दुर्गा अष्टमी विशेज इन हिंदी (Durga Ashtami Wishes in Hindi)

1)Google News यहाँ क्लिक करें 2) Join Update WathsApp चैनल से जुड़े

दुर्गा अष्टमी विशेज इन हिंदी (Durga Ashtami Wishes in Hindi)

दुर्गा अष्टमी का पर्व देवी दुर्गा के प्रति भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। इस खास मौके पर एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजने का सिलसिला पहले दिन से ही शुरू हो जाता है। आइए, कुछ विशेष बधाई संदेश साझा करते हैं जो इस दिन को और भी खास बना देंगे:

durga ashtami puja wishes

  1. सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
    शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
    दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं!

  2. मां के कदम आपके घर में आएं
    आप खुशी से नहाएं
    परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
    चैत्र नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं!

  3. नव दीप जले
    नव फूल खिले
    रोज मां का आशीर्वाद मिले
    इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
    जो आपका दिल चाहें!
    दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

  4. चांद की चांदनी
    बसंत की बहार
    फूलों की खुशबू
    अपनों का प्यार
    मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार!

दुर्गा अष्टमी कोट्स इन हिंदी (Durga Ashtami Quotes in Hindi)

durga ashtmi puja wishes and quotes
  1. लक्ष्मी का हाथ हो
    सरस्वती का साथ हो
    गणेश का निवास हो
    और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
    आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
    जय माता दी! हैप्पी दुर्गा अष्टमी!

  2. मैया बुलाले नवराते में
    नाचेंगे हम सब जगराते में,
    मां की सूरत बस गई आंखों में
    नाचेंगे हम सब जगराते में
    Happy Durga Ashtami 2024!

  3. कुमकुम भरे कदमों से आए
    मां दुर्गा आपके द्वार
    सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
    Happy Durga Ashtami 2024!

  4. हर युग में ज्ञानी और मुनि देते हैं सबको यह उपदेश
    जो भी मां दुर्गा का मनन करे, कटे उसके सारे कलेश
    मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके ऊपर सदा बना रहे!
    चैत्र दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

  5. जी लो जी भर के, मां तुम्हारे साथ है
    किसी से क्या घबराना जब सर पर दुर्गा का हाथ है
    हैप्पी दुर्गा पूजा!

  6. पहले मां की पूजा, सब कुछ उसके बाद,
    आपके साथ सदा बना रहे मां का आशीर्वाद
    दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

  7. श्वेत वस्त्र धारण करने वाली,
    बैल पर सवार, चार भुजा वाली,
    त्रिशूल धारण करने वाली,
    मां महागौरी आपके परिवार
    और संतान की सुरक्षा करें!
    दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

  8. सारा जहां है जिसकी शरण में
    नमन है उस मां के चरण में,
    हम हैं उस मां के चरणों की धूल
    आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
    आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

  9. जगत पालनहार है मां
    मुक्ति का धाम है मां,
    हमारी भक्ति का आधार है मां
    सबकी रक्षा की अवतार है मां,
    दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

  10. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
    कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
    करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
    कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
    Happy Durga Ashtami 2024!

  11. लक्ष्मी का हाथ हो
    सरस्वती का साथ हो,
    गणेश का निवास हो
    और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
    आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
    दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

navratri shayari to share with family

लाल रंग से सजा मां का दरबार,
आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,
अपने पावन दमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्योहार।
Happy navratri 2024

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
नवरात्रि की शुभकामनाएं

Navratri special shayari in hindi
देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
हैप्पी नवरात्रि 2024
happy shardiya navratri 2024 in hindi
मां दुर्गा आई आपके द्वार
करके 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार

समापन

आपको दुर्गा अष्टमी की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! इस दिन मां दुर्गा आपके जीवन में खुशियों का संचार करें और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें। जय माता दी!

यह भी पढ़े

टिप्पणियाँ