[नवरात्रि शायरी हिन्दी ] [माता रानी शायरी हिंदी] [माता दी स्टेटस हिंदी] ([Navratri Shayari Hindi] [Mata Rani Shayari Hindi] [Mata Di Status Hindi])
[नवरात्रि शायरी हिन्दी ] [माता रानी शायरी हिंदी] [माता दी स्टेटस हिंदी]
माता रानी पर शायरी | Mata Rani Par Shayari | दुर्गा पूजा शायरी
******
लाल रंगों से सजा माँ का दरबार हैं,
इसे देखकर हर्षित सारा संसार हैं.
******
इस नवरात्रि
माँ दुर्गा आपके घर आये,
ढेर सारी खुशियाँ लाये
आपका जीवन निहाल हो जाए,
हमारी तरफ से नवरात्र की ढेरसारी शुभकामनाएं.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
******
माँ की भक्ति में
शान्ति का सुरूर मिलता हैं,
जो माँ के दरबार आता है
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
Subh Navratri
******
माता रानी भक्ति शायरी | Mata Rnai Bhakti Shayari
******
जो सच्चे हृदय से
“जय माता दी” बोल दिया,
माँ दुर्गा ने उसके लिए
खुशियों का खजाना खोल दिया.
शुभ नवरात्री
******
माँ की भक्ति से मिलती हैं शक्ति,
शक्ति से ही जीवन की नैया पार होती हैं.
प्रेम से बोलों जय माता दी.
navratri shayari in hindi 2 line
******
माँ तेरे ही सन्तान तो है हम,
फिर क्यों है सबको इतना गम.
******
माता रानी शायरी हिंदी | Mata Rani Shayari Hindi
******
आज मेरे मन में बड़ा हर्ष हैं,
आज नवरात्रि का पर्व हैं.
******
माँ के दरबार में
जब मैं जा रहा था
तब गरीबों को भीख
मांगते देखकर
मेरे मन में एक प्रश्न आया
क्यों इनको इतना कष्ट सहना पड़ता है,
फिर किसी ने बताया,
सबको अपने कर्मों का फल इसी
दुनिया में भुगतना पड़ता हैं.
माँ के दरबार जो आ जाता हैं
उसे क्षमादान मिल जाता हैं.
नवरात्रि शायरी हिन्दी
Navratri shayari
देवी के कदम आपके घर में आये
आप खुशहाली से नहाए
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ
नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
************
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर
मैं कामना करता हूं कि आपके जीवन का
प्रत्येक दिन नौ देवियों का आशीर्वाद हो
आपको चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
************
चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार
फूलों की खूशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
************
आइए हम सभी देवी-देवताओं को उनके प्यार
और उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दें
इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
************
भक्तो के दुःख दूर भगाये
उनको अपार सुख दे जाती है
मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये
उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये
Navratri wishes in hindi
मां की आराधना का ये पर्व है
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है
बिगड़े काम बनाने का पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
Mata ki shayari
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
बने उस माँ के चरणों की धुल
आओ मिलकर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
************
पिण्डजप्रवरारुद्रा
चण्डकोयास्त्रकैर्युता
प्रसाद तनुते महयं
चंद्रघण्टेति विश्रुता
जय मां चंद्रघण्टा
नवरात्रि की शुभकामनाएं
************
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर
************
मां का पर्व आता है
हज़ारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है
शुभ नवरात्रि 2024
माता रानी शायरी हिंदी नवरात्री की शायरी हिंदी में
****************
लाल रंग से सजा माँ का दरबार
आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार
अपने पावन क़दमों से माँ आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार
************
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई
*************
माता दी स्टेटस हिंदी
जय माता दी स्टेटस इन हिंदी | Jai Mata Di Status in Hindi
******
नवरात्रि में हम माँ की भक्ति के गीत गुनगुनाते हैं,
अपने सारे दुखो को भूलकर असीम आनन्द पाते हैं.
******
माँ के दरबार में गाते हैं,
दुःख के बाद सुख आता हैं
सबको बताते हैं.
जय माता दी
******
जब तक हृदय में “मैं” था
तब तक माँ की भक्ति नजर नही आई,
जब हृदय में “माँ” समाई
मेरी दुनिया में खुशिया ही खुशिया छाई.
******
नवरात्रि शायरी 2024 | Navratri Shayari in Hindi 2024 | नवरात्रि पर शायरी
******
भक्तों पर माँ हमेशा कृपा करती हैं,
उनके सारे दुःख और कष्ट को हरती हैं.
******
जब इंसान का दुनिया से जी भर जाता हैं,
तब उसको माँ का दरबार ही नजर आता हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें