प्रश्न 28: हिमालय के उद्भव का युग विभक्त है
(a) इयोसीन
(b) मायोसीन
(c) प्लायोसीन
(d) ये सभी
उत्तर: (d) ये सभी
प्रश्न 29: भौगोलिक रूप से उत्तराखण्ड को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 10
उत्तर: (c) 8
गंगा का मैदानी क्षेत्र
प्रश्न 30: गंगा का मैदानी क्षेत्र निर्मित है
(a) काँप मृदा
(b) बालू
(c) कीचड़
(d) ये सभी
उत्तर: (d) ये सभी
प्रश्न 31: दक्षिण हरिद्वार का अधिकांश हिस्सा किस क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(a) तराई क्षेत्र
(b) गंगा मैदानी क्षेत्र
(c) भाबर क्षेत्र
(d) शिवालिक क्षेत्र
उत्तर: (b) गंगा मैदानी क्षेत्र
प्रश्न 32: गंगा के मैदानी भाग के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में कौन-सी मृदा पाई जाती है?
(a) खादर
(b) बांगर
(c) पीली मृदा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) खादर
प्रश्न 33: गंगा के मैदानी भाग के गैर-बाढ़ वाले क्षेत्रों में कौन-सी मृदा पाई जाती है?
(a) बॉगर
(b) खादर
(c) 'a' और 'b' दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) बॉगर
प्रश्न 34: तराई क्षेत्र एक समानान्तर सँकरी पट्टी के रूप में विस्तृत मैदान है, जो है
(a) समतल
(b) नम
(c) दलदली
(d) ये सभी
उत्तर: (d) ये सभी
प्रश्न 35: तराई क्षेत्र को कहा जाता है
(a) तरीवाला क्षेत्र
(b) मौनाक क्षेत्र
(c) प्रस्तर क्षेत्र
(d) मध्य हिमालय क्षेत्र
उत्तर: (a) तरीवाला क्षेत्र
प्रश्न 36: तराई क्षेत्र की चौड़ाई विस्तृत है
(a) 10-25 किमी
(b) 20-30 किमी
(c) 26-35 किमी
(d) 40-50 किमी
उत्तर: (b) 20-30 किमी
प्रश्न 37: उत्तराखण्ड के किस भाग में पातालतोड़ या स्रोत कुएँ पाए जाते हैं?
(a) भाबर में
(b) तराई में
(c) शिवालिक पहाड़ियों में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) तराई में
प्रश्न 38: उत्तराखण्ड के निम्न कस्बों में से कौन तराई क्षेत्र में स्थित है/हैं?
(a) औरंगाबाद-ज्वालापुर
(b) सितारगंज-बाजपुर
(c) काशीपुर-खटीमा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 39: तराई जिले का गठन कब किया गया था?
(a) 1842 ई.
(b) 1839 ई.
(c) 1892 ई.
(d) 1857 ई.
उत्तर: (a) 1842 ई.
प्रश्न 40: उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में कुमाऊँनी व गढ़वाली लोगों के अतिरिक्त पंजाबी, बंगाली, सिन्धी व हरियाणवी लोग भी बसे हुए हैं?
(a) तराई क्षेत्र में
(b) मैदानी क्षेत्र में
(c) दून क्षेत्र में
(d) भाबर क्षेत्र में
उत्तर: (a) तराई क्षेत्र में
प्रश्न 41: उत्तराखण्ड में भाबर क्षेत्र का विस्तार कहाँ-से-कहाँ तक है?
(a) चम्पावत से देहरादून
(b) नैनीताल से देहरादून
(c) चम्पावत से अल्मोड़ा
(d) रानीखेत से अल्मोड़ा
उत्तर: (a) चम्पावत से देहरादून
प्रश्न 42: भाबर क्षेत्र के उत्तर में स्थित पहाड़ियों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) दूधातोली
(b) शिवालिक
(c) लघु हिमालय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) शिवालिक
प्रश्न 43: तराई क्षेत्र के उत्तर एवं शिवालिक पहाड़ियों के दक्षिण में स्थित भाबर क्षेत्र कितनी चौड़ी पट्टी के रूप में विस्तृत है?
