लम्बलू मंदिर हमीरपुर जिला ( हिमाचल प्रदेश)Lamblu Temple Hamirpur District (Himachal Pradesh)
लम्बलू मंदिर हमीरपुर |
शनि देव मंदिर के लिए प्रसिद्ध गांव सरलीं (लम्बल) हमीरपुर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विभिन्न स्थानों के लोग शनि मंदिर के दर्शन एवं तुला दान के लिए यहाँ आते हैं। सप्ताहांत पर और विशेष रूप से ज्येष्ठ शनिवार को यहाँ पर भारी भीड़ होती है । मंदिर का प्रबंधन हिमाचल प्रदेश हिंदू सार्वजनिक धार्मिक संस्थानों और चैरिटेबल एंडॉमेंट अधिनियम के तहत स्थापित मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
लम्बलू मंदिर हमीरपुर |
हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यहां पर देवी-देवताओं के अनेको मंदिर हैं। ऐसा ही एक मंदिर भगवान शनि देव का है, जो लंबलू हमीरपुर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण स्थानीय लोगों के सहयोग से वर्ष 1996 में हुआ था। अब यह मंदिर हिमाचल सरकार के हाथों में है। हमीरपुर प्रशासन पिछले 4 सालों से इस मंदिर की देखरेख कर रहा है। इस मंदिर के अंदर भगवान शनिदेव की काफी बड़ी मूर्ति विद्यमान है।
लम्बलू मंदिर हमीरपुर |
इसके अलावा हनुमान जी की 88 फुट की मूर्ति जो कि पंचमुखी है और भैरव देव जी की भी 31 फुट की मूर्ति स्थापित की गई है। मंदिर के आसपास काफी मोड़ हैं, यहां पर बसों को मोड़ना बहुत मुश्किल होता था। वर्ष 1994 में हिमाचल परिवहन की एक बस यहां मोड़ से गिर गई थी, जिसमें विद्यार्थी टेस्ट देने हमीरपुर जा रहे थे। ब्रेक फेल होने के कारण बस गिर गई। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला गया, जिसमें 4 की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद किसी को स्वप्न आया कि यहां पर मंदिर बनना चाहिए। स्थानीय लोगों के सहयोग से यहां पर खुदाई के समय एक पिंडी मिली, तभी फैसला लिया गया कि यहां पर शनि देव का मंदिर बनना चाहिए। मंदिर का पांच मंजिला भवन देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। इस मंदिर में हर शनिवार भंडारे का आयोजन किया जाता है। दूर-दूर से लोग आकर यहां पर भंडारे का आयोजन कराते हैं और पहले से ही बुकिंग करवा लेते हैं। भंडारे में प्याज, लहसुन का प्रयोग नहीं किया जाता है। हर साल जून या जुलाई के महीने में जेठे शनिवार को भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें 250 के करीब लोग यहां पर स्पाटू सोलन से आकर भंडारा करवाते हैं। इस मंदिर में लोग तुला दान भी करवाते हैं और नवग्रहों की शांति भी करवाते हैं। यहां पर शनिदेव की काफी मान्यता मानी जाती है और इस धार्मिक स्थल का काफी महत्त्व भी है।
लम्बलू मंदिर हमीरपुर |
जिला हमीरपुर मंदिर ( हिमाचल प्रदेश),District Hamirpur Temple (Himachal Pradesh),
- वैष्णो देवी माता मन्दिर धंगोटा हमीरपुर जिला ( हिमाचल प्रदेश)Vaishno Devi Mata Temple Dhangota Hamirpur District (Himachal Pradesh)
- लम्बलू मंदिर हमीरपुर जिला ( हिमाचल प्रदेश)Lamblu Temple Hamirpur District (Himachal Pradesh)
- मुरली मनोहर मंदिर हमीरपुर जिला ( हिमाचल प्रदेश)Murali Manohar Mandir Hamirpur District (Himachal Pradesh)
- नर्बदेश्वर मंदिर हमीरपुर जिला ( हिमाचल प्रदेश) Narbadeshwar Temple Hamirpur District (Himachal Pradesh)
- गसोता मंदिर हमीरपुर जिला ( हिमाचल प्रदेश) (Gasota Temple Hamirpur District (Himachal Pradesh))
- गसोता महादेव मंदिर हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश ) (Gasota Mahadev Temple Hamirpur (Himachal Pradesh))
- संतोषी माता मंदिर हमीरपुर हिमाचल प्रदेश ( Santoshi Mata Mandir Hamirpur himachal Pradesh )
- अवाह देवी मंदिर (जालपा देवी) हमीरपुर जिला ( हिमाचल प्रदेश) (Avaha Devi Temple (Jalpa Devi) Hamirpur District (Himachal Pradesh))
- महर्षि मार्कंडेय मंदिर, हमीरपुर जिला ( हिमाचल प्रदेश) (Maharishi Markandeya Temple, Hamirpur District (Himachal Pradesh))
- सिद्ध बाबा बालक नाथ गुफा मंदिर (Sidh Baba Balak Nath Cave Temple)
- बाबा बालक नाथ मंदिर हमीरपुर जिला ( हिमाचल प्रदेश) (Templul Baba Balak Nath Districtul Hamirpur (Himachal Pradesh))
- टौणी देवी मंदिर हमीरपुर, ( हिमाचल प्रदेश) (Templul Tauni Devi Hamirpur, (Himachal Pradesh))
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें