श्री चामुण्डा देवी आरती / Shri Chamunda Devi Aarti

 श्री चामुण्डा देवी आरती / Shri Chamunda Devi Aarti

चामुंडा देवी मंदिर, पालमपुर

श्री चामुण्डा देवी आरती हिंदी बोल –

जय चामुंडा माता मैया जय चामुंडा माता !
सरण आए जो तेरे सब कुछ पा जाता !!
मैया जय चामुंडा माता !!
चाँद मूंद दो राक्षस हुए है बलसाली !
उनको तूने मारा क्रोध दृष्टि डाली !!
मैया जय चामुंडा माता !!
चौसठ योगिनी आकर तांडव नृत्य करे !
बावन भेरो झूमे विपदा आनन हरे !!
मैया जय चामुंडा माता !!
शक्ति धाम कहती पीछे शिव मंडर ! 
ब्रह्मा, विष्णु, नारद , मंत्र जपे अन्दर !!
मैया जय चामुंडा माता !!
सिहराज यहा रहते घंटा दवणी बजे !
निर्मल धारा जल की वेडर नदी साजे !!
मैया जय चामुंडा माता !!
क्रोध रूप मई खप्पर खाली नही रहता !
शांत रूप जो धियावे आनंद भर देता !!
मैया जय चामुंडा माता !!
हनुमत बाला योगी धड़े बलशाली !
कारज पुरद करती दुर्गा महाकालिल !!
मैया जय चामुंडा माता !!
रिद्धि सिद्धि देकर जान के पाप हारे !
 सरणागत जो होता आनंद राज करे !!
मैया जय चामुंडा माता !!
शुभ गुड मंदिर वाली ‘ओम’ किरपा कीजे !
दुख जीवन के संकट आकर हर लीजे !!
मैया जय चामुंडा माता !!

नाम: चामुंडा देवी मंदिर (चामुंडा नंदिकेश्वर धाम)

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

हिमाचल प्रदेश में महत्वपूर्ण 8 देवी दर्शन मंदिर ] [हिमाचल प्रदेश के बारे में कुछ रोचक तथ्य ] [ श्री नैना देवी जी मंदिर के दर्शन की जानकारी और पर्यटन स्थल ] [ हिडिम्बा देवी मंदिर का इतिहास, कहानी और रोचक तथ्य ] [ भाखड़ा नांगल बांध की जानकारी और प्रमुख पर्यटन स्थल ] [ मनाली के वशिष्ठ मंदिर के दर्शन और पर्यटन स्थल की जानकारी ] [भागसूनाग मंदिर मैक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश ] [ काली बाड़ी मंदिर, शिमला ] [नाम: चामुंडा देवी मंदिर (चामुंडा नंदिकेश्वर धाम) ] [ एक प्रसिद्ध मंदिर जो मां चामुंडा (दुर्गा) को समर्पित है ] [ श्रीखंड महादेव, हिमाचल प्रदेश ] [ श्री भीमा काली जी मंदिर ]

टिप्पणियाँ