri 2024 wishes in hindihappy navratri नवरात्रि शायरी 

हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
और बिगड़े काम बना देना
हैप्पी Chaitra Navratri 2024
************
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
************
बसे हो प्रभु तुम इस
जहां के कण कण में
तुम्हारी भक्ति से
जगती है अलख
कुछ करने की
जन जन में..
***************
मिलते हैं हज़ारों से
पर एक है जो
हमेशा याद आता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है..
***************

Navratri 2024 wishes in hindihappy navratri नवरात्रि शायरी 

माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो..
***************
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं..
***************
ज़िन्दगी गर
दोराहे से गुजरती है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह दिल सुकून पाता है..
***************
माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे.
***************
माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है
ईमानदारी के रास्तें पर चलू
ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना..
***************
जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं.
***************
Maa Durga Shayari in Hindi
मेरे दिल मे आज क्या है
माँ कहो तो मैं सुना दूँ
माँ तुझे देखता रहूं मैं
तेरी सेवा में जीवन बिता दूं
आते जाते जो मिलता है
अपना लगता है
माँ के ख़यालों में रहते हैं जब से
जीवन स्वर्ग सा लगता है..
***************
मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब अपने हो गए
माँ की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए..
***************
कैसे कहूँ की
जी नहीं सकता
माँ तेरी कृपा बिना
मेरा जीवन जीवन नहीं
माँ तेरी श्रद्धा बिना..
***************
Navratri Mata Shayari
नवरात्रि का त्यौहार जब भी आता हैं,
माँ की भक्ति में दिल डूब जाता हैं.
***************
माँ दुर्गा की अर्चना का पर्व हैं
नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं..
***************
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है..

navratri shayari in hindi 2 line

***************
माँ के चरणों में शीश झुकाता हूँ,
माता के दरबार में उनका गुण गाता हूँ..
***************
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है..
***************
Jai Mata Di Shayari Hindi
लाल रंगों से सजा माँ का दरबार हैं,
इसे देखकर हर्षित सारा संसार हैं.
***************
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे !
एक तेरा ही दर है
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला
***************
माँ की भक्ति में
शांति का सुरूर मिलता हैं,
जो माँ के दरबार आता है
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है.
***************
माँ तेरे ही सन्तान तो है हम,
फिर क्यों है सबको इतना गम
***************

Navratri 2024 wishes in hindihappy navratri नवरात्रि शायरी 

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.
***************
सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं,
सबके हृदय में ख़ुशियों की लहर दौड़ जाती हैं.
***************
माता सबको सद्बुद्धि देना,
माँ दुर्गा सबके कष्टों को हर लेना.
***************
Navratri Shayari 
माता की शक्ति को सभी लोग समझ जायेंगे,
हम अपनी कामयाबी पर इतना इतरायेंगे.
***************
शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली,
देखों शान माँ की है बड़ी निराली.
***************
जीवन में जब दुःख छाता हैं,
चारों तरफ अँधेरा हो जाता हैं,
कोई अपना नजर नहीं आता हैं,
हर कोई गुरूर में आँखे दिखाता हैं,
दुनियादारी जब गद्दारी लगने लगती हैं,
जब बर्बाद ख़्वाबों का शहर हो जाता है,
तब माँ दुर्गा का दरबार नजर आता हैं.
***************
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणों के धुल
आओ मिल कर चढायें श्रद्धा के फूल.
***************
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..
***************
खुशियों का उपहार हो,
आपकी कामयाबी बेशुमार हो,
दुःख का कोई एहसास न हो
ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो.
***************
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
***************
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें
आप ख़ुशी से नहायें
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें..
***************
बाजरे की रोटी
आम का अचार
सूरज की किरणें
ख़ुशियों की बहार
चंदा की चांदनी
अपनों का प्यार..
***************
दुष्टों का करती हैं संहार,
माँ होकर शेर पर सवार,
बच नहीं पाता है कोई दुष्ट
जब माँ दुर्गा करती है वार.
***************
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
***************
ए माँ मेरी गुनाहों को
मेरे मैं कबूल करता हूँ
मोक्ष दे दे मेरी माँ
बस यही आशा रखता हूँ
***************

Maa Durga Status Navratri 2024 wishes in hindihappy navratri नवरात्रि शायरी 

क़िस्से कहानी
बन जाएंगे हम भी कभी
रहमत है तेरी माँ
पास होती है तू
तो जीने में जुनून आता है..
***************
मिलते हैं हज़ारों से
पर एक है जो
हमेशा याद आता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां हर बंदा सुकून पाता है
***************
तेरा आशीर्वाद
मिला जो माँ
तो नही रही
कोई हसरत अधूरी..
***************
जननी है वो,
तो वो ही काली
सुनती सबकी फरियाद,
दर पे उसके ना रहता
किसी का दामन खाली..
***************
बहुत दूर अभी जाना है
पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है..
***************
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाए श्रद्धा के फूल..
***************
संभालती भी तुम हो
संवारती भी तुम हो
ज़िंदगी को मेरी
पटरी पे लाने वाली भी तुम हो..

टिप्पणियाँ