(a) 10 से 12 किमी
(b) 5 से 10 किमी
(c) 12 से 15 किमी
(d) 15 से 25 किमी
उत्तर: (a) 10 से 12 किमी
प्रश्न 44: भाबर क्षेत्र का निर्माण हुआ है
(a) कंकड़-पत्थर
(b) मोटे बालू से
(c) कीचड़ से
(d) विकल्प 'a' और 'b' दोनों
उत्तर: (d) विकल्प 'a' और 'b' दोनों
प्रश्न 45: भाबर क्षेत्र का निर्माण किस युग में हुआ है?
(a) प्लीस्टोसीन युग
(b) मायोसीन
(c) मीसोजोइक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) प्लीस्टोसीन युग
प्रश्न 46: भाबर क्षेत्र कृषि हेतु उपयुक्त नहीं है, जहाँ मुख्यतः पाई जाती हैं
(a) जंगली झाड़ियाँ
(b) प्राकृतिक वनस्पतियाँ
(c) फूलों की घाटियाँ
(d) 'a' और 'b' दोनों
उत्तर: (d) 'a' और 'b' दोनों
प्रश्न 47: शिवालिक पर्वत श्रेणी को ........" के नाम से भी जाना जाता है।
(a) बाह्य हिमालय
(b) मध्य हिमालय
(c) ट्रांस हिमालय
(d) वृहत हिमालय
उत्तर: (a) बाह्य हिमालय
प्रश्न 48: हिमालय का सबसे नवीन भाग है
(a) बाहा हिमालय
(b) मध्य हिमालय
(c) वृहत हिमालय
(d) ट्रांस हिमालय
उत्तर: (a) बाहा हिमालय
प्रश्न 49: बाह्य हिमालय का निर्माणकाल माना जाता है
(a) मायोसीन से निम्न प्लायोसीन तक
(b) इयोसीन से मायोसीन तक
(c) प्लायोसीन से इयोसीन तक
(d) मायोसीन से आर्कियन तक
उत्तर: (a) मायोसीन से निम्न प्लायोसीन तक
प्रश्न 50: शिवालिक पर्वत श्रेणी की औसत चौड़ाई कितनी है?
(a) 5-10 किमी
(b) 10 से 20 किमी
(c) 15-20 किमी
(d) 20 से 30 किमी
उत्तर: (b) 10 से 20 किमी
प्रश्न 51: शिवालिक श्रेणी उत्तराखण्ड के कितने जिलों तक विस्तृत है?
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 9
उत्तर: (c) 7
प्रश्न 52: शिवालिक क्षेत्र की जलवायु है
(a) शुष्क एवं आर्द्र
(b) शीत एवं नम
(c) गर्म एवं आर्द्र
(d) गर्म एवं नम
उत्तर: (c) गर्म एवं आर्द्र
प्रश्न 53: 'एवॉट माउण्ट' किस जिले में स्थित है?
(a) बागेश्वर
(b) उत्तरकाशी
(c) चम्पावत
(d) नैनीताल
उत्तर: (c) चम्पावत
प्रश्न 54: शिवालिक व मध्य हिमालय के बीच पाई जाने वाली क्षैतिज व चौरस घाटी के क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता है?
(a) दून क्षेत्र
(b) मध्य हिमालय क्षेत्र
(c) वृहत हिमालय क्षेत्र
(d) ट्रांस हिमालय क्षेत्र
उत्तर: (a) दून क्षेत्र
प्रश्न 55: शिवालिक क्षेत्र में सामान्यतः वार्षिक वर्षा होती
(a) 100 से 200 सेमी
(b) 200 से 250 सेमी
(c) 180 से 120 सेमी
(d) 250 से 280 सेमी
उत्तर: (b) 200 से 250 सेमी
प्रश्न 56: निम्न में से किस श्रेणी की नवीनता के कारण इसमें जीवाश्म मिलते हैं?
(a) बाहा हिमालय
(b) मध्य हिमालय
(c) वृहत हिमालय
(d) ट्रांस हिमालय
उत्तर: (a) बाहा हिमालय
प्रश्न 57: उत्तराखण्ड में किस हिमालयी क्षेत्र में वर्षा काल में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(a) उच्च हिमालय
(b) बाह्य हिमालय
(c) आन्तरिक हिमालय
(d) तीनों में बराबर
उत्तर: (b) बाह्य हिमालय
प्रश्न 58: उत्तराखण्ड में 'दून' कहा जाता है
(a) नदी घाटियों को
(b) संरचनात्मक घाटियों को
(c) अल्पाइन घास के मैदान को
(d) सँकरी घाटियों को
उत्तर: (b) संरचनात्मक घाटियों को
प्रश्न 59: उत्तराखण्ड में 'कौसानी' क्षेत्र किस नाम से प्रसिद्ध है?
(a) हिमालय का स्विट्ज़रलैंड
(b) हिमालय का वैनिस
(c) हिमालय की रानी
(d) हिमालय का मक्का
उत्तर: (a) हिमालय का स्विट्ज़रलैंड
प्रश्न 60: उत्तराखण्ड का 'सोनप्रयाग' किस जिले में स्थित है?
(a) चमोली
(b) पौड़ी
(c) उत्तरकाशी
(d) अल्मोड़ा
उत्तर: (a) चमोली
प्रश्न 61: उत्तराखण्ड का सबसे प्रसिद्ध दून निम्न में से कौन है?
(a) कोठरी
(b) चोखम
(c) पतली
(d) देहरा
उत्तर: (d) देहरा
प्रश्न 62: 'दून घाटी' को जाना जाता है
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) ऋषिकेश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) देहरादून
प्रश्न 63: लघु हिमालय किसके मध्य में स्थित है?
(a) ट्रांस व महान् हिमालय के
(b) शिवालिक व महाहिमालय के
(c) ट्रांस व शिवालिक हिमालय के
(d) शिवालिक व बाह्य हिमालय के
उत्तर: (b) शिवालिक व महाहिमालय के
प्रश्न 64: उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी मुख्य सीमान्त भ्रंश और मुख्य मध्यवर्ती भ्रंश के बीच स्थित है?
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) लघु हिमालय
(c) महान् हिमालय
(d) टेथिज हिमालय
उत्तर: (b) लघु हिमालय
प्रश्न 65: उत्तराखण्ड का कौन-सा स्थान 'पहाड़ों की रानी' के नाम से जाना जाता है?
(a) मसूरी
(b) नैनीताल
(c) अल्मोड़ा
(d) उत्तरकाशी
उत्तर: (a) मसूरी
प्रश्न 66: मसूरी पहाड़ी स्थित है
(a) बाह्य हिमालय में
(b) मध्य हिमालय श्रेणी में
(c) बृहत हिमालय श्रेणी में
(d) ट्रांस हिमालय श्रेणी में
उत्तर: (b) मध्य हिमालय श्रेणी में
प्रश्न 67: उत्तराखण्ड का पामीर किसे कहा जाता है?
(a) दून घाटी
(b) दूधातोली श्रेणी
(c) लाल टिब्बा श्रेणी
(d) मसूरी श्रेणी
उत्तर: (b) दूधातोली श्रेणी
प्रश्न 68: किस क्षेत्र का पर्यावरणीय महत्त्व 5 नदियों के उद्गम औषधीय वनस्पति तथा वन्य जीवों के कारण है?
(a) दूधातोली
(b) नागटिब्बा
(c) गैरसैंण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) दूधातोली
प्रश्न 69: वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली की याद में किस तारीख को दूधातोली में मेला लगता है?
(a) 12 जून
(b) 15 जून
(c) 20 जून
(d) 22 जून
उत्तर: (a) 12 जून
प्रश्न 70: किस प्रधानमन्त्री से वीरचन्द्र सिंह ने गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की माँग की थी?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (b) जवाहर लाल नेहरू
प्रश्न 71: शिवालिक श्रेणी में स्थित डोलोमाइट चट्टानों से चूना देहरादून के किन क्षेत्रों से प्राप्त किया जाता है?
(a) मंदारसू
(b) बाड़कोट
(c) 'a' और 'b' दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) 'a' और 'b' दोनों
प्रश्न 72: लघु हिमालय क्षेत्र की ऊँचाई है
(a) 1200 मी-4200 मी
(b) 4200 मी-5500 मी
(c) 1200 मी-4500 मी
(d) 600 मी-1200 मी
उत्तर: (c) 1200 मी-4500 मी
प्रश्न 73: उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र का निर्माण वलित एवं कायान्तरित चट्टानों से हुआ है?
(a) लघु या मध्य हिमालयी क्षेत्र
(b) दून क्षेत्र
(c) शिवालिक क्षेत्र
(d) भाबर क्षेत्र
उत्तर: (a) लघु या मध्य हिमालयी क्षेत्र
प्रश्न 74: उत्तराखण्ड के लघु हिमालय क्षेत्र से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?
(a) एस्वस्टस
(b) संगमरमर
(c) लौह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) एस्वस्टस
प्रश्न 75: निम्नलिखित में से किसे 'पशुचारकों का स्वर्ग' कहा जाता है?
(a) वुण्याल
(b) पयार
(c) 'a' और 'b' दोनों
(d) प्लाया
उत्तर: (c) 'a' और 'b' दोनों
प्रश्न 76: उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में शीतोष्ण कटिबन्धीय सदाबहार कोणधारी वन पाए जाते हैं?
(a) लघु या मध्य हिमालयी क्षेत्र
(b) शिवालिक क्षेत्र
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) बृहत हिमालयी क्षेत्र
उत्तर: (a) लघु या मध्य हिमालयी क्षेत्र
प्रश्न 94: उत्तराखण्ड में ट्रांस हिमालयी क्षेत्र की पर्वत श्रेणियों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) हिमाद्री श्रेणी
(c) जास्कर श्रेणी
(d) श्योक श्रेणी
उत्तर: (c) जास्कर श्रेणी
प्रश्न 95: उत्तराखण्ड में जास्कर श्रेणी में अवस्थित प्रमुख दर्रे हैं
(a) माना दर्रा
(b) नीति दर्रा
(c) शलशल दर्रा
(d) ये सभी
उत्तर: (d) ये सभी
प्रश्न 96: उत्तराखण्ड की निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे उँची हिमाच्छादित पर्वत चोटी है?
(a) बद्रीनाथ
(b) कामेट
(c) केदारनाथ
(d) नन्दा देवी
उत्तर: (d) नन्दा देवी
प्रश्न 97: नर-नारायण पर्वतों के मध्य स्थित है
(a) फूलों की घाटी
(b) जोशीमठ
(c) तपोवन
(d) बद्रीनाथ
उत्तर: (d) बद्रीनाथ
प्रश्न 98: उत्तराखण्ड में निम्नलिखित पर्वत शिखरों में से कौन-सा/से स्थित है/हैं?
(a) दूनागिरी
(b) कामेट
(c) बन्दरपूँछ
(d) ये सभी
उत्तर: (d) ये सभी
प्रश्न 99: पंयाचूली शिखर की समुद्रतल से ऊँचाई कितनी है?
(a) 6,806 मी
(b) 7,120 मी
(c) 6,904 मी
(d) 7,456 मी
उत्तर: (c) 6,904 मी
प्रश्न 100: उत्तराखण्ड का निम्न में से कौन-सा नगर पर्वत श्रेणी पर स्थित नहीं है?
(a) रानीखेत
(b) जोशीमठ
(c) गोपेश्वर
(d) ऋषिकेश
उत्तर: (d) ऋषिकेश
प्रश्न 101: निम्न में से कौन-सा पर्वत शिखर उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है?
(a) कामेट
(b) बन्दरपूछ
(c) भागीरथी
(d) नंगा पर्वत
उत्तर: (d) नंगा पर्वत
प्रश्न 102: उत्तराखण्ड में किंगरी-बिंगरी, नीति, शैल-शाल व धर्मा क्या है?
(a) पर्वत
(b) झील
(c) दर्रा
(d) नदियाँ
उत्तर: (c) दर्रा
प्रश्न 103: नीति दर्रा स्थित है
(a) चमोली-तिब्बत
(b) हल्द्वानी-तिब्बत
(c) उत्तरकाशी-तिब्बत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (a) चमोली-तिब्बत
प्रश्न 104: निम्न में किस दर्रे के पास से मानसरोवर धमार्थी गुजरते हैं?
(a) मुलिंग ला
(b) लिपुलेख पास
(c) नीति पास
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) लिपुलेख पास
प्रश्न 105: 'लिपुलेख' दर्रा स्थित है
(a) उत्तरकाशी जिले में
(b) चमोली जिले में
(c) पिथौरागढ़ जिले में
(d) बागेश्वर जिले में
उत्तर: (c) पिथौरागढ़ जिले में
प्रश्न 106: ट्रेल पास कहाँ स्थित है?
(a) चमोली
(b) बागेश्वर-पिथौरागढ़
(c) उत्तरकाशी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (b) बागेश्वर-पिथौरागढ़
प्रश्न 107: थांगला दर्रा किस जनपद में स्थित है?
(a) चमोली
(b) पिथौरागढ़
(c) उत्तरकाशी
(d) अल्मोड़ा
उत्तर: (c) उत्तरकाशी
प्रश्न 108: 'माना' दर्रा स्थित है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) उत्तराखण्ड में
(c) कश्मीर में
(d) हिमाचल प्रदेश में
उत्तर: (b) उत्तराखण्ड में
प्रश्न 109: उत्तराखण्ड का हिमालयी राज्यों के क्रम में कौन-सा स्थान है?
(a) 7वाँ
(b) 9वाँ
(c) 10वाँ
(d) 11वाँ
उत्तर: (d) 11वाँ
प्रश्न 110: चमोली जनपद का कौन-सा दर्रा चीन को जोड़ता है?
(a) मुलिंग बालचा
(b) ट्रेल
(c) माणा
(d) लिपुलेख
उत्तर: (c) माणा
प्रश्न 111: दारमा एवं व्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा है
(a) सिनला
(b) ऊँटा
(c) ज्यातिया
(d) मोति
उत्तर: (a) सिनला
प्रश्न 112: उत्तरकाशी को हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाला पर्वतीय दर्रा है
(a) थामला
(b) श्रृंगकण्ड
(c) लिपुलेख
(d) रामल
उत्तर: (b) श्रृंगकण्ड
प्रश्न 113: गड़तांगली दर्रा स्थित है?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) पिथौरागढ़
(d) टिहरी
उत्तर: (b) उत्तरकाशी
प्रश्न 114: कालिन्दीखाल दर्रा स्थित है
(a) चमोली
(b) जोशीमठ
(c) देहरादून
(d) पिथौरागढ़
उत्तर: (a) चमोली
प्रश्न 115: निम्नांकित में से कौन एक गिरिद्वार (दर्रा) उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है?
(a) लिपुलेख दर्रा
(b) माणा दर्रा
(c) सिन-ला-दर्रा
(d) डिन्सा दर्रा
उत्तर: (d) डिन्सा दर्रा
प्रश्न 116: उत्तराखण्ड के किस जिले के दरों से तिब्बत-नेपाल के बीच व्यापार होता है?
(a) उत्तरकाशी
(b) पिथौरागढ़
(c) जोशीमठ
(d) लैन्सडाउन
उत्तर: (b) पिथौरागढ़
उत्तराखंड के सभी जिलों की जानकारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें